गेहूँ के बीज का नमूना अमानक पाए जाने पर लायसेंस निलंबित
गेहूँ के बीज का नमूना अमानक पाए जाने पर लायसेंस निलंबित
ग्वालियर। मैसर्स एमएलडी सीड प्रोड्यूसर कंपनी आंतरी से लिया गया गेहूं बीज किस्म GW322 नमूना कोड B-8 लॉट नम्बर अप्रै-19-12-15859 का नमूना बीज परीक्षण प्रयोगशाला में विश्लेषण के दौरान अमानक पाए जाने पर उक्त फर्म का लायसेंस अनुज्ञापन अधिकारी बीज ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक एवं अनुज्ञापन अधिकारी (बीज) डॉ. आनंद कुमार बड़ोनिया ने बीज नियंत्रण आदेश 1983 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बीज निरीक्षक भितरवार द्वारा लिया गया नमूना प्रयोगशाला में विश्लेषण के दौरान गेहूँ बीज किस्म GW322 अमानक पाए जाने पर मैसर्स एमएलडी सीड प्रोड्यूसर कंपनी आंतरी जिला ग्वालियर को जारी लायसेंस जिसकी वैधता 4 अक्टूबर 2024 है, को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें