होली सहित आने वाले सभी त्यौहारों को शांति सद्भाव और उत्साह से मनाये

 

















होली सहित आने वाले सभी त्यौहारों को शांति सद्भाव और उत्साह से मनाये
शांति समिति की बैठक में नागरिकों से अपील, इस बार ड्राई होली खेलें



 




 

 

 


   



" alt="" aria-hidden="true" />

    होली सहित आने वाले सभी त्यौहारों के मद्देनजर आज शुक्रवार को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई इस बैठक में समिति के सदस्यों ने शहर और जिले के नागरिकों से शांति सद्भाव और उत्साह के साथ इन त्यौहारों को मनाने की अपील की है।    
     कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में कहा कि इस बार ड्राई होली खेलें। क्योंकि कोरोना वायरस तेज गति से अन्य 4 देशों में फैल गया है, इसकी सावधानी बरतने के लिये शान्ति समिति के सदस्य बिना रंग, गुलाल एवं पानी के बिना ड्राई होली खेलें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस गले मिलने से, हाथ मिलाने से या किसी के छींकने से वायरस तेज गति से फैलता है। इसलिये इस बार ड्राई होली खेंले। उन्होंने समिति के सदस्यों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संबंध में अगर कोई मरीज संदिग्ध मिलता है तो इसके नोडल डॉ. राघवेन्द्र यादव है। इनका मोबाइल नम्बर 6232545352 या डॉ. अल्पना के मोबाइल नम्बर 9424664600 या 8318952181 पर तुरंत सूचित करें।  
     कलेक्टर ने बैठक में शांति समिति के सदस्यों के सुझाव के मुताबिक बिजली, पानी, साफ-सफाई के समुचित इंतजाम करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने शहर और जिले के नागरिकों से सभी त्यौहारों को पूरे रीति-रिवाज और परंपरागत उत्साह से मनाने का आग्रह करते हुए कहा कि ये त्यौहार आपसी सद्भाव और भाईचारे की मिशाल बनें इसके मिल-जुलकर प्रयास करने होंगे।
     कलेक्टर ने बैठक में होली के दौरान हानिकारक रंगों का इस्तेमाल न करने और पर्यावरण की दृष्टि से होलिका दहन में कंडे का और गोबर से बने ब्रिकेट (गौ-काष्ठ) का इस्तेमाल कर भी अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया जा सकता है।
     बैठक में सीएसपी श्री सुधीर कुशवाह ने कहा कि होली, शब-ए-बारात, गुड़ी पड़वा, चौती चाँद, रामनवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, अम्बेड़कर जयंती, वैशाखी एवं परशुराम जयंती के दौरान अमन और शांति बनाये रखने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।  उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों के इस्तेमाल और डीजे पर लगे प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन कराया जायेगा।  यदि डीजे बजते पाये गये तो उन्हें जप्त कर लिया जायेगा और संबंधितों पर कठोर कार्यवाही भी की जायेगी।  
     बैठक में शाति समिति के सभी सदस्यों ने त्यौहारों के दौरान बिजली, पानी, साफ-सफाई को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिये। होली के दौरान शराब के अवैध क्रय-विक्रय पर सख्ती से लगाम लगाने और शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई। सदस्यों ने धुरेड़ी के दिन पानी की अतिरिक्त आपूर्ति करने का सुझाव भी दिया।






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण