के डॉक्टरों ने बचाई नवजात की जान


 


 


सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बचाई नवजात की जान 


ग्वालियर। सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल ग्वालियर के डॉक्टर्स द्वारा 900 ग्राम के प्रीमेच्योर बच्चे को एनआईसीयू में भर्ती कर नवजात की जान बचाई गई। 
 सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल ग्वालियर के अधीक्षक डॉ. गिरिजा शंकर गुप्ता ने बताया कि दीपा पत्नी राहुल ने 5 जनवरी 2020 को कमलाराजा अस्पताल ग्वालियर में एक प्रीमेच्योर बच्चे को जन्म दिया था। समय से पहले जन्मा बच्चा बहुत कमजोर एवं उसकी हालत गंभीर थी। उसका वजन मात्र 900 ग्राम था और बच्चे के कई अंग पूरी तरह विकसित नहीं हुए थे। जन्म के तत्काल बाद उसे भर्ती कराया गया। उक्त नवजात को 60 दिन भर्ती रहने के बाद एनआईसीयू में चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ की सतत देखरेख के बाद 4 मार्च 2020 को दूध पीते हुए बच्चे को डिस्चार्ज कर उसके माता-पिता को सौंप दिया। डिस्चार्ज के समय बच्चे का वजन लगभग 1450 ग्राम था। बच्चे की देखरेख सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. विजय गुप्ता (डीएम नियोनेटोलॉजी), पीडियाट्रिक विभाग के अध्यक्ष डॉ. अजय गौड़ एवं समस्त टीम द्वारा विशेष ध्यान दिया गया। 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण