नगर  निगम द्वारा निर्मित तीन सुलभ कॉम्पलेक्सों का विधायक ने किया लोकार्पण क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता – श्री गोयल

नगर  निगम द्वारा निर्मित तीन सुलभ कॉम्पलेक्सों का विधायक ने किया लोकार्पण क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता – श्री गोयल


 


 


 


ग्वालियर। आज 16 ग्वालियर विधानसभा के अंतर्गत बस स्टेण्ड डी.बी. मॉल के पास, महाराजा कॉम्पलेक्स तथा दीनदयाल नगर क्षेत्र में नगर निगम द्वारा 51 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित सुलभ काम्पलेक्सों का लोकार्पण विधायक मुन्नालाल गोयल द्वारा किया गया । विधायक गोयल के वहां पहुंचने पर क्षेत्रीय जनता द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया । 
इस अवसर पर क्षेत्र के नागरिकों को सम्बोधित करते हुए श्री गोयल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में दुकानदारों तथा आमजन की सहूलियत को देखते हुए इन तीनों क्षेत्रों में सुलभ कॉम्पलेक्स की आवष्यकता महसूस की जा रही थी। इन तीनों सुलभ काम्पलेक्सों के प्रारंभ हो जाने के बाद क्षेत्र की जनता को इससे राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की प्रगति एवं विकास का सिलसिला लगातार इसी प्रकार जारी रहेगा । क्षेत्र की जन अपेक्षाओं को पूरा कर सर्वांगीण विकास करना मेरा लक्ष्य है । इसमें आपका प्यार और सद्भाव मुझे लगातार मिलता रहेगा क्यों कि यही मेरी पूंजी है ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण