संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अश्विन ने बताया टी-20 क्रिकेट में इस बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करने से लगता है डर

चित्र
कोरोना वायरस की वजह से विश्व क्रिकेट थम सा गया है. वर्तमान में क्रिकेट से जुड़ी कोई सीरीज नहीं हो रही है. इनदिनों भारत में लॉकडाउन भी चल रहा है. दरअसल, कोरोना से जंग जीतने के लिए प्रधानमंत्री ने 3 मई तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की हुई है. सभी क्रिकेटर्स इनदिनों अपने परिवार के साथ घर पर बंद है. कई क्रिकेटर्स इनदिनों सोशल मीडिया पर अपना ज्यादा समय दे रहे हैं. अश्विन ने माना धोनी को टी-20 में गेंदबाजी करना मुश्किल भारतीय टीम के ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस बात को माना है कि टी-20 क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है. बता दें, कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में अब तक 190 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 42.40 की बेहतरीन औसत के साथ 4432 रन बनाए हुए हैं. आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 137.85 का है. साथ ही उन्होंने 23 अर्धशतक इस लीग में लगाए हुए हैं. वह कई शानदार रिकॉर्ड आईपीएल में अब तक बना चुके हैं. ये शब्द कहें रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम के ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने एक इन्स्टाग्राम लाइव के दौरान कहा,  'टी 20 में सबसे अच्छा बल्लेबाज, मैं हमेशा एमएस...

फिर सामने आई चीन की चालबाजी, अब कर रहा है ऐसा काम

चित्र
कोरोना वायरस फैलाने को लेकर पूरे विश्व में तोहमत झेल रहे चीन की चालबाजी कम नहीं हो रही है। कोरोना के बाद चीन द्वारा मृत सुअरों के जरिए बीमारी फैलाने का मामला सामने आया है। असम में अब तक हजारों सुअरों की मौत हो चुकी है। असम के पशुपालन मंत्री अतुल बोरा का कहना है कि सुअरों में यह रहस्यमय बीमारी चीन से आई है। इससे अब तक 2500 से ज्यादा सुअरों की मौत हो चुकी है। पशुपालन मंत्री बोरा के मुताबिक चीन और तिब्बत में अनेक शूकर बीमार हुए थे, इन्हें ब्रह्मपुत्र नदी में बहा दिया गया। इसके चलते पहले अरुणाचल प्रदेश और बाद में असम के जोनाई में सूअर बीमार होने लगे। अरुणाचल प्रदेश में सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू होने के सबूत मिले हैं। बोरा ने कहा कि हमारे पशु डाक्टरों का कहना है कि चीन से यह वायरस आया है। इस बीच प्रभावित हुए सुअरों के नमूने जांच के लिए भोपाल की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्यूरिटी एनिमल डिजीजेज में भेजे गए हैं। वहां से रिपोर्ट आनी बाकी है। कहा जा रहा है कि राज्य के जंगली शूकर इस बीमारी की चपेट में आ गए तो स्थिति भयावह होगी। पशु डाक्टरों का कहना है कि क्लासिकल स्वाइन बुखार की इंजेक्शन दे...

अमेरिका का ऐलान! चीन को छोड़कर भारत चली जाएं कंपनियां

चित्र
भारत अब जल्द ही 5 ट्रिल्यन डॉलर इकॉनमी वाला देश बनने वाला है। कोरोना महामारी के बीच इस बात की चर्चा जोरों पर है कि अमेरिका की तमाम कंपनियां अब चीन के विकल्प की तलाश कर रही हैं और उनकी नजर भारत पर है। खुद प्रधानमंत्री मोदी राज्यों से कह चुके हैं कि कोरोना महामारी से निपटने के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटिजी पर काम करते रहें। अगर कोई कंपनी भारत में निवेश करना चाहती है तो इस मौके को किसी भी कीमत पर गंवाना नहीं है।  दरअसल पिछले सप्ताह अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट्स के सीनियर अधिकारियों और भारत में काम कर रही अमेरिकन कंपनियों के प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई थी।बैठक का आयोजन अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स इन इंडिया की तरफ से किया गया था। इस बैठक में भारत को निवेश के लिए नए विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। यूएस गवर्नमेंट डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट्स की तरफ से भी इसका समर्थन किया गया है।  यूएस डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट्स में साउथ एशिया के असिस्टेंट सेक्रेटरी ऑफ स्टेट थॉमस वाजदा ने इस बैठक में कहा कि जो इंडस्ट्रियल ऐक्टिविटी अभी चीन में हो रही है बहुत जल्द वह भारत में होने वाली है। अमेरिकी कंपनियों के...

आने-जाने के लिए E-Pass में बदलाव, ये है नयी गाइडलाइन

चित्र
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और प्रदेश से बाहर फंसे लोगों के आने-जाने के लिए ई-पास (E-Pass) की व्यवस्था में कुछ बदलाव किया गया है. देश के अन्य हॉटस्पॉट (Hot Spot) जिलों से प्रदेश में आने के लिए फिलहाल ई-पास जारी नहीं किया जाएगा.अगर अपनी गाड़ी है तभी प्रदेश के बाहर जाने के लिए ई-पास की अनुमति दी जाएगी वो भी सिर्फ किसी की मौत या हेल्थ इमरजेंसी होने पर. अपर मुख्य सचिव ने बुधवार को सभी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं. ये है नयी व्यवस्था   सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि कोई भी व्यक्ति जो प्रदेश में आना चाहता है या यहां से बाहर जाना चाहता है तो उसके पास या तो खुद की गाड़ी होनी चाहिए तभी ई-पास जारी किया जाएगा.ऐसे अभिभावक जिनके बच्चे दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए हैं उन्हें बच्चों को लेने जाने और लौटने के लिए एक ही पास जारी किया जाएगा. आने और जाने के लिए अलग से पास बनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एक से दूसरे जिलों में काम से आने-जाने वाले मजदूरों और ठेकेदारों को उनके आवेदन के आधार पर पास जारी किया जाएगा. भोपाल, इंदौर, उज्जैन में प्रतिबंध  इंदौर, भोपाल...

मच्छरों के आतंक से बचना है तो घर में लगाए ये पांच पौधे, भटकेगी भी नहीं बीमारी

चित्र
तुलसी का पौधा   तुलसी के पौधे का हिंदू धर्म में भी उल्लेख है और इसकी पूजा भी की जाती है। तुलसी का पौधा लगाने से वातावरण शुद्ध होता है। आप घर के दरवाजे या खिड़की के पास तुलसी का पौधा रख सकते हैं। तुलसी की महक से मच्छर दूर रहते हैं। लेमन बाम का पौधा   लेमन बाम का पौधा भी मच्छर को दूर भगाने में मदद करता है। लेमन बाम का पौधा लोग अक्सर घर की सजावट के लिए लगाते हैं। लेमन बाम के फूलों की गंध बहुत तेज होती है, जिसकी वजह से मच्छर दूर भागते हैं. इस पौधे को लगाते वक्त ध्यान रहे कि इसे धूप में न रखें. गेंदा का पौधा   गेंदे का पौधा भी मच्छर को घर से दूर रखने में सहायक होता है। यहां तक कि एक रिपोर्ट में भी कहा गया है कि मच्छरों को गेंदे के फूल और पत्तों की खूशबू बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है। घर में गेंदे का पौधा लगाने से एक भी मच्छर दिखाई नहीं देगा। एग्रेटम प्लांट  एग्रेटम प्लांट लगाने से आपके घर में मच्छर भटक भी नहीं सकते हैं। दरअसल, एग्रेटम प्लांट से कौमारिन नामक एक स्मेल निकलती है और इसकी स्मेल इतनी भयंकर होती है कि मच्छर इससे दूर भागते हैं। कौमारिन का इस्तेमाल कमर्शियल मॉस्किट...

सब्जी-राशन लेने गया बेटा ले आया दुल्हनिया

चित्र
गाजियाबाद में लॉकडाउन के दौरान बेटा सब्जी और राशन लेने के लिए निकला था. लेकिन जब वापस लौटा तो दुल्हनिया लेकर आया और मां के होश उड़ गए. दरअसल यह बेटा अपनी गर्लफ्रेंड को पत्नी बनाकर ले आया था. मां ने घर में घुसने से मना कर दिया. बस फिर क्या था. मामला थाने पहुंच गया. दुल्हन के लिबास में लड़की और उसके साथ लड़का दोनों थाने में मौजूद थे. वहां पर लड़के की मां भी आई और खुले शब्दों में कह दिया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले बेटे को घर में नहीं घुसने दूंगी. बेटा राशन लेने गया था और लड़की ब्याह कर ले आया. शादी हुई भी है या नहीं, इस बात का भी कोई सबूत नहीं है. जब लड़के से बात की गई तो उसका कहना है कि मंदिर में शादी हुई है. पूरा मामला थाने में पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गया. हालांकि फिलहाल पुलिस ने लड़का-लड़की को समझा दिया है. लड़का अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर किराए के मकान में चला गया है. लड़के की मां ने फिलहाल साफ शब्दों में कह दिया है कि लॉक डाउन खत्म होने से पहले घर आने की जरूरत नहीं है.

उपचुनाव तय करेंगे कांग्रेस की किस्मत, चुनाव की कुछ ऐसी है तैयारी

चित्र
मध्यप्रदेश में अब उपचुनाव शुरू होने वाले है, जिसके लिए शहरी विधानसभा क्षेत्रों में तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस बार ग्वालियर-चंबल अंचल ही तय करेगा कि शिवराज सरकार बनी रहेगी या कमलनाथ सरकार लौटकर आएगी। इसका कारण यह कि उपचुनाव में अंचल की 14 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा और इन 13 विधानसभा क्षेत्रों से चुने विधायकों ने ही एमपी में कांग्रेस सरकार गिरा दी थी। कांग्रेस के लिए दोहरी चुनौती   इस बार कांग्रेस के सामने डबल चुनौती होगी। पहली ये कि इस बार सिंधिया परिवार से लड़ना होगा और दूसरी ये कि बीजेपी को कमजोर करते हुए जातीय समीकरण बैठाने होंगे। जमीनी तौर पर मजबूत होना होगा। तभी उपचुनाव की राह आसान हो सकती है। बीजेपी ने तय किए उम्मीदवार   बीजेपी ने पहले से ही अपने उम्मीदवार तय किए हुए हैं। इसमें वो 13 बागी नेता भी शामिल हैं जो कांग्रेस छोड़ कर आए थे। वहिंम इस बीच जौरो की सीट पर बीजेपी किसे उतारेगी यह अभी तक तय नहीं हो पाया है। संकट ये है कि इस सीट पर विधायक रहे लेट बनवारी लाल शर्मा का सिंधिया की तरफ झुकाव था इसलिए बीजेपी असमंजस में है और इस सीट क...

लॉकडाउन के बावजूद नहीं थमी कृषि की विकास दर, 24 मार्च से किसानों को करीब 18 हजार करोड़ किया गया ट्रांसफर: तोमर

चित्र
कोविड-19 की महामारी के कारण लागू लॉक डाउन के बावजूद कृषि क्षेत्र की विकास दर की रफ्तार थमने नहीं पाई है। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा वर्ष 2019-20 चालू फसल वर्ष मे विकास दर 3.71 रहेगी। हालांकि इसके पहले नीति आयोग ने इस फसल वर्ष के लिए जो आकलन किया था, उसमें कृषि और संबद्ध क्षेत्र की विकास की विकास की दर 3 फीसद आंकी गई थी। मनरेगा के लिए आगामी मई और जून महीने के लिए 20 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी प्रेस वार्ता के दौरान ग्रामीण विकास मंत्रालय के संबंध में पूछे सवाल के जवाब में तोमर ने कहा कि मनरेगा के 12 करोड़ जॉब कार्ड धारक हैं, जिन्हें काम देना भारत सरकार की प्राथमिकता है। मनरेगा के के हितों का ध्यान रखते हुए सरकार ने आगामी मई और जून महीने के लिए 20 हजार करोड़ रूपए की मंजूरी दी है। जबकि बकाया राशि का शत-प्रतिशत भुगतान अप्रैल के पहले सप्ताह में ही कर दिया गया है। एक करोड़ 70 लाख से अधिक मानव दिवस सृजित हो चुके हैं। मनरेगा में निर्धारित 264 कार्यों में से 162 कार्य खेतीबाड़ी से संबंधित हैं जिन पर तकरीबन 66 फीसद राशि खर्च हो चुकी है। PM किसान सम्मान न...

अपने परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं इरफान खान

चित्र
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में शामिल अभिनेता इरफान खान का बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया। इरफान खान को ब्रेन ट्यूमर था और कोलन इंफेक्शन बढ़ने पर उन्हें मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इरफान खान एक ऐसे अभिनेता थे, जिन्होंने अपने हर किरदार से सिनेमाघर में जमकर तालियां बटोरीं। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है और कई बड़े कलाकारों ने ट्वीट कर अपना दुख जाहिर किया है। इरफान खान के परिवार में उनकी पत्नी सुतापा सिकदर और दो बेटे- बाबिल और अयान हैं। आइए जानते हैं कि निधन के बाद अपने परिवार के लिए इरफान खान कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं। 321 करोड़ की संपत्ति के मालिक थे इरफान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरफान खान कुल 321 करोड़ की संपत्ति के मालिक थे। थिएटर की दुनिया से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाले इरफान खान की कमाई का जरिया उनकी फिल्में और विज्ञापन ही थे। एक्टिंग फीस के अलावा इरफान खान अपनी फिल्मों के प्रॉफिट (लाभ) में शेयर भी लेते थे। इरफान खान मुंबई में एक घर के अलावा, जुहू में एक फ्लैट के मालिक थे। सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने वाले बॉलीवुड के अभिने...

टल गया खतरा, पास से गुजर गया क्षुद्रग्रह, बच गई धरती

चित्र
पृथ्वी के ऊपर से एक बहुत बड़ा खतरा टल गया है. पिछले काफी समय से खबर थी 29 अप्रैल का दिन धरती के लिए खतरनाक साबित हो सकता है लेकिन अब आखिरकार वो खतरा चुका है धरती बच गई है. दरअसल नासा के मुताबिक एक क्षुद्रग्रह बहुत तेजी से 29 अप्रैल को धरती के पास से गुजरने वाला था. वैज्ञानिक इस क्षुद्रग्रह को पृथ्वी से दूर रखने की पूरा ताकत झोंक चुके थे. उन्हें डर था कि अगर उल्कापिंड थोड़ा सा भी अपना स्थान परिवर्तित कर लेता है तो पृथ्वी पर तबाही मच सकती है. हालांकि अब ये खतरा टल चुका है. इस क्षुद्रग्रह का पृथ्वी से गुजरने का समय 29 अप्रैल को सुबह 5.30 बजे था यानी अब ये क्षुद्रग्रह धरती के पास से गुजर चुका है धरती के ऊपर मंडरा रहा खतरा भी खत्म हो चुका है. 2013 में भी गुजरा था ऐसा ही क्षुद्रग्रह इससे पहले साल 2013 में भी एक ऐसा ही क्षुद्रग्रह पृथ्वी के पास से गुजरा था.यह क्षुद्रग्रह पृथ्वी के इतने करीब से गुजरा था कि इसे शाम के वक्‍त आसमान में साफ-साफ देखा गया था. इस क्षुद्रग्रह ने अपने गुजरने के बाद आसमान में पीछे धुंए का कई किलोमीटर लंबा बादल छोड़ा था.

दरोगा जी ट्रेंडिंग मे है?

चित्र
आज कोरोना वायरस की चपेट से पूरी दुनिया अस्त व्यस्त है.और इस बीमारी से निपटने मे बहुत से लोगो का अहम योगदान  है इस बीमारी से निपटने मे पुलिस के अलावा डॉक्टर, पत्रकार, सफाई कर्मी आदि शामिल है इन सभी का अहम योगदान है लेकिन दरोगा जी ट्रेंडिंग मे है आप सोच रहे होंगे दरोगा जी ट्रेंडिंग मे कैसे है तो जौरा थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा जी आज कल सोशल मीडिया पर काफ़ी ट्रेंडिंग मे है बहुत से लोग उनके स्वागत की फोटो सोशल मीडिया पर चिपका रहे है और उनके काम की काफ़ी सराहना कर रहे है वैसे तो पूरे भारत मे पुलिस बालो का स्वागत हो रहा है लेकिन जौरा नगर मे कुछ ज्यादा ही स्वागत देखने को मिल रहा है इतनी मालाए तो किसी मंत्री की गाड़ी पर देखने को नहीं मिलती इतनी दरोगा जी की गाड़ी पर देखने को मिल जाती है और इसी स्वागत के चक्कर मे उन्हें फुर्सत नहीं मिल पा रही है इसी लिये दरोगा जी ट्रेंडिंग मे है और दरोगा जी ट्रेंडिंग मे इसलिए भी है क्यों की एक तरफ तो बहुत से लोग उनका स्वागत कर रहे है और दूसरी तरफ बहुत से लोग उनके खिलाफ ज्ञापन भी दे रहे है व्यापारी लोग उनके खिलाफ होकर उन्हें हटाने की मांग कर रहे है और मारपीट गाली...

3 मई के बाद भी इन राज्यों में जारी रहेगा लॉकडाउन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही अहम बात

चित्र
कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग कर रहे हैं ताकि देश में कोरोनावायरस का संक्रमण कम हो सके और भारत कोरोनावायरस मुक्त राष्ट्र बन सके। इस अहम बैठक में देश के तमाम मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया सभी मुख्यमंत्रियों से लगभग 3 घंटे तक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और 3 मई के बाद लोक डाउन हटाने या बढ़ाने पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में लॉकडाउन पर आगे की रणनीति को लेकर चर्चा होनी है। लगभग तीन घंटे तक चली इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य सरकारों के काम की तारीफ करते हुए कहा कि लॉकडाउन के कारण हमें लाभ मिला है इस दौरान पीएम मोदी ने संकेत दिए कि जिन राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या कम है, उन्हें जिलेवार राहत दी जा सकती है वहीं अधिक कोरोना केस वाले राज्यों में लॉकडाउन जारी रहेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दौरान यहां तक बोल दिया कि राज्य अर्थव्यवस्था को लेकर टेंशन न लें, हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी है गौरतलब है कि देश में अभी तक कोरोना वायरस स...

अमेरिका ने इज़राईल को ऐसा आश्वासन दे दिया जिसे सुनकर मुसलमानों का खून खोल उठे

चित्र
अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी के अनुसार अमेरिका ने इस्राएल को अधिकृत पश्चिमी किनारे को निगमीकरण स्वीकार करने का आश्वासन दे दिया है । अमेरिकी विदेश विभाग का कहना है कि अमेरिका पश्चिमी तट क्षेत्रों को इसराइल में मिलाने के समर्थन के लिए तैयार हे.प्रवक्ता अमेरिकी विदेश विभाग ने यह भी कहा कि इसराइल नई सरकार इससे संबंधित फिलीस्तीन से बात करे। विश्व समाचार एजेंसी के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि इजरायल और फिलीस्तीन के बीच निपटान हेतु प्रदान किए गए अपने शांति समझौते पर अमल का संकेत दिया है लेकिन उन्होंने पश्चिमी तट को मिलाने के लिए शांति समझौते के बजाय इजरायल प्रधानमंत्री को प्रस्ताव का पालन करने का भी संकेत दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि इसराइल से अपनी स्वायत्तता और इजरायल नियम लागू पश्चिमी किनारे के क्षेत्रों तक फैल स्वीकार करने के लिए भी तैयार हैं और इस संबंध में वह फिलीस्तीनी नेतृत्व से भी बातचीत करेंगे ताकि मध्य पूर्व के इस महत्वपूर्ण मुद्दे को हल कर लिया जाए। इस से पहले इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार भी सत्ता संभालने के बाद प...

खुद माता कुंती के लिये भीम ने बनाया शिवलिंग, जाने

चित्र
मनुष्य हमेशा से ही रहस्यों को जानने के लिए उत्सुक रहा है। किसी भी रहस्यमयी कहानी या अधूरे निर्माण को देख उत्सुकता कई बार आकर्षण में बदल जाती है। ऐसा ही एक रहस्य है मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से 32 किलोमीटर की दूरी पर बसे रायसेन जिले के भोजपुर में, जहां पर आज भी मौजूद है एक ही रात में तैयार किया गया रहस्यमयी मंदिर। एक पहाड़ी पर बना हुआ यह मंदिर, अधूरे भोजपुर शिव मंदिर और भोजेश्वर मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। इस मंदिर का निर्माण परमार वंश के राजा भोज ने कराया था। इस मंदिर की विशेषता है कि इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग की ऊंचाई 18 फीट है। जो कि देश के सबसे बड़े शिवलिंगों में से एक है। इस शिवलिंग का निर्माण सिर्फ एक ही पत्थर से किया गया है। जिसके कारण यह विश्व का एक मात्र ऐसा शिवलिंग है। इतिहासकार बताते हैं। कि भोजपुर और इस शिव मंदिर का निर्माण परमार वंश के प्रसिद्ध राजा भोज के द्वारा 11 वीं सदी में किया गया था। कांक्रीट के जंगलों को पीछे छोड़ प्रकृति की हरी भरी गोद में, बेतवा नदी के किनारे बना उच्च कोटि की वास्तुकला का यह नमूना राजा भोज के वास्तुविदों के सहयोग से तैयार हुआ था। इस मंदिर की...

चीन ने बोल दी इतनी बड़ी बात, भारत पर ही लगा दिया आरोप जाने

चित्र
कोरोना वायरस के मामले में चीन को दुनियाभर के देशों में आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिका ने तो उस पर कोरोना वायरस को दुनिया में फैलाने का आरोप लगाया है। इन दिनों चीन कोरोना वायरस से लड़ रहे देशों को खराब रैपिड टेस्टिंग किट सप्लाई करने के कारण भी सुर्खियों बना हुआ है। चीन ने विश्व भर के कई देशों को मास्क, पीपीई किट और रैपिड टेस्टिंग किट सप्लाई थी। इन मेडिकल सामनों में देशों को कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ा है। भारत ने भी चीन से जो रैपिड टेस्टिंग किट मंगवाई गई, उसने भी सही परिणाम नहीं दिए हैं। इस कारण तो इस किट के माध्मय से देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच को ही रोक दिया गया है।   इस किट को लेकर आ आ रही शिकायतों के बीच चीन का बड़ा बयान सामने आया है। इसमें चीन ने भारत पर इस मामले में लापरवाही का आरोप लगा दिया है। चीन ने अपने देश के रैपिड एंटीबॉडी परीक्षण किट का उपयोग बंद करने के भारत के निर्णय पर चिंता जताई है। चीन ने कहा कि उनके उत्पाद गुणवत्ता मानकों को पूरा करते हैं। गौरतलब है कि राजस्थान में रैपिड किट के माध्मय से कोरोना संक्रमित लोगों की जांच की गई थी, ले...

PM मोदी ने दिए संकेत,क्या 3 मई के बाद बढ़ेगा लॉकडाउन जाने

चित्र
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण की देश में मौजूदा स्थिति और इस कारण 25 मार्च से लागू देशव्यापी बंद (लॉकडाउन) सहित अन्य विषयों पर सोमवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर चर्चा की। समझा जाता है कि बैठक में देश को लॉकडाउन से चरणबद्ध तरीके से बाहर लाने के उपायों पर भी विचार विमर्श हुआ। इस बीच बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में COVID-19 के हॉटपोस्ट में 3 मई के बाद भी जारी रहने का संकेत दिया है। साथ ही साथ मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने पीएम मोदी से कहा है कि उनके प्रदेश में जो ग्रीन जोन जिले हैं उनमें छूट दी जाए और कोरोना से प्रभावित जिलों में तीन मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रखा जाए।  ANI   ✔ @ANI     At the video conference meeting with the PM and Home Minister, we have mooted to continue with the lockdown post-May 3rd with relaxation on activities in Green Zones affected districts in Meghalaya, tweets Meghalaya CM Conrad Sangma   423 1:23 PM - Apr 27, 2020 T...

मुरैना जिले में 4 हजार 4 सौ 75 किसानो से गेहूं खरीदी

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में गेहूं उपार्जन के लिए बनाए गए 68 केन्द्रों ने आज सुबह तक 04 हजार 04 साै 75 कृषकों के गेंहू की खरीदी की जा चुकी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी 1925 रूपये प्रति क्विंटल की जा रही है। इसके लिये 68 केंद्रो पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें 31 गोदाम स्तरीय खरीदी केंद्र एवं 37 समिति स्तरीय खरीदी केंद्र खरीदी कर रहे है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 19 हजार 6 सौ 97 कृषकों ने कुल पंजीयन कराये थे, जिनमें से अब तक 4 हजार 4 सौ 75 कृषकों द्वारा अपनी गेहूं की फसल बेची जा चुकी है। सभी 68 केंद्रों पर 15 हजार 4 सौ 19 मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है।जिसमें अभी तक 29 करोड़ 68 लाख 16 हजार 993 रूपये का गेहूूं खरीदा जा चुका है, जिसमें 12 हजार 791 मैट्रिक टन गेहूं का परिवहन हो चुका है।

मुरैना मे नहीं मिले नये मरीज, कोरोना से जीती बाजी

मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं, इसी बीच हाल ही में मुरैना से अच्छी खबर सामने आई है। बता दे कि मुरैना ने जीती कोरोना संक्रमण की जंग। मिली जानकारी के अनुसार मुरैना में पिछले आठ दिनों से कोई मरीज नही मिला है, कोरोना संकट में ये बड़ी राहत भरी खबर है। मुरैना में कोरोना से राहत : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में मिले चौदह कोरोना मरीजों के स्वस्थ होकर घर पहुंचने के बाद से पिछले आठ दिनों से कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिलने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार- इसी के चलते ग्रह मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार कलेक्टर प्रियंका दास ने कल से शहर की सभी किराना दुकानों, मेडिकल स्टोर्स और पेट्रोल पंपों को आम जनता के लिए खोल दिया। मुरैना में कनटेनमेंट क्षेत्र को अभी भी कोई राहत नहीं दी गयी है। जिस वार्ड में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उस क्षेत्र में अभी भी किसी के आने-जाने पर पूरी तरह से रोक है। जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस : कोरोना के सभी 14 मरीजों की निगेटिव रिपोर्ट आने बाद गत 19 अप्रैल को उन्हें जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गयी थी। इ...

धरती की ओर बढ़ रहा है एवरेस्ट के साइज का उल्कापिंड, 19 हजार किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से

एक उल्कापिंड धरती की तरफ बढ़ रहा है और इसकी रफ्तार 19 हजार किलोमीटर प्रतिघंटे से भी अधिक है. अगर ये उल्कापिंड गलती से भी पृथ्वी से टकराया तो बहुत बड़ी तबाही हो सकती है. हालांकि फिलहाल ऐसी कोई आशंका नहीं है और ये पृथ्वी की कक्षा के बाहर से ही निकल जाएगा.   खबर के मुताबिक ये उल्कापिंड 29 अप्रैल की सुबह करीब छह बजे पृथ्वी के बेहद पास से गुजरने वाला है. अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक इसकी गति 19 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा है. एजेंसी ने साफ कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. नासा के मुताबिक ये उल्कापिंड माउंट एवरेस्ट जितना बड़ा है.बुधवार सुबह पांच बजकर 56 मिनट पर ये उल्का धरती के पास से गुजरेगा. वैज्ञानिकों ने इसको 1998OR2 नाम दिया है. वैज्ञानिकों ने कहा कि अक्सर धरती के पास से ऐसे उल्का गुजरते रहते हैं. कुछ उल्का काफी छोटे होते हैं तो कुछ बड़े होते हैं. लेकिन इतने बड़े उल्का कभी कभी आते हैं.       आपको बता दें कि वैसे तो उल्का के रास्ता बदलने की संभावना कम ही होती है लेकिन अगर जरा सा भी रास्ता बदला या फिर धरती के गुरुत्वाकर्षण ने उल्का को आकर्षित किया तो द...

इन 12 राज्यों में हार रहा कोरोना, देखें आपका राज्य इस लिस्ट में है या नहीं

चित्र
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। देश में अब तक कोरोना के 29435 मामले सामने आए हैं और 934 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और मध्य प्रदेश कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इन सबके बीच एक अच्छी खबर भी है वो यह कि कई राज्य ऐसे भी हैं जिन्होंने कोरोना पर जल्द ही काबू पा लिया और अपने राज्य में इसे ज्यादा फैलने से रोक लिया। गोवा, मणिपुर, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश तो पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गए हैं, जबकि कुछ राज्यों में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार में काफी कमी आई है। ये आंकड़े 27 अप्रैल और हफ्ते पहले 20 अप्रैल की तुलना कर के निकाले गए हैं। तेलंगाना   यहां 27 अप्रैल तक कोरोना के फैलने की दर 2.0 फीसदी है, जबकि करीब हफ्ते भर पहले 20 अप्रैल तक यह दर लगभग 6.2 फीसदी थी। तेलंगाना में अब तक 1002 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 26 लोगों की मौत हो चुकी है। हरियाणा   यहां कोरोना में बहुत ज्यादा गिरावट तो नहीं आई है लेकिन जो दर पिछले हफ्ते 3.4 फीसदी थी, वह अब घटकर 3.1 फीसदी रह गई है। हरियाणा में अब तक 289 लोग कोरोना वायरस से संक्...

ये है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार, 39 पत्नियां, 94 बच्चे, कुल 181 सदस्य, सभी कोरोना से मजफूज

चित्र
पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में दुनिया का सबसे बड़ा परिवार रहता है। 74 साल के जियोना के इस परिवार को आप एक इंडिपेंडेंट कम्युनिटी भी कह सकते हैं। उसकी 39 पत्नियां और 94 बच्चे हैं। परिवार में कुल मिलाकर 181 लोग हैं। सभी एक विशालकाय मकान में रहते हैं। सभी कोरोना वायरस से महफूज हैं। वैसे तो मिजोरम में ही केवल एक ही शख्स कोरोना वायरस का पॉजीटिव पाया गया है। ये दुनिया का सबसे बड़ा परिवार है। मिजोरम के एक गांव में एक ही छत के नीचे रहता है। कोरोना वायरस का जरा सा भी असर इस परिवार पर नहीं पड़ा है। वो आमदिनों की तरह मस्त और कामकाज में लगा है। हां, देश के दूसरे लोगों की कोरोना को लेकर सावधान है। ये पूरा परिवार है जियोना चाना का। इसमें कुल मिलाकर 181 सदस्य हैं, जो 100 कमरों के मकान में एक साथ रहते हैं। घर के मुखिया जियोना चाना की 39 बीवियां हैं औऱ 94 बच्चे। लेकिन ये परिवार यही नहीं रुकता। इसमें 14 बहुओं और 33 पोते पोतियां भी हैं और एक नन्हा प्रपौत्र भी। ये पूरा परिवार मिजोरम की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बटवंग गांव में एक बड़े से मकान में रहता है। यहां तक कोरोना का कोई असर नहीं है। लिहाजा यहां जीवन सामा...

सरकार ने जारी किया अतिथि विद्वानों का मानदेय

चित्र
Madhya Pradesh News : उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में कार्यरत अतिथि विद्वानों के लिए दो माह का मानदेय आवंटित कर दिया है। इन्हें कांग्रेस सरकार में नियुक्ति तो दे दी गई थी, लेकिन मानदेय नहीं दिया जा रहा था। अब जल्द ही सरकारी कॉलेज इन अतिथि विद्वानों के खाते में इनके मानदेय की राशि ऑनलाइन स्थानांतरित कर देंगे। दरअसल उच्च शिक्षा विभाग के सरकारी कॉलेजों में कार्यरत अतिथि विद्वानों को फरवरी और मार्च का मानदेय नहीं मिल सका था। इसकी वे लगातार मांग कर रहे थे। इस वजह से अतिथि विद्वान आर्थिक संकट से जूझ रहे थे। लेकिन अब मानदेय मिलने से उनका संकट खत्म हो जाएगा 15 करोड़ दस लाख आवंटित विभाग ने दो माह के मानदेय में सूबे के 467 कॉलेजों में कार्यरत दो हजार 517 अतिथि विद्वानों के लिए 15 करोड़ दस लाख रुपए का बजट आवंटित किया है। प्राचार्यों ने उनके बिल निकालकर राशि आवंटित करना शुरू कर दिया है। हर महीने के तीस-तीस हजार रुपए के हिसाब से मानदेय का भुगतान करेंगे। इससे लॉकडाउन के दौरान सभी कार्य आसानी से निपटा सकेंगे। पिछली सरकार ने उनके प्रति पीरियड के हिसाब से भुगतान देने की व्यवस्था खत्म कर...

इस राज्य के CM ने कहा 1 महीने बढ़ाया जाए लॉकडाउन, 3 घंटे तक चली मोदी और मुख्यमंत्रियों की बैठक

चित्र
लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई को खत्म हो रहा है। ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक की है और इस बैठक में लॉकडाउन की अवधि और कोरोना संक्रमण के मुद्दे पर बात की गई है। ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई है जो कि 3 घंटे तक चली है। इस बैठक में कई मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की बात पीएम से कही है। 9 मुख्यमंत्रियों से ही हुई बात समय की कमी के कारण इस बैठक में पीएम मोदी की बात सिर्फ नौ मुख्यमंत्रियों से ही हो सकी है।बताया जा रहा है कि मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा राज्य में लॉकडाउन 3 मई के बाद भी जारी रखने के पक्ष में हैं। जबकि ओडिशा और गोवा के सीएम ने भी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की बात पीएम से कही है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पीएम से एक महीने तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने को कहा है। वहीं केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन की जगह इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव ने हिस्सा लिया था। इस बैठक में ये भी कहा गया है कि ग्रीन जोन वाले इलाकों में कुछ छूट दी जाएगी। वहीं केंद्रीय सरकार ने कहां-कहां दुकानें खोली जाएं और आर्थिक गतिविधियां शुरू की जाएं,...

जौरा टीआई ने की पत्रकार से अभद्रता,पुलिस की पिटाई से फल बिक्रेता का हाथ फैक्चर,टीआई को हटाने के लिए व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

चित्र
जौरा टीआई ने की पत्रकार से अभद्रता,पुलिस की पिटाई से फल बिक्रेता का हाथ फैक्चर,टीआई को हटाने के लिए व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन जौरा। पगारा रोड पर फल का ठेला लगाकर रोजी रोटी चलाने वाले युवक की थाना प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा बेरहमी से मारपीट किए जाने के चलते उक्त युवक को गंभीर चोट आने के साथ हाथ फैक्चर हो गया पुलिस के इस  रवैये के चलते व्यापारीयो ने लामबंद होकर थाना प्रभारी को हटाने की मांग का ज्ञापन सौंपा गया है।व्यापारियों ने रविवार को एसडीएम नीरज शर्मा एवं  एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया  को ज्ञापन सोपते हुए ज्ञापन के माध्यम से बताया कि थाना प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ द्वारा व्यापारियों के साथ बीते कई दिनों से बर्बरता पूर्ण रवैया अपनाकर मारपीट की जा रही है एवं केस कायम करने नाम पर धमका कर धन की उगाही की जा रही है शनिवार को राम मंदिर के पास एक युवक के घर में घुसकर काफी मारपीट करते हुए उसकी घर गृहस्ती का सामान तहस-नहस कर दिया गया वही रविवार की सुबह पगारा रोड से फल बेच कर घर पहुंचे युवक अनूप मंगल की थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा एवं सिपाही असगर एवं अन्य पुलिसकर्मीयो द्वारा अनूप की बे...

पुलिस की पिटाई से युवक का हाथ फ्रैक्चर, टीआई को हटाने के लिये व्यापारियों ने सौपा ज्ञापन

चित्र
जौरा थाना प्रभारी की हठधर्मिता से पीड़ित व्यापारी, आए दिन एक एक कर व्यापारियों से उगाही के बाद पूर्ति नही करने के बाद उनके साथ बुरी तरह से मारपीट करना थाना प्रभारी की खुली चुनोती मानी जारही है। आज रविवार के दिन थाना प्राभारी ने पगारा रोड स्थित सुबह 10: बजे अनूप मंगल नामक फल विक्रेता ठेले वाला अपने ठेले को घर पर रख रहा था जबकि कई दिनों से कई व्यापारी थाना प्रभारी की लूट खसूट की घटनाओं से पीड़ित है। जबकि राम मंदिर के पास एक व्यक्ति के घर मे घुस कर ग्रहस्थी का समान तहस नहस कर दिया और आज खुद मुझे एक पत्रकार होते हुए भी थाना प्रभारी द्वारा स्वयं मुझे भी गाली गलौज व अभद्रता की गई है। जबकि आज सभी व्यापारिरियों ने एसडीएम नीरज शर्मा व एसडीओपी सुजीत भदौरिया को ज्ञापन के माध्यम से से थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। जबकि पीड़ित अनूप का हाथ फ़्रैक्चर होने की बजह से उसे मुरैना रेफर कर दिया है। जिसकी शिकायत फैक्स के माध्यम से कलेक्टर एसपी सहित मुख्यमंत्री जी से थाना प्रभारी को यहाँ से हटाने की माँग की है।

मास्क बनाने पर मिलेंगे 11 रुपये, मध्यप्रदेश सरकार ने लॉन्च की जीवन शक्ति योजना

चित्र
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मंत्रालय में जीवन-शक्ति योजना लॉन्च की। इसके तहत शहरी क्षेत्रों में महिलाएं घर-घर मास्क बनाएगी तथा लाभ कमाएंगी। उन्हें सरकार प्रति मास्क 11 रुपए की राशि तुरंत उपलब्ध कराएगी। इसके लिए कॉल सेंटर के नंबर पर फोन कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। मास्क बनाकर देने के बाद उसी दिन या फिर दूसरे दिन उन्हें भुगतान मिल जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से मास्क बनाने के लिए पंजीयन करा चुकी महिलाओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मास्क बनाकर वे न केवल लाभ कमाएगी, बल्कि एक पुण्य कार्य में भागीदारी भी करेंगी। मास्क पहनने से लोगों का जीवन बचेगा। यह मास्क कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकेगा। मुख्यमंत्री ने राबिया खान भोपाल, साइना बी नीमच, वृंदा अहिरवार रायसेन, वर्षा जोशी इंदौर, गरिमा उज्जैन, तथा नूरी गुना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की तथा मास्क के निर्माण के संबंध में जानकारी दी। मास्क बनाने के बाद अगले दिन खाते में आएगा पैसा- मुख्यमंत्री ने बताया कि मास्क बनाने की इच्छुक महिलाओं को उनके टेलीफोन अथवा मोबाइल फोन के माध्यम स...

कई राज्यों में तेज आंधी के साथ बारिश की चेतावनी, तीन दिन होंगे बेहद खतरनाक

चित्र
कई राज्यों में गर्मी के मौसम में भी बारिश का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटों में कई राज्यों में तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि हुई है। मौसम का ताजा अनुमान कहता है कि खतरा अभी टला नहीं है। विशेषज्ञों के मुताबिक 26 अप्रैल, रविवार को देश के कई राज्यों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है।  इसके बाद 28 और 29 अप्रैल को भी पूर्वोत्तर में भारी बारिश की आशंका है। जानिये अगले तीन से चार दिनों तक देश का मौसम कैसा रहेगा। अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, दक्षिणी कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर प्री-मॉनसून वर्षा हो सकती है। - स्कायमेटर वेदर के अनुसार ओडिशा में इस समय बहुत खराब मौसम चल रहा है।  यहां अगले 24 घंटों में तो बारिश होगी ही लेकिन इसके बाद 28 अप्रैल या 29 अप्रैल तक इसकी तीव्रता बढ़ सकती है और यहां भारी बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी और तटीय ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश जारी रह...

रियल लाइफ़ में 'मेल' नहीं 'फ़ीमेल' थे महेंद्र बाहुबली, फ़िल्म बाहुबली पर बड़ा खुलासा

चित्र
भारतीय सिनेमा के इतिहास में 'बाहुबली 2 (Bahubali 2)' को मिली मेगा सफलता ने केवल बॉक्स ऑफिस पर नहीं लोगों के दिलों में घर कर लिया है. अब जब फिल्म के डायरेक्टर बाहुबली के बाद अब जाकर कोई फिल्म लेकर आने वाले हैं तो उनकी पिछली ‌फिल्म की कुछ कहानियां फिर से सामने आ रही हैं. उल्लेखनीय है कि बाहुबली के निर्देशक एचएस राजौमौली ने बाहुबली के बाद अब तक कोई फिल्म लेकर नहीं आए हैं. हां अब उनकी RRR आने वाली है. इसमें राम चरण, जूनियर एनटीआर के साथ आलिया भट्ट और अजय देवगन भी दिखाई देंगे. लेकिन इस नई फिल्म से पहले उनकी पुरानी फिल्म का एक किस्सा सामने आया है. वो कहानी फ़िल्म में राजमाता शिवगामी देवी जिस बच्चे को अगला राजा घोषित करती हैं, वह महेंद्र बाहुबली बना बच्चा कौन है?वही बच्चा जिसे शिवगामी देवी ने अपनी जान पर खेल कर बचाया था ताकि आने वाले समय में वह महिष्मती राज्य का सिंहासन संभालता. एक ऑनलाइन पोर्टल के मुताबिक महेंद्र बाहुबली के बचपन का किरदार निभाने वाला वह बच्चा लड़का नहीं, दरअसल एक लड़की थी.केरल की रहने वाली उस बच्ची का नाम है अक्षिता वाल्स्लन है. 'बाहुबली 1' की शूटिंग के दौरान वह...

चीन ने भारत को दी धमकी, जाने

चित्र
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पूरी दुनिया ही प्रभावित हो रही है। इसी कारण लगभग सभी देशों की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इसी को देखते हुए भारत सरकार ने भी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नियमों को सख्त करने का फैसला किया है। भारत सरकार का ये फैसला पड़ोसी देश चीन का रास नहीं आया है। इस पर चीन ने एतराज जताते हुए इसे विश्व व्यापार संगठन के सिद्धांतों के खिलाफ बताया है। इस लेख में लिखा गया कि भारत मेडिकल सप्लाई के लिए चीन पर बहुत ही निर्भर है और भारतीयों कंपनियों के कथित अवसरवादी अधिग्रहण को रोकने का प्रयास कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई संकट की इस घड़ी में सप्लाई पाने में उसके लिए ही मुश्किल पैदा करेगी। कोरोना संकट का फायदा उठाते हुए चीन कमजोर हुईं भारतीय कंपनियों का अधिग्रहण ना कर सके, इससे बचने के लिए भारत सरकार ने एफडीआई के नियमों को सख्त करने का फैसला किया था। इन नए नियमों के तहत अब भारत की सीमा से जुड़े किसी भी देश के नागरिक या कंपनी को निवेश से पहले भारत सरकार की स्वीकृति लेना आवश्यक होगा। 

आधार कार्ड की फोटोकॉपी कराने से मिलेगा छुटकारा, आया ये नया नियम

चित्र
अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) की फोटोकॉपी (Photocopy) कराते कराते थक गए हैं? अगर हां, तो बहुत जल्द ही आपको इस झंझट से छुटकारा मिलने वाला है. हालांकि ये निजात कुछ जगहों के लिए ही होगी. इंश्योरेंस और सुरक्षा एजेंसी, स्टॉक मार्केट भी KYC (Know Your Customer) के लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी नहीं मांगेगा. बल्कि UIDAI की आधार आथेंटिकेशन सर्विस का इस्तेमाल करेंगी. यानी अब आपके वेरीफिकेशन के लिए आधार की फोटोकॉपी नहीं बल्कि केवल नंबर देना होगा. बाकी जांच एजेंसी खुद ही UIDAI से करवा लेंगी प्रीवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत फाइनेंस मिनिस्ट्री ने ये इजाजत दी है. फाइनेंस सेक्रेटरी डॉ अजय भूषण पांडेय के अनुसार एजेंसियों को आधार ऑथेंटिकेशन सर्विस इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि आधार एक्ट के आधार पर ऐसा किया गया है. इसमें यूजर की निजी जानकारियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है. इसके अलावा वेरीफिकेशन का काम रियल टाइम हो सकेगा और e-KYC के जरिए ट्रांजैक्शन की कॉस्ट भी घटेगी. ऐसे में छोटे ग्राहकों को बड़ी आसानी होगी क्योंकि उन्हें आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी ...

दुनिया में सबसे ज्‍यादा वेतन पाने वाले अधिकारी बने भारत के ये CEO

अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc.) के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) को 2019 में कुल 28.1 करोड़ डॉलर (2,144.53 करोड़ रुपये) की सैलरी मिली. इसमें वेतन, भत्ता एवं कंपनी के शेयर एवं अन्य लाभ शामिल हैं. भारतवंशी सुंदर पिचाई दुनिया के सबसे अधिक सैलरी पाने वाले अधिकारियों में शामिल रहे. बता दें कि सुंदर पिचाई 1972 में भारत के चेन्नई में जन्मे थे. कंपनी ने शेयर बाजार को दिए एक रिपोर्ट में बताया है कि सुंदर पिचाई के पैकेज में अधिकतर हिस्सा स्टॉक अवार्ड का है. इनमें से कुछ का भुगतान अल्फाबेट के शेयरों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. इसका मतलब है कि यह राशि बड़ी भी हो सकती है और छोटी भी. अल्फाबेट ने जानकारी दी है कि इस साल सैलरी के रूप में पिचाई को 20 लाख डॉलर (15.26 करोड़ रुपये) दिया जाएगा. पिचाई की सैलरी अल्फाबेट कर्मचारियों के औसत कुल वेतन के 1085 गुना है. क्या CEO सुंदर पिचाई का रिप्लेसमेंट ढूंढ रहा गूगल, लाखों लोगों ने किया आवेदन शुक्रवार को रिपोर्ट में कहा गया कि पिचाई की सैलरी में उछाल मुख्य रूप से अल्फाबेट के सीईओ के रूप में उनकी पदोन्नति के बाद हुई. ये कंपनी क...

अगर बीएसएफ न होती तो, ममता बनर्जी ने अमित शाह की टीम को बांध कर रख दिया था

चित्र
अपूर्व चंद्रा ने शनिवार 25 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को फिर लिखा पत्र टीम के सदस्यों पर सख्त पहरा बैठाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी... अस्पतालों का दौरा किया तो नहीं मिले संतोषजनक जवाब फाइलों में और वस्तुस्थिति के बीच था बहुत अंतर   विस्तार पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस को लेकर जो स्थिति पैदा हुई, उसका जायजा लेने के लिए जब केंद्र सरकार की टीम (आईएमसीटी) वहां पहुंची, तो उसे एकदम बांधकर रखने का प्रयास हुआ था। इस टीम के लीडर एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अपूर्व चंद्रा के पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को लिखे पत्र कुछ इसी तरफ इशारा कर रहे हैं।केंद्र की टीम कोलकाता में थी, मगर उसे पुलिस एस्कोर्ट तक नहीं दी गई। हर जगह बीएसएफ को मोर्चा संभालना पड़ा। बल्कि हालात यह थे कि केंद्र की इस टीम को बांधने के लिए कोलकाता के एक डीसीपी ने बीएसएफ को कहा, उनकी इजाजत के बिना ये लोग कहीं न जाने पाएं। अगर एयरपोर्ट जाते हैं तो ठीक, अन्यथा उन्हें वहीं रोका जाए। एमआर बांगुर अस्पताल में 354 कोविड मरीज थे, जबकि वेंटिलेटर केवल एक दर्जन। इस बाबत जब स्थानीय अधिकारियों से पूछा तो जवाब मिला, दिक्कत हुई तो उन्हें ...

सिंगापुर यूनिवर्सिटी:भारत में खत्म हो जाएगा कोरोना 20 मई तक

चित्र
SUTD ने दुनिया के संदिग्ध, संक्रमित और स्वस्थ मरीजों के मॉडल का किया विश्लेषण दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 28 लाख 40 हजार से ज्यादा हुई हिंदुस्तान से कोरोना वायरस के 20 मई तक खत्म होने का अनुमान है. सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन (SUTD) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से जुटाए गए आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद यह दावा किया गया है. SUTD ने यह भी कहा कि भारत के साथ ही अलग-अलग देशों में भी कोरोना वायरस जल्द ही खत्म होने वाला है. SUTD ने ससेप्टिबल इन्फेक्टेड रिकवर्ड (एसआईआर) महामारी मॉडल यानी अलग-अलग देशों के संदिग्ध, संक्रमित और स्वस्थ होने वाले मरीजों के मॉडल का विश्लेषण करने के बाद यह भविष्यवाणी की है. इस महामारी ने अलग-अलग देशों में जिन-जिन तारीखों पर मोड़ लिया, उसका भी अध्ययन किया गया. इससे पहले शुक्रवार को केंद्र सरकार ने दावा किया था कि अगर 16 मई तक लॉकडाउन का पालन किया जाए, तो कोरोना वायरस का नया केस नहीं आएगा. इसके साथ ही कोरोना वायरस पर भारत नियंत्रण पा लेगा. सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से बाहर आने की कवायद भी श...

रिक्शा चालक को आनंद महिंद्रा ने दिया जॉब का ऑफर जाने

चित्र
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) जारी है. इस वायरस से बचने के लिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की अपील की जा रही है. लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक ई-रिक्शा चालक ने अपने रिक्शा को कुछ इस तरह डिजाइन किया कि कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियम फॉलो होते हैं. रिक्शे की डिजाइन देखकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने चालक को जॉब का ऑफर दिया है. डिजाइन किए गए रिक्शा का वीडियो आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.इस रिक्शा को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि कोई भी सवारी एक दूसरे को टच नहीं हो सकेगी. रिक्शा में चालक के अलावा 4 सवारी आराम से बैठ सकती हैं. हर सवारी के बैठने के लिए अलग सेक्शन बनाया गया है. जिससे कोरोना संकट में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पूरी तरह से ख्याल रखा गया है. आप भी देखिए वीडियो- anand mahindra   ✔ @anandmahindra     The capabilities of our people to rapi...

मध्यप्रदेश में आज से गांव की सभी और शहरों में खुलेगी मोहल्लों की दुकानें, भोपाल, इंदौर समेत 6 जिलों और कंटेनमेंट इलाकों में कोई ढील नहीं

चित्र
रविवार, 26 अप्रैल 2020 (00:10 IST) भोपाल। कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन में गृहमंत्रालय की तरफ से कुछ ढील दिए जाने के बाद मध्यप्रदेश में दुकानों को खोलने की छूट देने का फैसला शिवराज सरकार ने लिया है। रविवार से गांव और शहरों में शर्तो के साथ दुकानें खोले जाने के फैसले की जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में मोहल्लों की आवश्यक वस्तुओं की दुकानें रविवार से पूरी तरह खोल दी जाएगी। हलांकि कोरोना के संक्रमण के चलते हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट वाले इलाकों में यह छूट नहीं मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब भी मेन मार्केट के साथ सिनेमाघर, मॉल, जिम, होटल, ब्यूटी पार्लर, सैलून पूरी तरह बंद रहेंगे और इनको खोलने की कोई छूट नहीं दी जा रही है। इसके साथ हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट एरिया में कोई भी दुकानें नहीं खोली जाएगी। इस दौरान सभी सुरक्षात्मक उपायों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा। वहीं रविवार यानि कल से प्रदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सभी तरह की दुकानें खोले जाने के फैसले की जानकारी भी मुख्यमंत्री ने दी है। यद...

अर्नब गोस्वामी ने लाइव टीवी पर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया से दिया इस्तीफा, वायरल हुआ वीडियो,

चित्र
रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक और जाने-माने एंकर अर्नब गोस्वामी ने लाइव टीवी पर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। इस लाइव टीवी का वीडियो क्लिप ट्विटर पर वायरल हो गया है। ट्विटर पर बीते दिन से हैशटैग #ArnabGoswami ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड के साथ लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अर्नब गोस्वामी ने अपने इस्तीफे के लिए एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया को जिम्मेदार बताया है। वायरल वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने अपने एडिटोरियल एथिक्स से पूरी तरह समझौता कर लिया है। वीडियो में अर्नब गोस्वामी ने यह भी बताया है कि वह काफी लंबे वक्त से एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सदस्य हैं। Arnab Goswami @ArnabGoswamiRtv     Resignation from # EditorsGuildOfIndia for not taking position on # FakeNews and for compromising on ethics # PalgharLobbySilence # WestBengal # MamtaBanerjee # Palghar # PalgharMobLynching # Sadhus # moblynching   1,360 10:13 PM - Apr 20, 2020 Twitter Ads info and privacy   640 people are talking about this ...