अश्विन ने बताया टी-20 क्रिकेट में इस बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करने से लगता है डर
कोरोना वायरस की वजह से विश्व क्रिकेट थम सा गया है. वर्तमान में क्रिकेट से जुड़ी कोई सीरीज नहीं हो रही है. इनदिनों भारत में लॉकडाउन भी चल रहा है. दरअसल, कोरोना से जंग जीतने के लिए प्रधानमंत्री ने 3 मई तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की हुई है. सभी क्रिकेटर्स इनदिनों अपने परिवार के साथ घर पर बंद है. कई क्रिकेटर्स इनदिनों सोशल मीडिया पर अपना ज्यादा समय दे रहे हैं.
अश्विन ने माना धोनी को टी-20 में गेंदबाजी करना मुश्किल
भारतीय टीम के ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस बात को माना है कि टी-20 क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है.
बता दें, कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में अब तक 190 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 42.40 की बेहतरीन औसत के साथ 4432 रन बनाए हुए हैं. आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 137.85 का है. साथ ही उन्होंने 23 अर्धशतक इस लीग में लगाए हुए हैं. वह कई शानदार रिकॉर्ड आईपीएल में अब तक बना चुके हैं.
ये शब्द कहें रविचंद्रन अश्विन ने
भारतीय टीम के ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने एक इन्स्टाग्राम लाइव के दौरान कहा, 'टी 20 में सबसे अच्छा बल्लेबाज, मैं हमेशा एमएस धोनी को समझता हूं. उनके सामने टी-20 में गेंदबाजी करना हमेशा एक मुश्किल काम रहता है और खासतौर से अंत के ओवरों में, साथ ही मैं ये भी कहना चाहूंगा कि वह भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान है, जिन्हें मैंने अपने आँखों से देखा है. साथ ही आईपीएल के भी वह सबसे बेहतर कप्तान है, जिन्हें मैंने देखा है.'
आईपीएल 2020 में खेलेंगे दिल्ली कैपिटल्स से
बता दें, कि रविचंद्रन अश्विन को आईपीएल 2020 के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रेड कर दिया है. अब वह आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. अश्विन को जगदीश सूचित और 1.5 करोड़ रूपये के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब से ट्रेड किया है.
अश्विन पिछले 2 साल से पंजाब की टीम के साथ थे, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम को ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई थी. तमिलनाडु के इस स्टार स्पिनर का आईपीएल करियर शानदार रहा है. वह अपने खेले 139 आईपीएल मैचों में 6.79 की बेहतरीन इकॉनामी रेट से 125 विकेट हासिल किये हैं. उन्होंने बल्ले के साथ भी आईपीएल में 375 रन बनाए हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें