चीन ने भारत को दी धमकी, जाने
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पूरी दुनिया ही प्रभावित हो रही है। इसी कारण लगभग सभी देशों की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इसी को देखते हुए भारत सरकार ने भी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नियमों को सख्त करने का फैसला किया है।
भारत सरकार का ये फैसला पड़ोसी देश चीन का रास नहीं आया है।
इस पर चीन ने एतराज जताते हुए इसे विश्व व्यापार संगठन के सिद्धांतों के खिलाफ बताया है।
इस लेख में लिखा गया कि भारत मेडिकल सप्लाई के लिए चीन पर बहुत ही निर्भर है और भारतीयों कंपनियों के कथित अवसरवादी अधिग्रहण को रोकने का प्रयास कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई संकट की इस घड़ी में सप्लाई पाने में उसके लिए ही मुश्किल पैदा करेगी।
कोरोना संकट का फायदा उठाते हुए चीन कमजोर हुईं भारतीय कंपनियों का अधिग्रहण ना कर सके, इससे बचने के लिए भारत सरकार ने एफडीआई के नियमों को सख्त करने का फैसला किया था। इन नए नियमों के तहत अब भारत की सीमा से जुड़े किसी भी देश के नागरिक या कंपनी को निवेश से पहले भारत सरकार की स्वीकृति लेना आवश्यक होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें