चीन ने बोल दी इतनी बड़ी बात, भारत पर ही लगा दिया आरोप जाने

कोरोना वायरस के मामले में चीन को दुनियाभर के देशों में आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिका ने तो उस पर कोरोना वायरस को दुनिया में फैलाने का आरोप लगाया है।


इन दिनों चीन कोरोना वायरस से लड़ रहे देशों को खराब रैपिड टेस्टिंग किट सप्लाई करने के कारण भी सुर्खियों बना हुआ है।


चीन ने विश्व भर के कई देशों को मास्क, पीपीई किट और रैपिड टेस्टिंग किट सप्लाई थी। इन मेडिकल सामनों में देशों को कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ा है।


भारत ने भी चीन से जो रैपिड टेस्टिंग किट मंगवाई गई, उसने भी सही परिणाम नहीं दिए हैं। इस कारण तो इस किट के माध्मय से देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच को ही रोक दिया गया है।


 


इस किट को लेकर आ आ रही शिकायतों के बीच चीन का बड़ा बयान सामने आया है। इसमें चीन ने भारत पर इस मामले में लापरवाही का आरोप लगा दिया है। चीन ने अपने देश के रैपिड एंटीबॉडी परीक्षण किट का उपयोग बंद करने के भारत के निर्णय पर चिंता जताई है। चीन ने कहा कि उनके उत्पाद गुणवत्ता मानकों को पूरा करते हैं।


गौरतलब है कि राजस्थान में रैपिड किट के माध्मय से कोरोना संक्रमित लोगों की जांच की गई थी, लेकिन सही परिणाम नहीं आने के बाद इससे जांच करना बंद कर दिया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण