दुनिया में सबसे ज्‍यादा वेतन पाने वाले अधिकारी बने भारत के ये CEO

अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc.) के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) को 2019 में कुल 28.1 करोड़ डॉलर (2,144.53 करोड़ रुपये) की सैलरी मिली. इसमें वेतन, भत्ता एवं कंपनी के शेयर एवं अन्य लाभ शामिल हैं. भारतवंशी सुंदर पिचाई दुनिया के सबसे अधिक सैलरी पाने वाले अधिकारियों में शामिल रहे. बता दें कि सुंदर पिचाई 1972 में भारत के चेन्नई में जन्मे थे.


कंपनी ने शेयर बाजार को दिए एक रिपोर्ट में बताया है कि सुंदर पिचाई के पैकेज में अधिकतर हिस्सा स्टॉक अवार्ड का है.


इनमें से कुछ का भुगतान अल्फाबेट के शेयरों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. इसका मतलब है कि यह राशि बड़ी भी हो सकती है और छोटी भी.


अल्फाबेट ने जानकारी दी है कि इस साल सैलरी के रूप में पिचाई को 20 लाख डॉलर (15.26 करोड़ रुपये) दिया जाएगा. पिचाई की सैलरी अल्फाबेट कर्मचारियों के औसत कुल वेतन के 1085 गुना है.


क्या CEO सुंदर पिचाई का रिप्लेसमेंट ढूंढ रहा गूगल, लाखों लोगों ने किया आवेदन


शुक्रवार को रिपोर्ट में कहा गया कि पिचाई की सैलरी में उछाल मुख्य रूप से अल्फाबेट के सीईओ के रूप में उनकी पदोन्नति के बाद हुई. ये कंपनी के स्टॉक्स में उछाल के बाद हुआ.


अपने आधार वेतन में वृद्धि के अलावा, पिचाई को दो स्टॉक पैकेज पेश किए गए जो समय के साथ बन गए. इनमें से कुछ का भुगतान अमेरिकी शेयर बाजार सूचकांक एसएंडपी 100 की तुलना में अल्फाबेट के स्टॉक के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.


इक्विलर द्वारा ट्रैक किए गए मुआवजे के अनुसार, बड़ी कंपनियों के सीईओएस के लिए शीर्ष वार्षिक मुआवजा आमतौर पर हाल के वर्षों में 20 करोड़ से कम रहा है.


कोरोनावायरस महामारी और आर्थिक संकट के बीच अल्फाबेट को नेविगेट करने के साथ, बताया जा रहा है कि पिचाई इस साल मार्केटिंग खचरें में कटौती करने की योजना बना रहे हैं.


पिचाई ने आईआईटी, खड़गपुर से बैचलर डिग्री लेने के बाद अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमएस की डिग्री हासिल की और फिर वॉर्टन यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया. 2004 में वे बतौर प्रोडक्ट और इनोवेशन ऑफिसर गूगल से जुड़े थे.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण