इन 12 राज्यों में हार रहा कोरोना, देखें आपका राज्य इस लिस्ट में है या नहीं
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। देश में अब तक कोरोना के 29435 मामले सामने आए हैं और 934 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और मध्य प्रदेश कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
इन सबके बीच एक अच्छी खबर भी है वो यह कि कई राज्य ऐसे भी हैं जिन्होंने कोरोना पर जल्द ही काबू पा लिया और अपने राज्य में इसे ज्यादा फैलने से रोक लिया। गोवा, मणिपुर, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश तो पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गए हैं, जबकि कुछ राज्यों में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार में काफी कमी आई है। ये आंकड़े 27 अप्रैल और हफ्ते पहले 20 अप्रैल की तुलना कर के निकाले गए हैं।
तेलंगाना
यहां 27 अप्रैल तक कोरोना के फैलने की दर 2.0 फीसदी है, जबकि करीब हफ्ते भर पहले 20 अप्रैल तक यह दर लगभग 6.2 फीसदी थी। तेलंगाना में अब तक 1002 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 26 लोगों की मौत हो चुकी है।
हरियाणा
यहां कोरोना में बहुत ज्यादा गिरावट तो नहीं आई है लेकिन जो दर पिछले हफ्ते 3.4 फीसदी थी, वह अब घटकर 3.1 फीसदी रह गई है। हरियाणा में अब तक 289 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 3 लोगों की मौत हो चुकी है।
कर्नाटक
कर्नाटक में पिछले हफ्ते कोरोना 6.9 फीसदी की दर से फैल रहा था लेकिन अब इसमें काफी गिरावट आई है और ये दर करीब आधी 3.5 फीसदी हो गई है। कर्नाटक में अब तक 511 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 20 लोगों की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु
तमिलनाडु में कोरोना अभी 3.5 फीसदी की दर से फैल रहा है, जबकि करीब हफ्तेभर पहले यह दर 4.6 फीसदी थी। तमिलनाडु में अब तक 1885 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 24 लोगों की मौत हो चुकी है।
मध्यप्रदेश
यहां भी कोरोना वायरस की दर में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है। हफ्ते पहले यह दर 13.7 फीसदी थी, जो अब घटकर 5 फीसदी पर आ चुकी है। मध्य प्रदेश में अब तक 2168 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 106 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली
राजधानी में भी कोरोना संक्रमण राजधानी में पिछले हफ्ते संक्रमण की दर 7.9 फीसदी थी, जो अब घटकर 5.5 फीसदी हो गई है। वहीं पिछले दो दिनों से दिल्ली में कोई मौत नहीं हुई है। दिल्ली में अब तक 2918 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 54 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान
20 अप्रैल को राजस्थान में कोरोना संक्रमण 8.9 फीसदी था, जो अब घटकर 5.7 फीसदी हो गया है। राजस्थान में अब तक 2185 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 41 लोगों की मौत हो चुकी है।
आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में पिछले हफ्ते कोरोना का संक्रमण 7.6 फीसदी था, जो अब घटकर 6.2 फीसदी हो गया है। आंध्र प्रदेश में अब तक 1177 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 31 लोगों की मौत हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश
यूपी में हफ्तेभर पहले 13.6 फीसदी की दर से कोविड-19 का संक्रमण फैल रहा था, जो अब घटकर 6.8 फीसदी हो गया है। उत्तर प्रदेश में अब तक 1955 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 31 लोगों की मौत हो चुकी है।
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर 12.1 फीसदी थी, जो अब घटकर 9.7 फीसदी हो गई है। पश्चिम बंगाल में अब तक 649 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 20 लोगों की मौत हो चुकी है।
गुजरात
गुजरात में कोरोना 8.6 फीसदी की दर से बढ़ रहा है, जो सप्ताह भर पहले 19.3 फीसदी था। गुजरात में अब तक 3301 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 151 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में कोरोना पिछले हफ्ते तक 11.3 फीसदी की दर से बढ़ रहा था, जो अब घटकर 9.8 फीसदी हो गया है। महाराष्ट्र में अब तक 8068 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 342 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं 13 ऐसे राज्य हैं जहां पर कोरोना के संक्रमण की दर देश की दर से कम है। तो कई ऐसे राज्य हैं जहां संक्रमण फैलने की दर बढ़ रही हैै। पंजाब ऐसा राज्य है जहां संक्रमण की दर एक हफ्ते में बढ़ी है। पंजाब में 20 अप्राल तक संक्रमण की दर 3.9 थी जो अब बढ़कर 5.2 हो गई है। ऐसे ही ओडिशा और जम्मू-कश्मीर भी है जहां संक्रमण फैलने की दर में इजाफा हुआ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें