जौरा टीआई ने की पत्रकार से अभद्रता,पुलिस की पिटाई से फल बिक्रेता का हाथ फैक्चर,टीआई को हटाने के लिए व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

जौरा टीआई ने की पत्रकार से अभद्रता,पुलिस की पिटाई से फल बिक्रेता का हाथ फैक्चर,टीआई को हटाने के लिए व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन


जौरा। पगारा रोड पर फल का ठेला लगाकर रोजी रोटी चलाने वाले युवक की थाना प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा बेरहमी से मारपीट किए जाने के चलते उक्त युवक को गंभीर चोट आने के साथ हाथ फैक्चर हो गया पुलिस के इस  रवैये के चलते व्यापारीयो ने लामबंद होकर थाना प्रभारी को हटाने की मांग का ज्ञापन सौंपा गया है।व्यापारियों ने रविवार को एसडीएम नीरज शर्मा एवं  एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया  को ज्ञापन सोपते हुए ज्ञापन के माध्यम से बताया कि थाना प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ द्वारा व्यापारियों के साथ बीते कई दिनों से बर्बरता पूर्ण रवैया अपनाकर मारपीट की जा रही है एवं केस कायम करने नाम पर धमका कर धन की उगाही की जा रही है शनिवार को राम मंदिर के पास एक युवक के घर में घुसकर काफी मारपीट करते हुए उसकी घर गृहस्ती का सामान तहस-नहस कर दिया गया वही रविवार की सुबह पगारा रोड से फल बेच कर घर पहुंचे युवक अनूप मंगल की थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा एवं सिपाही असगर एवं अन्य पुलिसकर्मीयो द्वारा अनूप की बेरहमी से लाठियों द्वारा मारपीट कर हाथ पैरों व पीठ में गंभीर चोट पहुंचाई गई पुलिस द्वारा की गई पिटाई से युवक का हाथ भी फैक्चर हो गया स्थिति को देखते हुए अस्पताल से युवक को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया व्यापारियों ने ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री के साथ जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को फैक्स के जरिए भेजकर जल्द ही इस दिशा में कार्यवाही करने के साथ थाना प्रभारी को हटाने की मांग की गई है अन्यथा व्यापारी वर्ग लॉक डाउन एवं धारा 144 का उल्लंघन करने के लिए मजबूर होकर सड़कों पर उतरते हुए प्रदेश स्तर तक अपनी आवाज बुलंद करने की बात कही गई है ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता, भाजपा नेता सुनील सिंघल, शिखर चंद जैन,आशीष गर्ग, मुकेश बंसल,मुकेश गोयल, अंकुश उपाध्याय सहित कई व्यापारी मौजूद थे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण