मुरैना जिले में 4 हजार 4 सौ 75 किसानो से गेहूं खरीदी
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में गेहूं उपार्जन के लिए बनाए गए 68 केन्द्रों ने आज सुबह तक 04 हजार 04 साै 75 कृषकों के गेंहू की खरीदी की जा चुकी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी 1925 रूपये प्रति क्विंटल की जा रही है। इसके लिये 68 केंद्रो पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें 31 गोदाम स्तरीय खरीदी केंद्र एवं 37 समिति स्तरीय खरीदी केंद्र खरीदी कर रहे है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 19 हजार 6 सौ 97 कृषकों ने कुल पंजीयन कराये थे, जिनमें से अब तक 4 हजार 4 सौ 75 कृषकों द्वारा अपनी गेहूं की फसल बेची जा चुकी है।
सभी 68 केंद्रों पर 15 हजार 4 सौ 19 मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है।जिसमें अभी तक 29 करोड़ 68 लाख 16 हजार 993 रूपये का गेहूूं खरीदा जा चुका है, जिसमें 12 हजार 791 मैट्रिक टन गेहूं का परिवहन हो चुका है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें