मुरैना मे नहीं मिले नये मरीज, कोरोना से जीती बाजी

मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं, इसी बीच हाल ही में मुरैना से अच्छी खबर सामने आई है। बता दे कि मुरैना ने जीती कोरोना संक्रमण की जंग। मिली जानकारी के अनुसार मुरैना में पिछले आठ दिनों से कोई मरीज नही मिला है, कोरोना संकट में ये बड़ी राहत भरी खबर है।


मुरैना में कोरोना से राहत :


मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में मिले चौदह कोरोना मरीजों के स्वस्थ होकर घर पहुंचने के बाद से पिछले आठ दिनों से कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिलने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है।


आधिकारिक जानकारी के अनुसार-


इसी के चलते ग्रह मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार कलेक्टर प्रियंका दास ने कल से शहर की सभी किराना दुकानों, मेडिकल स्टोर्स और पेट्रोल पंपों को आम जनता के लिए खोल दिया।


मुरैना में कनटेनमेंट क्षेत्र को अभी भी कोई राहत नहीं दी गयी है। जिस वार्ड में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उस क्षेत्र में अभी भी किसी के आने-जाने पर पूरी तरह से रोक है।


जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस :


कोरोना के सभी 14 मरीजों की निगेटिव रिपोर्ट आने बाद गत 19 अप्रैल को उन्हें जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गयी थी। इसके बाद पिछले आठ दिनों से किसी भी कोरोना संदिग्ध मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट नही आने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण