पुलिस की पिटाई से युवक का हाथ फ्रैक्चर, टीआई को हटाने के लिये व्यापारियों ने सौपा ज्ञापन

जौरा थाना प्रभारी की हठधर्मिता से पीड़ित व्यापारी, आए दिन एक एक कर व्यापारियों से उगाही के बाद पूर्ति नही करने के बाद उनके साथ बुरी तरह से मारपीट करना थाना प्रभारी की खुली चुनोती मानी जारही है। आज रविवार के दिन थाना प्राभारी ने पगारा रोड स्थित सुबह 10: बजे अनूप मंगल नामक फल विक्रेता ठेले वाला अपने ठेले को घर पर रख रहा था जबकि कई दिनों से कई व्यापारी थाना प्रभारी की लूट खसूट की घटनाओं से पीड़ित है। जबकि राम मंदिर के पास एक व्यक्ति के घर मे घुस कर ग्रहस्थी का समान तहस नहस कर दिया और आज खुद मुझे एक पत्रकार होते हुए भी थाना प्रभारी द्वारा स्वयं मुझे भी गाली गलौज व अभद्रता की गई है। जबकि आज सभी व्यापारिरियों ने एसडीएम नीरज शर्मा व एसडीओपी सुजीत भदौरिया को ज्ञापन के माध्यम से से थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। जबकि पीड़ित अनूप का हाथ फ़्रैक्चर होने की बजह से उसे मुरैना रेफर कर दिया है। जिसकी शिकायत फैक्स के माध्यम से कलेक्टर एसपी सहित मुख्यमंत्री जी से थाना प्रभारी को यहाँ से हटाने की माँग की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण