रिक्शा चालक को आनंद महिंद्रा ने दिया जॉब का ऑफर जाने

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) जारी है. इस वायरस से बचने के लिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की अपील की जा रही है. लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक ई-रिक्शा चालक ने अपने रिक्शा को कुछ इस तरह डिजाइन किया कि कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियम फॉलो होते हैं. रिक्शे की डिजाइन देखकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने चालक को जॉब का ऑफर दिया है.

डिजाइन किए गए रिक्शा का वीडियो आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.इस रिक्शा को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि कोई भी सवारी एक दूसरे को टच नहीं हो सकेगी. रिक्शा में चालक के अलावा 4 सवारी आराम से बैठ सकती हैं. हर सवारी के बैठने के लिए अलग सेक्शन बनाया गया है. जिससे कोरोना संकट में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पूरी तरह से ख्याल रखा गया है. आप भी देखिए वीडियो-









anand mahindra
 

@anandmahindra



 




 

The capabilities of our people to rapidly innovate & adapt to new circumstances never ceases to amaze me. @rajesh664 we need to get him as an advisor to our R&D & product development teams!








 


Embedded video










 


9,634 people are talking about this


 






 



 






आनंद महिंद्रा ने दिया जॉब ऑफर 

आनंद महिंद्रा रिक्शा चालक का यह आइडिया बहुत पंसद आया. उन्होंने इस शख्स को जॉब का ऑफर दिया है. महिंद्रा ने कंपनी के कार्यकारी निदेशक (ऑटो और फार्म सेक्टर) राजेश जेजुरिकर से इस ड्राइवर को रिसर्च एंड डिवेलपमेंट टीम में बतौर एडवाइजर अपॉइंट करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, 'हमारे देश के लोगों की तेजी से नया खोजने की और नई परिस्थितियों में ढल जाने की क्षमता देख मैं हमेशा हैरान रह जाता हूं.'

यह वीडियो कहां का है फिलहाल ये तो पता नहीं लग सका है. लेकिन वीडियो में देखने से रिक्शा चालक पश्चिम बंगाल का लग रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण