रियल लाइफ़ में 'मेल' नहीं 'फ़ीमेल' थे महेंद्र बाहुबली, फ़िल्म बाहुबली पर बड़ा खुलासा

भारतीय सिनेमा के इतिहास में 'बाहुबली 2 (Bahubali 2)' को मिली मेगा सफलता ने केवल बॉक्स ऑफिस पर नहीं लोगों के दिलों में घर कर लिया है. अब जब फिल्म के डायरेक्टर बाहुबली के बाद अब जाकर कोई फिल्म लेकर आने वाले हैं तो उनकी पिछली ‌फिल्म की कुछ कहानियां फिर से सामने आ रही हैं. उल्लेखनीय है कि बाहुबली के निर्देशक एचएस राजौमौली ने बाहुबली के बाद अब तक कोई फिल्म लेकर नहीं आए हैं. हां अब उनकी RRR आने वाली है. इसमें राम चरण, जूनियर एनटीआर के साथ आलिया भट्ट और अजय देवगन भी दिखाई देंगे. लेकिन इस नई फिल्म से पहले उनकी पुरानी फिल्म का एक किस्सा सामने आया है. वो कहानी फ़िल्म में राजमाता शिवगामी देवी जिस बच्चे को अगला राजा घोषित करती हैं, वह महेंद्र बाहुबली बना बच्चा कौन है?वही बच्चा जिसे शिवगामी देवी ने अपनी जान पर खेल कर बचाया था ताकि आने वाले समय में वह महिष्मती राज्य का सिंहासन संभालता. एक ऑनलाइन पोर्टल के मुताबिक महेंद्र बाहुबली के बचपन का किरदार निभाने वाला वह बच्चा लड़का नहीं, दरअसल एक लड़की थी.केरल की रहने वाली उस बच्ची का नाम है अक्षिता वाल्स्लन है. 'बाहुबली 1' की शूटिंग के दौरान वह बच्ची 18 महीने की थी. अक्षिता के पिता केरल में होने वाली बाहुबली फ़िल्म की शूटिंग के प्रोडक्शन एक्ज़ेक्यूटिव थे. वहीं फ़िल्म से जुड़े लोगों की नज़र उनकी बच्ची पर पड़ी और उसे फ़िल्म के लिए चुन लिया गया.

बता दें कि बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफ‌िस पर 1500 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी. इसमें हिन्दी में 500 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करना भी एक बड़ा रिकॉर्ड था. किसी तमिल या तेलगू फिल्म ने आजतक हिन्दी में ऐसा प्यार नहीं किया है. एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में प्रभास, राणा डग्गूबती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया और रम्या कृष्णन मुख्य भूमिकाओं में थे.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण