सब्जी-राशन लेने गया बेटा ले आया दुल्हनिया

गाजियाबाद में लॉकडाउन के दौरान बेटा सब्जी और राशन लेने के लिए निकला था. लेकिन जब वापस लौटा तो दुल्हनिया लेकर आया और मां के होश उड़ गए. दरअसल यह बेटा अपनी गर्लफ्रेंड को पत्नी बनाकर ले आया था.


मां ने घर में घुसने से मना कर दिया. बस फिर क्या था. मामला थाने पहुंच गया. दुल्हन के लिबास में लड़की और उसके साथ लड़का दोनों थाने में मौजूद थे. वहां पर लड़के की मां भी आई और खुले शब्दों में कह दिया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले बेटे को घर में नहीं घुसने दूंगी. बेटा राशन लेने गया था और लड़की ब्याह कर ले आया.


शादी हुई भी है या नहीं, इस बात का भी कोई सबूत नहीं है.


जब लड़के से बात की गई तो उसका कहना है कि मंदिर में शादी हुई है. पूरा मामला थाने में पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गया. हालांकि फिलहाल पुलिस ने लड़का-लड़की को समझा दिया है.


लड़का अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर किराए के मकान में चला गया है. लड़के की मां ने फिलहाल साफ शब्दों में कह दिया है कि लॉक डाउन खत्म होने से पहले घर आने की जरूरत नहीं है.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण