सिंगापुर यूनिवर्सिटी:भारत में खत्म हो जाएगा कोरोना 20 मई तक


  • SUTD ने दुनिया के संदिग्ध, संक्रमित और स्वस्थ मरीजों के मॉडल का किया विश्लेषण

  • दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 28 लाख 40 हजार से ज्यादा हुई


हिंदुस्तान से कोरोना वायरस के 20 मई तक खत्म होने का अनुमान है. सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन (SUTD) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से जुटाए गए आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद यह दावा किया गया है. SUTD ने यह भी कहा कि भारत के साथ ही अलग-अलग देशों में भी कोरोना वायरस जल्द ही खत्म होने वाला है.


SUTD ने ससेप्टिबल इन्फेक्टेड रिकवर्ड (एसआईआर) महामारी मॉडल यानी अलग-अलग देशों के संदिग्ध, संक्रमित और स्वस्थ होने वाले मरीजों के मॉडल का विश्लेषण करने के बाद यह भविष्यवाणी की है.


इस महामारी ने अलग-अलग देशों में जिन-जिन तारीखों पर मोड़ लिया, उसका भी अध्ययन किया गया.


इससे पहले शुक्रवार को केंद्र सरकार ने दावा किया था कि अगर 16 मई तक लॉकडाउन का पालन किया जाए, तो कोरोना वायरस का नया केस नहीं आएगा. इसके साथ ही कोरोना वायरस पर भारत नियंत्रण पा लेगा.


सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से बाहर आने की कवायद भी शुरू कर दी है. इसी के तहत केंद्र सरकार ने गांव गली और शहरों में पास पड़ोस की दुकानों को खोलने की इजाजत दी है. हालांकि कंटेनमेंट जोन और हॉटस्पॉट इलाके में दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं हैं. इसके अलावा शराब की दुकानों और मॉल की दुकानों को भी खोलने की अनुमति नहीं है.


आपको बता दें कि चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने भारत समेत दुनियाभर में जबरजस्त तबाही मचा रखी है. भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 24 हजार 940 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 779 लोग दम तोड़ चुके हैं. विश्वभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 28 लाख 40 हजार 800 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से एक लाख 99 हजार 270 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.


इस वैश्विक महामारी की सबसे ज्यादा चपेट में अमेरिका है, जहां अब तक कोरोना वायरस के 9 लाख 7 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 52 हजार 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद मौत के मामले में इटली का नंबर दूसरा है, जहां कोरोना वायरस से 25 हजार 960 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि कोरोना के मरीजों की संख्या के मामले में स्पेन दूसरे नंबर पर है.


स्पेन में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दो लाख 23 हजार से ज्यादा हैं, जबकि इटली में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या एक लाख 92 हजार से ज्यादा हैं. स्पेन में कोरोना से मौत का आंकड़ा 22 हजार 900 से ज्यादा पहुंच चुका है.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण