12वीं में टॉप 5000 गरीब बच्चों को मिलेंगे इतने रूपये :शिवराज सिंह
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्यप्रदेश में संबल योजना को रीलॉन्च किया। इसके अंतर्गत उन्होंने एक और योजना का एलान किया है। इस योजना का नाम सुपर 5000 रखा गया है। 12वीं में टॉप करने वाले 5000 गरीब बच्चों को रु 30,000 नगद इनाम दिया जाएगा।
संबल योजना के हितग्राहियों को मिलेगा नगद प्रोत्साहन
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि नगद प्रोत्साहन का लाभ केवल संबल योजना के हितग्राहियों को दिया जाएगा। यानी माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश के टॉपर्स की लिस्ट में से उन 5000 स्टूडेंट्स को सुपर 5000 योजना के लिए लिस्टेड किया जाएगा जिनके परिवार संबल योजना के तहत हितग्राहियों की सूची में आते हैं।
नेशनल लेवल खिलाड़ियों को ₹50000 नगद इनाम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि संबल योजना के तहत नेशनल लेवल के खिलाड़ियों को ₹50000 का इनाम दिया जाएगा। यह प्रोत्साहन राशि केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगी जिनके परिवार संबल योजना के तहत हितग्राही की श्रेणी में आते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें