Airtel के लॉन्च किए तीन सस्ते प्लान, जानिए आप भी

एयरटेल ने तीन नए प्रीपेड प्लान जारी किए हैं। वे 200 रुपये से कम और चयनित सर्किलों में उपलब्ध हैं। ये प्लान ग्राहकों को 28 दिनों की वैधता से कम की पेशकश करते हैं। ये प्लान एयरटेल वेबसाइट पर सूचीबद्ध हैं।


इन प्लान्स की कीमतें Rs.99 से लेकर Rs.199 तक हैं। ये सभी डेटा प्लान हैं, जिसमें होलो ट्यून्स, विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम सब्सक्रिप्शन बेनिफिट्स के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी शामिल है।


कंपनी को Rs99 और Rs129 प्लान पर 1GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल मिलेगी। वहीं, Rs199 प्लान में प्रतिदिन 1GB डेटा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।


एयरटेल के Rs.99 प्रीपेड प्लान में 18 दिनों की वैधता है और यह 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस के साथ आता है। यह योजना बिहार, झारखंड, कोलकाता, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, ओडिशा, राजस्थान, यूपी पूर्व और पश्चिम बंगाल मंडल में उपलब्ध है।


कंपनी का Rs 129 प्लान 24 दिनों के लिए वैध है और ग्राहकों को 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं। यह योजना असम, बिहार और झारखंड, हरियाणा, केरल, कोलकाता, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गोवा, ओडिशा, राजस्थान, राजस्थान, यूपी ईस्ट, यूपी पश्चिम, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल सर्किलों में उपलब्ध है।


आखिर में अगर 199 रुपये के प्लान की बात करें तो इसकी वैधता 24 दिनों की है। इसमें हर दिन 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS मिलता है।


योजना असम, बिहार और झारखंड, गुजरात, हरियाणा, केरल, कोलकाता, एमपी और छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गोवा, उत्तर पूर्व, ओडिशा, राजस्थान, यूपी पूर्व, यूपी पश्चिम, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में उपलब्ध है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण