गाय और तेंदुआ की कहानी पढ़कर चौक जाओगे, चुपके से गाय से मिलने जाता था
आजकल सोशल मीडिया (Social media) पर कब और क्या वायरल हो जाएगा इसके बारे में कहना तो दूर, अंदाजा लगाना भी नामुमकिन सा है. इन दिनों एक गाय (Cow) और तेंदुए (Leopard ) की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर को आईएफएस ऑफिसर सुशांता नंदा ने कुछ वक्त पहले अपने ट्विटर पर शेयर किया था.
गाय और तेंदुए की साथ में इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुशांता ने लिखा, शिकार और शिकारी एक साथ. कई रातों से तेंदुआ, गाय के पास आता था, क्योंकि इस गाय ने तेंदुए को एक मां की तरह पाला था. इस तस्वीर का साभार उन्होंने रोहित व्यास को दिया है. सुशांता के पोस्ट के अनुसार ये फोटो वडोदरा के अंतोली गांव की है.क्या है इस फोटो के पीछे की कहानी
एक गाय और एक तेंदुए को इस तरह साथ में रहते हुआ देख हर कोई हैरान है और इसके पीछे की कहानी को जानना चाहता है. ऑनफॉरेस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, गाय और तेंदुए के इस तरह से मिलने की ये वायरल फोटो 2002 की है. अंतोली गांव में जब सभी लोग सो जाते थे उस वक्त एक तेंदुआ, गाय से मिलने के लिए रोजाना आता था. तेंदुआ, गाय के पास आकर बैठ जाता था. इसके बाद गाय उसकी गर्दन, कान को चाटती थी, मानो अपने ही बच्चे को प्यार कर रही हो.
आसपास के जानवरों को कुछ नहीं कहता था तेंदुआ
जिस वक्त तेंदुआ, गाय के पास आकर बैठता था, उस वक्त कुछ ही दूरी पर बकरियां और अन्य जानवर भी बंधे होते थे, लेकिन तेंदुआ उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाता था. वह गाय के गले लगता, कुछ देर बैठता है और फिर आराम से जंगल की ओर चला देता था.
बदल जाता है जानवरों का व्यवहार
तेंदुए और गाय की इस कहानी पर वन अधिकारी एच एस सिंह का कहना है कि कई बार जानवरों के व्यवहारों में भी बदलाव देखने को मिलता है. पहली बार तेंदुआ गांव में घुसा होगा और गाय को देखा होगा तो गाय ने उसे मां का प्यार दिया होगा. जिसकी वजह से वो अक्सर उससे मिलने के लिए आने लगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें