जानिए राज्य के और शहरों से कोरोना का हाल:मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 106 नए मामले सामने आए और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों का आंकड़ा 2,942 तक पहुंच गया। वहीं, राज्य में नौ और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 165 हो गई है।
मध्यप्रदेश सरकार के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ लोगों मौत हुई है। इनमें उज्जैन में पांच, बुरहानपुर में दो और रायसेन एवं इंदौर में एक-एक व्यक्ति की मौत शामिल है। राज्य में अब तक सबसे अधिक 77 मौतें अकेले इन्दौर में हुई हैं। जबकि उज्जैन में 35, भोपाल में 15, देवास एवं खरगोन में सात-सात, खंडवा में छह, होशंगाबाद, बुरहानपुर, मंदसौर एवं रायसेन में तीन-तीन और छिंदवाड़ा, जबलपुर, आगर मालवा, धार, शाजापुर एवं अशोकनगर एक-एक मरीज की मौत हुई है।इंदौर में आज कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 43 नए मामले आए हैं, जबकि भोपाल में 31, बुरहानपुर में 16, उज्जैन में 10, जबलपुर एवं रायसेन में दो-दो और मुरैना एवं सतना में एक-एक नया कोरोना का मरीज मिला है। इसी के साथ कोरोना वायरस की महामारी से बुरी तरह प्रभावित इंदौर में कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 1,611 हो गयी है, जबकि भोपाल में 563, उज्जैन में 166, जबलपुर में 98, खरगोन में 77, रायसेन में 59, धार में 55, खंडवा में 47, होशंगाबाद में 36, मंदसौर में 36, बड़वानी में 26, देवास में 26, बुरहानपुर में 34, रतलाम में 16, मुरैना में 17, विदिशा में 13 एवं आगर मालवा में 12 हो गई है।
इनके अलावा, शाजापुर में सात, सागर, छिंदवाड़ा एवं ग्वालियर में पांच-पांच, श्योपुर में चार, अलीराजपुर, शहडोल एवं हरदा में तीन-तीन, शिवपुरी, टीकमगढ़, रीवा एवं अनूपपुर में दो-दो और बैतूल, डिंडोरी, अशोकनगर, पन्ना एवं सतना में एक-एक कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं। दो कोविड-19 संक्रमित मरीज अन्य राज्यों के हैं।
प्रदेश के सतना जिले में पहली बार आज एक व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद प्रदेश के कुल 52 में से 34 जिलों के लोग अब तक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें