रोक दिया पाकिस्तान का पानी! गिड़गिड़ाए इमरान के अफसर

मोदी की पाकिस्तान को दी गयी चेतावनी का असर दिखाई देने लगा है और पाकिस्तान अपनी औकात पर आ गया है। पाकिस्तान को सपने आने लगे हैं कि भारत ने नदियों का पानी रोक दिया है। घाटी में साजिश करने वाले पाकिस्तान को मोदी ने चेतावनी दी थी कि निर्दोषों का खून बहाने वालों का पानी बंद कर दिया जायेगा।


मोदी की बात का असर दिखाई देने लगा है। मई का महीना शुरू होते पाकिस्तान ने चिल्लाना शुरू कर दिया है कि चिनाब नदी में छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा में बहुत कमी आई है। हालांकि भारत ने उसके दावे को बेबुनियाद बताया है। सिंधु नदी मामलों के भारतीय आयुक्त प्रदीप कुमार सक्सेना को बुधवार को भेजे पत्र में उनके पाकिस्तानी समकक्ष सैयद मोहम्मद मेयर अली शाह ने कहा कि चेनाब के मराला हेडवर्क्स पर पानी का बहाव अप्रत्याशित तौर पर 31,853 क्यूसेक्स से घटकर 18,700 क्यूसेक्स रह गया है।


मराला हेडवर्क्स से ही चेनाब का पानी भारत से पाकिस्तान की तरफ जाता है। पत्र में शाह ने सक्सेना से इसका पता लगाकर उन्हें जानकारी देने का आग्रह किया।


सक्सेना ने कहा कि इस मामले को देखा गया है और पाकिस्तान का यह दावा बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि भारत की तरफ से चिनाब और रावी नदी पर क्रमशः अखनूर और सिध्रा में आखिरी गेज है और वहां से पानी के प्रवाह में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सक्सेना ने कहा कि पाकिस्तान जिस पीरियड में कम पानी छोड़े जाने की बात कर रहा है, उस वक्त भी उसी मात्रा में पानी जा रहा था। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान को यही जवाब दे दिया गया है और उसे मामले की सही पड़ताल करने की सलाह दी गई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण