वैज्ञानिक हमेशा चूहे पर प्रयोग क्यों करते है, जाने

वैज्ञानिक प्रयोगों में चूहा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया जानवर है. पहली बार रिसर्च में चूहे का इस्तेमाल 200 से अधिक साल पहले भोजन और ऑक्सीजन की कमी के कारण मानव शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों के अध्ययन के लिए किया गया था. 30 Nobel Prize विजेता भी लैब में चूहों का प्रयोग कर चुके है.


रिसर्च में इनके अधिक प्रयोग करने की वजह ये है कि ये किसी भी जगह के अनुसार खुद को बहुत जल्दी ढाल लेते है और इनके दिमाग की बनावट और काम करने का तरीका बिल्कुल इंसानों जैसा ही है.


इसलिए जब भी किसी ड्रग या दवा आदि असर देखना हो तो इंसानो से पहले चूहों पर ही देख लिया जाता है .


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण