संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अपराधियों में खोप पैदा करने वाले देवेंद्र कुशवाह होंगे जौरा के नए थाना प्रभारी

चित्र
अपराधियों में खोप पैदा करने वाले देवेंद्र कुशवाह होंगे जौरा के नए थाना प्रभारी   मुरैना।दिमनी में लंबे समय से बड़ी बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम देने वाले व जनता के साथ तालमेल बनाकर चलने वाले बेहद सरल व अपराधियों के लिए बेहद शक्त रवैया रखने वाले उपनिरीक्षक देवेंद्र कुशवाह अब जौरा में थाना प्रभारी की जिंम्मेवारी सम्हालेंगे। गौरतलब है कि जौरा नगर निरीक्षक नरेंद्र शर्मा का स्थानातरण करीब एक माह पूर्व बतौर शिवपुरी के लिए पुलिस मुख्यालय से हुआ। लिहाजा किसी कारण श्री शर्मा ने अपना स्थानारण स्थागित करा लिया इस कारण 30 जुलाई को पुलिस अधीक्षक मुरैना द्वारा उन्हें सबलगढ के लिए व देंवेद्र कुशवाह को दिमनी से जौरा के लिए आदेश जारी कर दिये है।बताया जाता है कि मौजूदा हालात में नगर में चोरियों की वारदात की शिकायतें शोषल मीडिया पर छाई हुई थी मगर दिमनी थाना से जौरा थाना प्रभारी बने श्री कुशवाह दबंग अधिकारी है, उनके नाम से अपराधियों में खोप उतपन्न होना स्वाभाविक है।

पुलिस थाना महुआ के द्वारा 315 बोर का कट्टा व जिन्दा राउंड सहित आरोपी को पकड़ा

चित्र
पुलिस थाना महुआ के द्वारा एक अवैध 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा राउंड सहित आरोपी श्यामवीर और कल्ली गुर्जर पुत्र सरदार सिंह गुर्जर निवासी राऊपुरा थाना गोरमी जिला भिंड को गिरफ्तार किया गया ।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महुआ उपनिरीक्षक पारथ सिंह परिहार , सउनि जेपी शर्मा ,आरक्षक प्रमोद शर्मा ,आरक्षक संदीप, आरक्षक चंद्रशेखर ,आरक्षक कप्तान की सराहनीय भूमिका रही।

पोरसा पुलिस ने 30000 रूपए की शराब जब्त की

चित्र
पुलिस थाना पोरसा के द्वारा 6 पेटी देशी शराब कीमत करीबन 30,000/-रूपये की जप्त कर आरोपी लघुत्तर सिंह पुत्र कन्हई सिंह तोमर निवासी तरसमा को गिरफ्तार किया गया ।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पोरसा निरीक्षक अतुल सिंह ,उपनिरीक्षक पवन भदैरिया ,आरक्षण संदीप ,आरक्षक धीरज ,आरक्षक अनिल तोमर, आरक्षक लोकेश ,आरक्षक अर्जुन जाट ,डायल 100 चालक भीम तोमर की सराहनीय भूमिका रही।