अपराधियों में खोप पैदा करने वाले देवेंद्र कुशवाह होंगे जौरा के नए थाना प्रभारी

अपराधियों में खोप पैदा करने वाले देवेंद्र कुशवाह होंगे जौरा के नए थाना प्रभारी


 


मुरैना।दिमनी में लंबे समय से बड़ी बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम देने वाले व जनता के साथ तालमेल बनाकर चलने वाले बेहद सरल व अपराधियों के लिए बेहद शक्त रवैया रखने वाले उपनिरीक्षक देवेंद्र कुशवाह अब जौरा में थाना प्रभारी की जिंम्मेवारी सम्हालेंगे। गौरतलब है कि जौरा नगर निरीक्षक नरेंद्र शर्मा का स्थानातरण करीब एक माह पूर्व बतौर शिवपुरी के लिए पुलिस मुख्यालय से हुआ। लिहाजा किसी कारण श्री शर्मा ने अपना स्थानारण स्थागित करा लिया इस कारण 30 जुलाई को पुलिस अधीक्षक मुरैना द्वारा उन्हें सबलगढ के लिए व देंवेद्र कुशवाह को दिमनी से जौरा के लिए आदेश जारी कर दिये है।बताया जाता है कि मौजूदा हालात में नगर में चोरियों की वारदात की शिकायतें शोषल मीडिया पर छाई हुई थी मगर दिमनी थाना से जौरा थाना प्रभारी बने श्री कुशवाह दबंग अधिकारी है, उनके नाम से अपराधियों में खोप उतपन्न होना स्वाभाविक है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण