पोरसा पुलिस ने 30000 रूपए की शराब जब्त की
पुलिस थाना पोरसा के द्वारा 6 पेटी देशी शराब कीमत करीबन 30,000/-रूपये की जप्त कर आरोपी लघुत्तर सिंह पुत्र कन्हई सिंह तोमर निवासी तरसमा को गिरफ्तार किया गया ।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पोरसा निरीक्षक अतुल सिंह ,उपनिरीक्षक पवन भदैरिया ,आरक्षण संदीप ,आरक्षक धीरज ,आरक्षक अनिल तोमर, आरक्षक लोकेश ,आरक्षक अर्जुन जाट ,डायल 100 चालक भीम तोमर की सराहनीय भूमिका रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें