संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जौरा इस्लामपुरा स्थित स्टेट बैंक के एटीएम को तीन अज्ञात चोरों ने लूटने का प्रयास किया यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, देखे वीडियो

चित्र
 आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जौरा इस्लामपुरा स्थित स्टेट बैंक के एटीएम को तीन अज्ञात चोरों ने लूटने का प्रयास किया यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई लेकिन चोरों का यह प्रयास असफल रहा जिसमें एटीएम को तोड़कर कैश निकालने का प्रयास किया गया लेकिन वह प्रयास असफल रहा दरअसल एटीएम मशीन इतनी मजबूत थी कि चोर उसे तोड़ ना सके यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो चुका है जिसके आधार पर पुलिस अज्ञात चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है देखें पूरा घटनाक्रम वीडियो में

अम्बाह विधायक ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, और कहां वैक्सीन को लेकर चल रही भ्रांतियों पर ध्यान ना दें

चित्र
अम्बाह संवाददाता महेन्द्र सिंह       अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र , रजौदा में विधायक कमलेश जाटव ने कोरोना वैक्सीन का पहला टिका लगवाया I विधायक कमलेश जाटव ने कहा की कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है | वैक्सीन को लेकर चल रही भ्रांतियों पर ध्यान न दें अपना नंबर आने पर वैक्सीन जरुर लगवाए I इस मौके पर उनके साथ मुन्ना सिंह तोमर ( भाजपा उपाध्यक्ष ) राकेश उपाध्याय (वरिष्ठ भाजपा नेता ) बादशहाय सिंह तोमर ( वरिष्ठ भाजपा नेता ) राजकुमार सिंह तोमर ने भी वैक्सीन लगवाई | इस मौके पर साहब सिंह तोमर (वेक्सिनेशन प्रभारी)  , रामवीर सिंह तोमर ( ग्रामीण मंडल अध्यक्ष , पोरसा ) उपस्थित रहें I

मुरैना क्षेत्र के ग्राम मोधनी में 2 वर्ष के बच्चे की पानी की टंकी में डूबने से हुई मौत

चित्र
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि के मुरैना ग्राम मोधनी में 2 वर्ष के बच्चे की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई गगन पुत्र पवन सिकरवार जिसकी आयु 2 वर्ष की थी उसकी आज पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई यह घटना मुरैना क्षेत्र के ग्राम मोधनी की है

ग्वालियर: 15 हजार की रिश्वत लेते हुए तहसीलदार का रीडर हुआ गिरफ्तार

  ग्वालियर मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के चीनोर तहसीलदार के रीडर को आज लोकायुक्त पुलिस ने पंद्रह हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त संजीव सिन्हा ने बताया कि रीडर कुलवेन्द्र सिंह को हिम्मतगढ निवासी तहसील चीनोर के प्रमोद कुशवाह से पंद्रह हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। आरोपी रीडर ने प्रमोद से उसकी जमीन पर कब्जा दिलाए के एवज में पहले 20 हजार रूपये मांगे थे। बाद में वह 15 हजार रूपये में राजी हो गया। इसकी शिकायत प्रमोद ने लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर से की थी। एसपी सिन्हा ने बताया कि रीडर कुलवेन्द्र सिंह ने जैसे ही रिश्वत की राशि पंद्रह हजार रुपए ररूआ तिराहा चीनोर डबरा रोड पर हाथ में पकडा, तभी पहले से ही सतर्क लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी रीडर के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बेटे को चाहिए था पैसा, बेटी करना चाहती थी लव मैरिज, दोनों ने मिलकर पिता को मार डाला

चित्र
  आगरा:   उत्तर प्रदेश के आगरा में हुए एक क़त्ल के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी बेटे और बेटी को पिता की हत्या के जुर्म में अरेस्ट किया है. बेटे को पिता की दौलत चाहिए थी और बेटी प्रेमी से शादी करना चाहती थी. मगर पिता इनके रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा बना हुआ था. इसलिए दोनों ने मिलकर पिता को अपने साथियों की सहायता से मौत के घाट उतार दिया. भाई-बहन ने साथ मिलकर साजिश रची और 26 मार्च की रात अपने पिता सुनील को रास्ते से हटा दिया. इस घटना को अंजाम तक पहुंचाने में बेटी के प्रेमी और बेटे के मित्र ने भी पूरा साथ दिया. चारों ने साथ मिलकर सुनील कुमार को बेरहमी से पीट पीटकर मार डाला. खुद को बचाने के लिए पड़ोसियों के खिलाफ केस भी दर्ज करवा दिया. पुलिस ने हत्या में शामिल मृतक के बेटा और बेटी सहित चार लोगों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक सुनील कुमार प्रॉपर्टी बेच-बेच कर अपने शौक पूरे कर रहा था और उसके बच्चों यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा था. बताया जा रहा है कि पिता ने हाल ही में छह बीघा जमीन का 20 लाख रुपये में सौदा किया था. जिसका विरोध करने पर सुनील क...

मुरैना के बाद प्रदेश के इस जिले में कच्ची शराब पीने से एक युवक की मौत

चित्र
  शिवपुरी:  मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कच्ची शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. जिसपर लगाम लगाने में आबकारी विभाग भी नाकाम साबित हो रहा है. कच्ची शराब पीने से जिले के पोहरी में एक युवक की मौत हो गई है. मृतक का नाम सेवाराम बताया जा रहा है, जो ग्राम नयागांव का रहने वाला था. उसकी मौत से परिजनों और ग्रामीणों में काफी गुस्सा है.उनका कहना है कि मोहल्ले की हर गली में कच्ची शराब बिक रही है. लेकिन प्रशासन इसपर कोई कार्रवाई नहीं करता. जिसके कारण इलाके में कच्ची शराब का कारोबार जोरों से चल रहा है. हालांकि इस मामले में एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की बात कह रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बताते चलें कि हाल ही में मुरैना में भी कच्ची शराब पीने से 2 दर्जन से अधिक मौतें हुई थीं. आबकारी विभाग ने क्षेत्र में कार्रवाई की लेकिन जैसे ही मामला ठंडा पड़ा उसके बाद फिर पोहरी क्षेत्र में कच्ची शराब का कारोबार बढ़ गया है.

मध्यप्रदेश: जवान की इस हरकत से परेशान मंगेतर ने कहा, मंगेतर के भाई और माँ पर चलाई गोली

  भोपाल:   स्पेशल आर्म्ड फोर्स (SAF) के जवान को शादी का रिजेक्शन इतना नागवार गुजरा कि उसने सबकुछ दांव पर लगाकर लड़की के घर में घुस गया और अंधाधुंध फायरिंग कर एक को मार डाला। दरअसल जवान की शादी तय थी। उसे लड़की भी बहुत पसंद थी। सबकुछ काफी ठीक चल रहा था। अचानक लड़की ने शादी करने से इंकार कर दिया। भोपाल में RSS कार्यालय में तैनात अजीत चौहान की शादी शाहपुरा थाने इलाके की एक लड़की के साथ तय थी। लड़की प्राइवेट जॉब करती थी और कई बार उसे जॉब के सिलसिले में सहकर्मियों के साथ बाहर भी जाना पड़ता था। जवान को लड़की का दूसरे के साथ जाना पसंद नहीं था। वो ऑफिस के सहकर्मियों से भी बात नहीं करने देता था। इस बात को लेकर कई बार विवाद भी हो चुका था। इधर मंगलवार की रात में आरोपी ड्यूटी के बाद रॉयफल बिना जमा किए साथ ले गया। लड़की के घर जाकर इसी मामले को लेकर विवाद करने लगा। इधर लड़की उसके इन हरकतों से तंग आ गई थी और वो शादी नहीं करना चाह रही थी। उसका मानना था कि लड़का सिरफिरा है। ऐसे में जवान ने रॉयफल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इससे लड़की के भाई की मौत हो गई और मां गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी इतन...

भाभी को रंग लगाने पर युवक को उतारा मौत के घाट

चित्र
    संवाददाता, बांसडीहरोड (बलिया) : थाना क्षेत्र के आसचौरा गांव में दुर्गेश पासवान निवासी छोटकी शेरिया की हत्या के पीछे होली की शाम पड़ोस की महिला को रंग लगाना कारण बना। पुलिस ने मुख्य आरोपित करन पासवान व संजीव पासवान को मंगलवार की रात को छाता रेलवे क्रासिग के पास से गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक की तलाश में जुट गई है। करन पासवान के भाई की मौत दो साल पहले हो चुकी थी। उसकी भाभी के यहां अक्सर दुर्गेश पासवान का आना-जाना था। होली के दिन उसने घर में घुसकर उसे जबरन रंग लगा दिया। परिवार वालों ने इसका विरोध किया तो विवाद हो गया। कुछ देर बाद मामला शांत हो गया। इधर करन व संजीव गांव के बाहर बाग में शराब पी रहे थे। किसी ने आकर इस घटना की जानकारी करन को दे दी। इसी बीच इन दोनों दोस्त कृष्णा से बाइक मांगकर बाग में आ गए। इसके बाद दुर्गेश को जरूरी काम के लिए कहीं जाने के लिए बुलाया। उसके आने पर तीनों बाइक पर बैठकर आसचौरा पुलिया के पास पहुंच गए। करन अपनी भाभी पर गलत नीयत डालने का आरोप लगाते हुए दुर्गेश से उलझ गया। इतने में करन व संजीव ने मिलकर चाकू से वार कर उसे मौत की नींद सुला दिया। पुलिस अधीक्षक ...

मध्य प्रदेश: सैनिकों की तर्ज पर अब किसानों के लिए भी खुलेगी कैंटीन

चित्र
  भोपाल:  मध्य प्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री कल्याण योजना के माध्यम से 4000 रुपए प्रतिवर्ष देने के बाद अब शिवराज सरकार उन्हें 'सम्मान कार्ड' देगी. इस कार्ड के जरिए किसान मंडियों में बनाए जाने वाले स्टोर से दैनिक उपयोग और कृषि संबंधी सामग्री उचित दाम पर खरीदी कर सकेंगे. 'सम्मान कार्ड' किसानों के सभी बैंक खातों और आधार नंबर से लिंक होंगे. यह व्यवस्था मिलिट्री कैंटीन के तर्ज पर होगी. जैसे सैनिकों को कैंटीन में सब्सिडाइज सामान मिलते हैं, उसी तरह किसानों को भी उचित दर पर सामान मिलेंगे. मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के मुताबिक नए वित्तीय वर्ष से 'सम्मान कार्ड' देने की शुरुआत कर दी जाएगी, वहीं कुछ मंडियों में बाजार भी प्रारंभ कर दिए जाएंगे. इस योजना को लेकर मंडी बोर्ड की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. मध्य प्रदेश में किसानों को एक जगह पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार मंडियों में कृषक बाजार बनाने जा रही है. इसके लिए उन मंडियों का चयन किया जा रहा है, जिनके पास पर्याप्त जगह है. किसानों के लिए मंडियों में एयरकूल्ड विश्राम-गृह बनाए जाएंगे. कृषि मंत्री ने कहा...

अगर दुकानदार नहीं ले रहा 1 या 10 रूपये का सिक्का तो करें यह काम होगी जेल

चित्र
  अक्सर आपने देखा होगा कि कई दुकानदार 10 रुपये का सिक्का या एक रुपये का छोटा वाला एक रुपये का सिक्का लेने से मना कर देते हैं. कई लोगों को कहना है कि एक खास तरीके के 10 रुपये के सिक्के नकली हैं या फिर एक रुपये के सिक्के के लिए कहते हैं कि वो अब चलन में नहीं है. ऐसे में कई बार आपको मुश्किल भी होती होगी. लेकिन, क्या आप जानते हैं ऐसा करना कानूनी अपराध है और अगर आप उन लोगों की शिकायत करते हैं तो उन्हें सजा भी हो सकती है. ऐसे में जानते हैं कि अगर आपके साथ ऐसा होता है तो किस तरह से शिकायत कर सकते हैं. साथ ही जानते हैं कि सिक्कों को लेकर क्या नियम है और अगर कोई सिक्का लेने से मना करता है तो उसे कितनी सजा हो सकती है. आइए जानते हैं सिक्कों से जुड़े नियम…. क्या हो सकती है कार्रवाई? अगर कोई व्यक्ति किसी भी सिक्के (यदि सिक्का चलन में है) को लेने से मना करता है तो उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जा सकती है. उसके खिलाफ भारतीय मुद्रा अधिनियम व आइपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई होगी. मामले की शिकायत रिजर्व बैंक में भी की जा सकती है. इसके बाद दुकानदार या जो भी सिक्के लेने से मना कर रहा है, उनके खिलाफ कार...

GWALIOR: शादीशुदा युवती से पड़ोसी ने रेप किया, बंधक बनाकर पीटा

चित्र
  ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में आधी रात को अचानक बेटे की तबीयत खराब हो गई। पति बेटे को लेकर डॉक्टर के पास गया था। इसी समय नशे में धुत पड़ोसी घर में घुस आया। घर में अकेली महिला को बंधक बनाकर मारपीट की और दुष्कर्म किया। घटना मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात खजांची बाबा की दरगाह के पास की है। सुबह पीड़ित महिला अपने पति, सास व ससुर के साथ थाना पहुंची और शिकायत की है। कंपू थाना पुलिस ने बंधक बनाकर दुष्कर्म, मारपीट का मामला दर्ज किया है।   कंपू थाना क्षेत्र स्थित खजांची बाबा की दरगाह निवासी 20 वर्षीय महिला अपने पति और एक साल के बच्चे के साथ रहती है। मंगलवार रात महिला के बच्चे की अचानक तबीयत खराब हो गई। इस पर उसका पति रात 12 बजे बच्चे को लेकर डॉक्टर को दिखाने निकला था। घर पर महिला अकेली थी। इसी समय वहां नशे में धुत पड़ोस में रहने वाला पप्पी शाह पहुंच गया। वह जबरदस्ती घर में घुस आया और महिला का हाथ पकड़ लिया। महिला ने उसे समझाया कि उसके बेटे की तबीयत ठीक नहीं है और वह काफी टेंशन में है। पति भी अभी घर पर नहीं है। इस पर पप्पी ने उससे मारपीट शुरू कर दी। दरवाजा बंद कर महिला से दुष्कर्म...

ग्वालियर: युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या घटना हुई सीसीटीवी में कैद

चित्र
  ग्वालियर, मध्यप्रदेश।   ग्वालियर में एक युवक की बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी। बदमाशों ने युवक के घर के पास ही वारदात को अंजाम दिया। वहीं यह पूरी घटना पास के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बदमाशों से बेखौफ दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया है। युवक आरोपियों से बचने के लिए भागने की भी कोशिश की। पड़ोसी के घर में घुस गया, लेकिन बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में गोलियां चलाना बंद नहीं किया। वहीं उसके बेहोश होने के बाद मौके से फरार हो गए। वहीं मानवता भी उस समय शर्मसार हो गई जब घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करने के बजाए घर के बाहर घसीट कर सड़क पर डाल दिया। बदमाशों के भागने के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती करने में मदद करना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसके चलते युवक की सड़क पर तड़पकर मौत हो गई। हत्या करने वालों में पिता-पुत्र सहित दूसरे बदमाशों के नाम सामने आए हैं। हत्या का कारण इलाके में रंगदारी को बताया जा रहा है। ये भी बताया जा रहा है कि हत्या करने वाले आरोपी कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं। वहीं पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

क्षमता से अधिक बैठने के कारण तीन बसो के परमिट एक महीने के लिए निलंबित

चित्र
  क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकारी ने तीन बसों के परमिट एक महीने के लिए निलंबित कर दिए हैं। तीन में से दो बसों में क्षमता से अधिक सवारियां बैठी थीं और एक चालक बस को लापरवाही से चला रहा था, जिससे बस गड्ढे में गिर गई थी। परिवहन विभाग ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चला रहा है। साथ ही परिवहन विभाग ने प्रदेश में ओवरलोड बसों पर लगाम लगाने के लिए दो वाट्सएप नंबर जारी किए हैं। 9479925233, 9479925245 नंबर पर बस का फोटो, वीडियो भेज सकते हैं। फोटो व वीडियो में ओवर लोडिंग व गाड़ी का नंबर स्पष्ट दिखना चाहिए। ओवर लोडिंग पर बस के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद ही हाेती है जांचः  परिवहन महकमा हर बार हादसाें के बाद ही जांच शुरू करता है। सीधी बस हादसे के बाद कुछ दिन कार्रवाई चली, फिर मामला ठंडे बस्ते में चला गया। अब जब एक बस गड्ढे में गिरी ताे फिर से चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। यदि कार्रवाई निरंतर जारी रहे ताे आेवरलाेडिंग पर अंकुश लगाने के साथ ही हादसाें काे भी राेका जा सकता है। इन बसों पर की है कार्रवाई -ग्वालियर से खनियाधाना जाने वाली एमपी 32 पी 0139 बस में सात सवारी क्षमता से अधिक थीं। च...

भोपाल: कोरोना मरीजो के शव वेटिंग में श्मशान घाट फुल

  भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर बेहद खतरनाक स्थिति में आ चुकी है। पिछले साल 18 सितंबर को भोपाल शहर में एक साथ 23 कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार हुआ था और मंगलवार दिनांक 30 मार्च 2021 को एक साथ 18 कोरोना मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार हुआ है। सरकारी रिकॉर्ड में कुछ भी दर्ज हो परंतु भोपाल में कोविड-19 मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए आरक्षित भदभदा, सुभाष नगर विश्राम घाट और झदा कब्रिस्तान पर मंगलवार को दिनभर भीड़ लगी रही। अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं थी। यहां तक की लकड़ियों का स्टॉक भी खत्म हो गया है। इन तीनाें जगह पर बीते 7 दिन में 79 और 1 से 30 मार्च तक 132 अंतिम संस्कार होना दर्ज है।  सीएमएचओ का कहना है कि हम तो केवल अस्पताल में मौतों का आंकड़ा बताते हैं अकेले सोमवार को 17 और रविवार को 10 कोविड शवों का दाह संस्कार हुआ। जबकि प्रशासन सिर्फ 13 मौत का आंकड़ा बता रहा है। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी के मुताबिक अस्पतालों की जानकारी पर डाटा बनता है। विश्रामघाट-कब्रिस्तान की सूची पर कुछ नहीं कह सकते। कुल मिलाकर सरकारी रिपोर्ट में मौत का जो आंकड़...

मध्यप्रदेश: नियमों मैं हुए बदलाब शराब की दुकानें खुलेगी इतने बजे तक

  रायपुर। Corona Pandemic:  प्रदेश में कोरोना फिर से एक भयानक रूप ले रहा है। लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इस बीच मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, रात 9 बजे तक राजधानी रायपुर एवं दुर्ग सहित कई जिलों में सभी बाजार और दुकानों को बंद करने के आदेश जारी किये गए है। इसके साथ ही राजधानी रायपुर में शराब दुकान के समय में भी बदलाव किया गया है। अब रायपुर में शराब की दुकानें सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक ही खोली जाएगी। वहीं 'बार' दोपहर 12 बजे से रात में 10 बजे तक ही खोले जा सकेंगे। बता दें की शराब दुकानें पहले रात 10 बजे तक खुली रहती थी।

प्यार के बारे में कुछ ऐसी बाते जो आपको जानना चाहिए

चित्र
  प्यार एक ऐसा एहसास है जिसके बारे में लोग अलग-अलग तरह की भावनाओं को व्यक्त करते हैं. कवियों ने इस पर कविताएं लिखी हैं, तो गीतकारों ने न जाने कितने गीत लिख डाले हैं. लेकिन मनोवैज्ञानिक और मानव विज्ञानियों के विचार प्यार के बारे में कुछ अलग हैं. उनके अनुसार प्यार के सम्बन्ध में विज्ञान ये कहता है कि प्यार इतना जटिल (Complicated ) और अवर्णनीय (Indescribable ) इसलिए है क्योंकि इसमें तीन भावनाएं (Emotions ) छुपी हुई हैं. lifehack.org और theactivetimes.com में प्रकाशित खबर में, प्यार के बारे में उन फैक्ट्स के बारे में बताया गया है जो शायद आप नहीं जानते होंगे. तीन भावनाएं छुपी होती हैं प्यार में  प्यार को समझना इसलिए मुश्किल है क्योंकि इसमें तीन भावनाएं छुपी हुई हैं. फेमस जैविक मानवविज्ञानी हेलेन फिशर के नेतृत्व में वैज्ञानिकों की एक टीम के अनुसार, प्यार को तीन हिस्सों में बांटा जा सकता है और वो हैं वासना, आकर्षण और लगाव. ये सभी भावनाएं मस्तिष्क में बनने वाले अलग-अलग हार्मोन की वजह से हैं. वासना प्यार में महसूस होने वाले आकर्षण और लगाव से अलग है. वासना के लिए सेक्स हार्मोन मेल में ट...

इस श्राप की वजह से आज भी कुत्ते खुले में करते हैं संभोग

चित्र
  यह कहानी महाभारत काल में बताई जाती हैं कि द्रोपदी के श्राप के कारण कुत्ते आपस में सहवास करते हैं। यह लोककथा बहुत ही प्रचलित हैं परंतु इसका प्रमाण किसी भी ग्रंथ में नहीं मिलता हैं। आपने देखा होगा की कुत्ते हमेशा खुले में ही सहवास करते हैं लेकिन इसके पीछे भी एक कहानी है ! आइये जानते हैं.. ये कहानी शुरू हुई थी महाभारत से, जैसा की आप जानते हैं द्रौपदी पांच पांडवों की अकेली बीवी थी, 5 पांडव भाइयों ने एक साथ ही द्रौपदी से विवाह रचाया था ! इस विवाह के बाद पांचों पांडव भाइयों ने निर्धारित किया था की द्रौपदी प्रत्येक वर्ष एक पांडव के पास रहेगी और उसी के साथ समय व्यतीत करेगी ! इनमे ये भी निर्धारित हुआ की जब द्रौपदी एक पांडव के कक्ष में हो तो उस समय कोई दूसरा पांडव भाई उस कक्ष में प्रवेश नहीं करेगा ! यहीं से शुरू हुई कुत्तों को श्राप मिलने की घटना, दरअसल जब द्रौपदी एक पांडव के साथ कक्ष में होती थी तो वो पांडव कक्ष के बाहर अपनी पादुकाएं छोड़ देता था ताकि दूसरे पांडवों को पता चल जाये की कक्ष में दूसरा भाई है और उस समय कक्ष में प्रवेश नहीं करना है ! लेकिन एक बार जब अर्जुन द्रौपदी के पास कक्ष मे...

आगरा: मायके जा रही महिला को रास्ते में रोका, पति के सामने किया गैंगरेप

चित्र
  उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर कुछ बदमाशों ने महिला के पति के सामने ही उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. महिला ने एत्माद्दौला थाने में तहरीर दी है, जिसमें दो नामजद और एक अज्ञात युवक पर जंगल ले जाकर गैंगरेप का आरोप लगाया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में एसपी ग्रामीण ने बताया कि महिला ने थाने पर तहरीर दी है कि तीन लोगों ने उसके साथ गैंगरेप और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. पति के सामने महिला से गैंगरेप इस मामले पर एसपी आरए सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर सामूहिक दुष्कर्म, लूट और जान से मारने की धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा है. आरोपियों की गिफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. आरोपी घरों पर नहीं मिले हैं, उन्हें जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा. मंगलवार दोपहर को दो बजे पीड़ित पति-पत्नी छलेसर चौकी पर आए. घटना की जानकारी दी. एसपी आरए सत्यजीत गुप्ता, सीओ एत्मादपुर अर्चना सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की. पुलिस मामले की जांच में जुटी पीड़िता ने पुल...

भिंड: जानलेवा लत! होली पर नहीं मिली शराब तो पिया सैनिटाइजर, 2 की मौत

चित्र
  नशे की लत कई बार ज़िंदगी पर भी भारी पड़ जाती है जिसकी एक तस्वीर मध्य प्रदेश के भिंड में सामने आई है. यहां होली पर ड्राई डे के चलते तीन दोस्तों को शराब नहीं मिली तो उन्होंने सैनिटाइजर को ही जाम बनाकर छलकाए. इसमें 2 दोस्तों की मौत हो गई. तीसरे दोस्त का अस्पताल में इलाज चल रहा है.  घटना भिंड के चतुर्वेदी नगर की है. यहां रहने वाले तीन दोस्तों रिंकू लोधी, अमित राजपूत और संजू ने होली पर पार्टी रखी थी. होली पर ड्राई डे होने की वजह से शराब नहीं मिली तो तीनों ने पार्टी में सैनिटाइजर के ही जाम बनाकर पी लिए. दिन भर सैनिटाइजर पीने के बाद तीनों अपने अपने घर चले गए. शाम को तीनों की हालत खराब होने लगी जिसपर परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां रिंकू लोधी और अमित राजपूत की मौत हो गई जबकि तीसरे दोस्त संजू की हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया.  भिंड एसपी मनोज सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के घर से 500-500 एमएल सैनिटाइजर की दो बोतलें जब्त की हैं. एसपी मनोज सिंह के मुताबिक जब्त की गई सैनिटाइजर की बोतलें भिंड में नहीं मिलतीं इसलिए इस बात की संभावना है कि इसे इटावा से खरीदा ग...

अलर्ट: Video कॉल रिसीव करते ही दिखी न्यूड लड़की तो बात करने लगा शख्स, कुछ सेकंडों बाद हलक में आ गई जान

चित्र
  भोपाल:   प्रदेश में ऑनलाइन फ्राड करने वाले आरोपियों ने एक नया तरीका निकाला है. पहले ओटीपी भेजकर लोगों को ठगने वाले आरोपी अब लोगों को नए तरीके से ब्लैकमेल कर रहे हैं. ताजा मामला भोपाल से सामने आया है, जहां जालसाजों के चंगुल में फंसे एक शख्स ने साइबर क्राइम से शिकायत की है. पीड़ित ने बताया कि उसे आरोपियों ने वीडियो कॉल पर एक न्यूड लड़की (बिना कपड़े पहने हुए) से बात कराकर उसका स्क्रीन शॉट ले लिया है. अब आरोपी उस स्क्रीन शॉट को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे हैं.स ऐसे फंसाया जाल में पीड़ित ने साइबर पुलिस को बताया कि उसे कुछ दिन पहले एक वीडियो कॉल आया था. वीडियो कॉल रिसीव करते ही स्क्रीन पर लड़की बिना कपड़ों के नजर आई. फिर बातें शुरू हुईं और लड़की ने स्क्रीन शॉट ले लिया. इसमें पीड़ित का लड़की के साथ फोटो दिख रहा है. वीडियो कॉल काटने के बाद आरोपी लगातार ब्लैकमेल कर रहे हैं. पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने पहले कुछ हजार रुपए मांगे थे, लेकिन अब ज्यादा रुपयों की डिमांड करने लगे हैं. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने वीडियो कॉल के नंबर की जांच शुरू कर दी है. अज्ञात वीडिय...

मध्यप्रदेश: BJP विधायक के बेटे की लाश रेल की पटरी पर पड़ी मिली

चित्र
  विदिशा जिले की कुरवाई विधानसभा से तीन बार विधायक रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामलाल पंथी के सबसे छोटे 26 वर्षीय बेटे मुकेश पंथी की लाश अशोकनगर के पिपरई रेलखंड पर मुडरा वहादरा गांव के समीप रेल पटरियों पर मिली है। लाश पर चोट के निशान हैं। मुकेश पंथी अपनी ससुराल में आया हुआ था। पिपरई के थाना प्रभारी सुरेश नागर ने बताया कि मुकेश पंथी अपनी पत्नी के साथ मुडरा कला गांव में आए थे। इस गांव में उनकी ससुराल है। सुबह स्टेशन मास्टर के माध्यम से सूचना मिली थी कि रेल पटरी पर एक युवक का शव मिला है। इसके बाद जब युवक की शिनाख्त की गई तो पूर्व विधायक श्यामलाल पंथी का पुत्र होना पाया गया। जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। रेलवे द्वारा सुबह 8:40 बजे यह सूचना मिली थी जिसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम अशोकनगर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया है। शव परिवार जनों को सौंप दिया गया है। सिर और हाथों में चोट है। शव संदिग्ध स्थिति मे मिला है। वे पूर्व विधायक के सबसे छोटे पुत्र हैं

मध्यप्रदेश: दर्दनाक हादसा बस में खिड़की से झांक रही बालिका का सर धड़ से अलग

चित्र
  खण्डवा।   इंदौर मार्ग पर मंगलवार सुबह एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ. जब बस में खिड़की से झांक रही एक बालिका का सर सामने से आ रहे ट्रक ने धड़ से अलग कर दिया. बस में बैठे लोगों ने यह हादसा देखा उनकी रूह कांप गई. यह घटना आज सुबह देशगांव थाने के समीप रोशिया गांव में हुई जहां एक अंधे मोड़ पर ट्रक और बस रगड़ खाकर निकले. रोशिया पुलिस चौकी प्रभारी रमेश गवले ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह प्रभात बस सर्विस की बस में बैठकर 11 वर्षीया तमन्ना पिता हैदर अपनी माँ रुखसाना और बड़ी बहन हिना के साथ इंदौर जा रही थी. खंडवा से करीब 20 किलोमीटर दूर रोशिया गांव के समीप एक पुलिया पर एक ट्रक बस के सामने आया और बस से रगड़ खाकर निकल गया. इस दौरान तमन्ना खिड़की से बाहर झांक रही थी, वह इसकी चपेट में आ गई. उसका भेजा बुरी तरह कुचला गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. इधर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज़ कर ट्रक जब्त कर लिया है. इधर मृत बालिका का शव पोस्टमार्टम के लिए देशगांव ले जाया गया है.

पुलिस थाना चिन्नौनी के द्वारा अवैध अंग्रेजी शराव की 29 पेटी मय ट्रेक्टर ट्रॉली के अवैध परिवहन करते हुये जप्त किया।

चित्र
 पुलिस थाना चिन्नौनी  के द्वारा अवैध अंग्रेजी शराव की 29 पेटी मय ट्रेक्टर ट्रॉली के अवैध परिवहन करते हुये जप्त किया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि जयदीप सिंह भदौरिया ,उनि आर.एन.शर्मा ,सउनि सोवरन सिह , कार्यवाहक सउनि नरेश सिह जादौन ,कार्यवाहक प्र. आर.  रमेश शर्मा, आर.  अजीत ,आर.  पुष्पेन्द्र , आर. गौरव ,आर.  शिवम ,आर.  अर्जुन ,आर. चालक  बिजेन्द्र सिह, आर. मोहन सिह का सराहनीय योगदान रहा।

पुलिस थाना कैलारस की त्वरित कार्यवाही से कैलारस से गायव हुआ बच्चा को 4 घंटे मे किया दस्तयाव।

चित्र
 पुलिस थाना कैलारस की त्वरित कार्यवाही से कैलारस से गायव हुआ बच्चा को 4 घंटे मे किया दस्तयाव। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कैलारस  निरी. ओ.पी.आर्य, निरी नरेन्द्र शर्मा थाना प्रभारी सवलगढ,उनि सचिन कुमार पटेल , उनि. विवेक शर्मा ,उनि प्रीती जादौन ,उनि प्रताप लोधी उनि के.के. सिंह थाना सवलगढ़, सउनि वरिन्द्र गुप्ता,सउनि रामप्रकाश शर्मा , आर. सर्वजीत सिंह भदौरिया, आर अजीत सिंह ,आर. सुदेश कुमार , आर रवि पटेल, आर.  राकेश कुशवाह, आर.  अटल शर्मा,आर. विष्णु शर्मा, प्र.आर  रामनिवास, आर.  लखन सिंह,आर रिन्कूधाकड आर अरमान शाह की सरहानीय भूमिका रही।

पुलिस थाना जौरा ने 50 हजार रुपये के चांदी के जेवरात का मशरुका बरामद कर दो चोरो को किया गिरफ्तार

चित्र
 पुलिस थाना जौरा ने 50 हजार रुपये के चांदी के जेवरात का मशरुका बरामद कर दो चोरो को किया गिरफ्तार   आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जौरा पुलिस द्वारा पचास हजार के चांदी के जेवरात मशरूका सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है उक्त कार्यवाही में उनि राहुल उपाध्याय, सउनि रामेश्वर सिंह सिकरवार , प्रआर. गुल्टुराम , प्रआर. सुरेन्द्र गुबरेले , आर. भीकम सिंह की सरहानीय भूमिका रही।

पुलिस थाना बामौर द्धारा अवैध रेत परिवहन करते हुये एक ट्रेक्टर मय रेत से भरी दो ट्रोली के साथ जप्त ।

चित्र
 पुलिस थाना बामौर द्धारा अवैध रेत परिवहन करते हुये एक ट्रेक्टर मय रेत से भरी दो ट्रोली के साथ जप्त । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि डॉ. संतोष यादव, सउनि एमएल गौर, सउनि निहाल सिंह, आर.  रामकुमार सिंह, आर. राजकुमार, आर . प्रवेन्द्र सिंह, आर.  सतेन्द्र, आर.  संजीव सिंह, आर. दिलीप गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।

ग्वालियर में मार्च में ही हीट वेव, पारा हो सकता है 40 डिग्री के पार

चित्र
  अप्रैल आने से पहले ही गर्मी तेवर दिखाने लगी है। ग्वालियर सहित मध्य प्रदेश में दिन का तापमान अचानक बढ़ गया है। दतिया में तो तापमान 40 डिग्री पर पहुंच गया। साथ ही 2 दिन में ही दिन और रात का टेम्परेचर सामान्य से ज्यादा हो गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में छतरपुर, सागर, दमोह, होशंगाबाद और दतिया में लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। आमतौर पर मार्च के महीने में मौसम गर्म तो होता था। लेकिन अप्रैल व मई जैसी गर्मी नहीं पड़ती थी और लू भी नहीं चलती थी। लेकिन पिछले दो दिन में मौसम में काफी बदलाव आया है। अंचल के दतिया में तापमान 40 डिग्री तक पारा पहुंच गया है और ग्वालियर शहर में भी सोमवार को तापमान 39 डिग्री के करीब पहुंच गया था। लेकिन मंगलवार को ग्वालियर शहर में भी तापमान 40 डिग्री के पार होने की आशंका है। चल सकती है लू : मौसम विभाग के अलर्ट को माने तो मार्च के महीने में इस बार अंचल में लू चल सकती है। लू यानि गर्म हवा। हीट वेव चलने से अंचल के लोगों को खासी परेशानी होगी। खासबात यह है कि कई सालों के बाद मार्च के महीने में लू चलने की स्थिति पैदा हो रही है। आमतौर पर अंचल में लू अप्रैल के अंतिम...

Latest Release: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और बी प्राक का म्यूजिक एल्बम 'Baarish Ki Jaaye' आउट, वीडियो पर मिले ताबड़तोड़ व्यूज

चित्र
  मुंबई।  नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सुनंदा शर्मा का म्यूजिक एल्बम आउट हो गया है। जिसका नाम 'बारिश की जाए (Baarish Ki Jaaye)' है। एक्टर के इस बेहतरीन गाने को बी प्राक ने गाया है। हाल ही में एक्टर ने पोस्टर जारी कर अपने एल्बम का ऐलान किया था। जिसके बाद से ही फैंस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के एल्बम 'बारिश की जाए (Baarish Ki Jaaye)' की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस गाने के बोल मशहूर संगीतकार और जानी ने लिखे हैं। एल्बम को डायरेक्ट अरविंदर खैरा ने किया है। पहली बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्क्रीन पर इतने लम्बे समय तक डांस करते देखे जा रहे हैं। बारिश की जाए गाने को बी प्राक ने गाया है, जिन्हें हाल में नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है। साथ ही वीडियो को देसी मेलोडीज के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। वीडियो में दो प्यार करने वाले लोगों की भावनाओं को लोगों तक पहुंचाने की कहानी है। इस वीडियो को यूट्यूब पर ढेरों प्यार मिल रहा है। साथ ही इस गाने के लिरिक्स लिखे है जानी ने जिन्होंने ढेर सारे सुपरहिट लिरिक्स लिखे है   गाने के कुछ बोल कुछ इस प्रकार है तारे...

होली का एक ही संदेश "प्रेम और भाईचारा"

चित्र
 **इस वर्ष की होली घर और परिवार के साथ मनाएं ** **होली का एक ही है संदेश-  " प्रेम और भाईचारा" ** --होली उमंग,उल्लास,और प्रेम के आहान का त्योहार है, कलुषित भावनाओं का होलिका दहन कर ,स्नेह की ज्योति जलाकर और सभी को एक रंग में रंग कर बंधुत्व को बढ़ाने वाला होली का त्योहार आज देश ही नहीं विदेशों में भी धूमधाम से मनाया जाता है दूसरी दृष्टि से देखा जाए तो होली शीत ऋतु की विदाई एवं ग्रीष्म ऋतु के आगमन का संकेत पर्व है। ब्रज क्षेत्र एवं महावीर जी की होली को भला कैसे बिसराया जा सकता है जहां ढोलक की थाप, झाझों की झंकार के साथ लोकगीतों की स्वर लहरियों से वसुधा के कण-कण को प्रेममय वातावरण से भर दिया जाता है, होली जनमानस में सकारात्मकता और नवीन ऊर्जा का संचार करने वाला इंद्रधनुषी रंग बिखेरने वाला ना जाने कितनी किवदंतियों से गूंथा हुआ त्यौहार है । लेकिन इसके विपरीत आज के बदलते दौर में होली मनाने की पारंपरिक रीति की जगह आधुनिक तरीकों ने ले ली है जिसमें स्वरमय लोकगीत विलुप्त तो हो ही गए हैं  साथ ही मदन मंजरियां, पावों में महावर लगायीं सुंदरियां, फागुनी गीत गाती संध्या ,ढोलक की थाप को सु...

अपने गांव की बहुत याद आती है इस शानदार कविता को पढ़कर पुरानी यादें ताज़ा हो जाएगी

चित्र
 *अपने गाँव की होली बहुत याद आती हैं* फागुन का महिना मस्ती की बातें रंगों की होली यादों की बरसातें होली के नगाडो़ं पर पड़ती थी थापें पूरे महिने दिनरात हुड़दंग की वे यादें। जब सुबह से घूमते थे बनाकर टोली वो पिचकारियों के संग मनाते थे होली। डोलची बाल्टियों व रंगों की हमजोली संगी साथियों के साथ  होती आंखमिचौली। याद है सड़क पर गुजरते लोगों पर रंग फेकना वो हफ्तों तक चेहरे से रंग का ना छूटना। घर के चबूतरे पर  गाँव वालों को छनती थी ठंडाई छज्जे पे खडे़ होकर देखते होली की लडाई। भांग में डूबे कुछ लोग दिख जाते उल्टी सीधी हरकतों से कभी पिट जाते। जी चाहता है अब की बार गांव चली जाँऊ  बचपन के मीतों संग होली मनाऊँ। सुनूं उनके दिल की कुछ अपनी सुनाँऊ अब की बार होली गांव में मनाऊँ। गांव की सारी यादें बहुत हैं सताती कभी ये हंसाती  कभी हैं रुलाती । *सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं* *सरिता जैन मुरैना ✍🏻*

स्वेज नहर में फसा जहाज निकला, दुनिया को मिली बड़ी राहत

चित्र
  नई दिल्लीः  विश्व के सबसे ज्यादा कोरोबारी मार्ग मिस्र की स्वेज में चीन से माल लेकर आ रहे एक मालवाहक जहाज एवयग्रीन में जा फंसा। जिसके कारण उस मार्ग में विशाल जाम की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि जानकारी मिली है कि इस जहाज को छह दिन के कड़ी मशक्कत के बाद से निकाल लिया गया। क्या है पूरा मामलाः आप को बता दें कि मिस्र की स्वेज नहर में बीते मंगलवार यानी 23 मार्च को चीन से माल लेकर विशाल मालवाहक जहाज एवरग्रीन में जा फंसा। कड़ी मेहनत के बाद से इस जहाज को छह दिन बाद सोमवार सुबह 04:30 बजे सुरक्षित निकाल लिया गया। इस जहाज में भारतीय जहाज भी फंसेः गौरतलब है कि मंगलवार को इस मार्ग पर सौ से अधिक जहाज जाम में फंसे रहे। इन जहाजों में 25 भारतीय जहाज भी फेंसे रहे। इससे हर घंटे 2800 करोड़ा रुपये का भारी नुक्सान हुआ। फिलहाल फंसे हुए सभी चालक सुरक्षित है। वहीं विशेषज्ञों ने कहा था कि इस जाम को खोलने में कम से कम पांच से सात दिन लग सकता है। तब तक एशिया और यूरोप के बीच ज्यादातर ट्रेड प्रभावित हुए। जहाजों को धक्का देने वाली ताकतवर बोट को तैनात कियाः सूत्रों कि माने तो इस मालवाहक जहाज एवय गिवेन पर पनाम...

टीम इंडिया की जीत के बावजूद नाराज हुए कप्‍तान विराट कोहली, मैच के बाद कही ये बात

चित्र
  पुणे:  क्रिकेट में ऐसा दुर्लभ ही मौका देखने को मिला जब हारने वाली टीम के खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया हो। भारत और इंग्‍लैंड के बीच तीसरे वनडे में कई खिलाड़‍ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके ज्‍यूरी के सिर में दर्द कर दिया कि किसे प्‍लेयर ऑफ द मैच चुने। आखिरी में इंग्‍लैंड के लिए नाबाद 95 रन की पारी खेलने वाले सैम करन को इस खिताब से नवाजा गया, जिनकी पारी मेहमान टीम को निर्णायक मैच में खिताब नहीं दिला सकी। सैम करन ने बेशक शानदार पारी खेली और 168/6 के स्‍कोर पर संघर्ष कर रही इंग्‍लैंड को लक्ष्‍य के बेहद करीब पहुंचाया। ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया जल्‍द ही मैच खत्‍म कर लेगी, लेकिन तभी करन ने 83 गेंदों में नाबाद 95 रन की उम्‍दा पारी खेली। उन्‍होंने 9वें क्रम के बल्‍लेबाज आदिल राशिद और फिर मार्क वुड के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां की। इंग्‍लैंड की टीम 7 रन से मैच गंवा बैठी। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने उम्‍दा प्रदर्शन किया, जिन्‍होंने बल्‍ले से 30 रन का योगदान दिया और फिर चार विकेट चटकाए, जिसकी मदद से टीम इंडिया ने तीनों प्रारूपों में इंग्‍लैंड को मात दी। ठाकुर का प्रदर्श...

ग्वालियर में लाेगाें ने घर पर इंजॉय किया संडे, खुली रहीं मेडिकल, खान-पान की दुकानें

चित्र
  काेराेना संक्रमण के खतरे काे देखते हुए शनिवार रात दस बजे से साेमवार सुबह छह बजे तक लॉकडाउन की घाेषणा की है। इसके तहत रविवार काे सुबह बाजार पूरी तरह बंद रहे, लाेगाें ने संडे घर में इंजॉय किया। हालांकि हाेली के त्याेहार काे देखते हुए दाेपहर तीन बजे तक चिन्हित स्थानाें पर रंग गुलाल की दुकानें दाेपहर तीन बजे तक खुली रहीं, लेकिन लॉकडाउन के चलते बाजार में खरीदार बहुत कम दिखाई दिए। इसके अलावा मेडिकल स्टाेर, पेट्राेल पंप आैर खान-पान की दुकानें खुली रहीं, जिससे लाेगाें ने काफी राहत की सांस ली। शहर में बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए शनिवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में क्राइसिस मेनेजमेंट की बैठक बुलाई गई। जिसमें प्रत्येक रविवार को लाकडाउन का फैसला लिया गया। लॉकडाउन हाेने के कारण अनावश्यक आवागमन बंद रहा, अधिकांश चाैराहाें से पुलिस भी नदारद थी। इसके बाद भी बाजाराें में भीड़ काफी कम दिखाई दी। लाेग स्वेच्छा से ही घराें से बाहर नहीं निकले। लाकडाउन में यह जारी रहेगी गाइड लाइन -वस्तु, औद्योगिक इकाई के श्रमिक, कच्चे माल व उत्पाद, बीमार व्यक्तियों का परिवहन, एयरपोर्ट व ...

ICC के इस नियम पर मचा है बवाल, BCCI ने IPL से हटाया

चित्र
  नई दिल्ली:   इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 14) के 14वें सीजन को शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है. इस साल का आईपीएल 9 अप्रैल से खेला जाना है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के शुरू होने से पहले एक बड़ा निर्णय लिया है. बीसीसीआई (BCCI) ने ये फैसला किया है कि इस साल के आईपीएल में सोफ्ट सिग्नल (Soft signal) नियम को हटा दिया जाएगा. बता दें कि भारत-इंग्लैंड की मौजूदा सीरीज में सोफ्ट सिग्नल नियम को लेकर काफी बवाल हुआ है. क्या है सॉफ्ट सिग्नल? दरअसल जब भी मैदानी अंपायर किसी कैच की सलाह लेने के लिए थर्ड अंपायर का रुख करता है उसे उस वक्त एक सॉफ्ट सिग्नल (Soft signal) लेना होता है. अपना फैसला बताने के बाद मैदानी अंपायर थर्ड अंपायर से यह सुनिश्चित करने को कहता है कि वह गलत नहीं है. थर्ड अंपायर तभी मैदानी अंपायर को गलत ठहरा सकता है जब उसके पास कोई बहुत क्लियर सबूत हो. लेकिन अब आईपीएल (IPL) में ऐसा नहीं होगा. आईपीएल में नहीं होगा सोफ्ट सिग्नल बीसीसीआई (BCCI) ने ये फैसला किया है कि आईपीएल (IPL) में अब सोफ्ट सिग्नल नियम (Soft signal) नहीं रहेगा. ...

1 लाख लगाकर शुरू करें ये कारोबार, हर महीने होगी 8 लाख की कमाई, सरकार करेगी मदद

चित्र
  नई दिल्ली.  अगर आपके पास नौकरी नहीं है या फिर अपनी बोरिंग नौकरी से ऊब चुके हैं और अधिक पैसे कमाने के लिए अपना कारोबार (How can I start my own business) शुरू करना चाहते हैं. लेकिन निवेश के लिए अधिक पैसा नहीं है, तो हम आपको बता रहें हैं कि आप कम पैसे (Low invesment) खर्च करके मोटी रकम कैसे (How to earn money) कमा सकते हैं. इसके लिए सबसे अच्छा आइडिया है खेती (Farming). अब सवाल है कि खेती में क्या करें. तो बता दें कि इसके लिए आपको खीरे की खेती (Cucumber Farming) करनी होगी. इससे आपको कम समय में अधिक पैसे कमाने का मौका (earning money) मिल जाएगा. तो आइए जानते हैं खीरे की खेती का कारोबार कैसे करें? मार्च में खीरे की पैदावार शुरू कर कमाएं लाखों रुपए   इस फसल का समय चक्र 60 से 80 दिनों में पूरा होता है. वैसे तो खीरा गर्मी के मौसम में होता है. परंतु वर्षा ऋतु में खीरे की फसल अधिक होती है. फरवरी माह का दूसरा सप्ताह खीरे की बुवाई के लिए सर्वश्रेष्ठ है. खीरे की खेती सभी प्रकार की मिट्टी में की जा सकमती है, लेकिन अच्छी पैदावार के लिए अच्छे जल निकास वाली दोमट एवं बलुई दोमट भूमि उत्तम म...