ग्वालियर: 15 हजार की रिश्वत लेते हुए तहसीलदार का रीडर हुआ गिरफ्तार
ग्वालियर
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के चीनोर तहसीलदार के रीडर को आज लोकायुक्त पुलिस ने पंद्रह हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त संजीव सिन्हा ने बताया कि रीडर कुलवेन्द्र सिंह को हिम्मतगढ निवासी तहसील चीनोर के प्रमोद कुशवाह से पंद्रह हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया है।
आरोपी रीडर ने प्रमोद से उसकी जमीन पर कब्जा दिलाए के एवज में पहले 20 हजार रूपये मांगे थे। बाद में वह 15 हजार रूपये में राजी हो गया। इसकी शिकायत प्रमोद ने लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर से की थी।
एसपी सिन्हा ने बताया कि रीडर कुलवेन्द्र सिंह ने जैसे ही रिश्वत की राशि पंद्रह हजार रुपए ररूआ तिराहा चीनोर डबरा रोड पर हाथ में पकडा, तभी पहले से ही सतर्क लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें