ग्वालियर में मार्च में ही हीट वेव, पारा हो सकता है 40 डिग्री के पार



 अप्रैल आने से पहले ही गर्मी तेवर दिखाने लगी है। ग्वालियर सहित मध्य प्रदेश में दिन का तापमान अचानक बढ़ गया है। दतिया में तो तापमान 40 डिग्री पर पहुंच गया। साथ ही 2 दिन में ही दिन और रात का टेम्परेचर सामान्य से ज्यादा हो गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में छतरपुर, सागर, दमोह, होशंगाबाद और दतिया में लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है।

आमतौर पर मार्च के महीने में मौसम गर्म तो होता था। लेकिन अप्रैल व मई जैसी गर्मी नहीं पड़ती थी और लू भी नहीं चलती थी। लेकिन पिछले दो दिन में मौसम में काफी बदलाव आया है। अंचल के दतिया में तापमान 40 डिग्री तक पारा पहुंच गया है और ग्वालियर शहर में भी सोमवार को तापमान 39 डिग्री के करीब पहुंच गया था।

लेकिन मंगलवार को ग्वालियर शहर में भी तापमान 40 डिग्री के पार होने की आशंका है।

चल सकती है लू : मौसम विभाग के अलर्ट को माने तो मार्च के महीने में इस बार अंचल में लू चल सकती है। लू यानि गर्म हवा। हीट वेव चलने से अंचल के लोगों को खासी परेशानी होगी। खासबात यह है कि कई सालों के बाद मार्च के महीने में लू चलने की स्थिति पैदा हो रही है। आमतौर पर अंचल में लू अप्रैल के अंतिम दिनों में चलती थी और मई जून तक हीट वेव रहती थी। लेकिन इस बार मार्च से ही लोगों को गर्मी व लू के थपेड़े झेलने पड़ेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण