मध्यप्रदेश: BJP विधायक के बेटे की लाश रेल की पटरी पर पड़ी मिली

 विदिशा जिले की कुरवाई विधानसभा से तीन बार विधायक रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामलाल पंथी के सबसे छोटे 26 वर्षीय बेटे मुकेश पंथी की लाश अशोकनगर के पिपरई रेलखंड पर मुडरा वहादरा गांव के समीप रेल पटरियों पर मिली है। लाश पर चोट के निशान हैं। मुकेश पंथी अपनी ससुराल में आया हुआ था।


पिपरई के थाना प्रभारी सुरेश नागर ने बताया कि मुकेश पंथी अपनी पत्नी के साथ मुडरा कला गांव में आए थे। इस गांव में उनकी ससुराल है। सुबह स्टेशन मास्टर के माध्यम से सूचना मिली थी कि रेल पटरी पर एक युवक का शव मिला है। इसके बाद जब युवक की शिनाख्त की गई तो पूर्व विधायक श्यामलाल पंथी का पुत्र होना पाया गया।

जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई।

रेलवे द्वारा सुबह 8:40 बजे यह सूचना मिली थी जिसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम अशोकनगर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया है। शव परिवार जनों को सौंप दिया गया है। सिर और हाथों में चोट है। शव संदिग्ध स्थिति मे मिला है। वे पूर्व विधायक के सबसे छोटे पुत्र हैं


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण