भाभी को रंग लगाने पर युवक को उतारा मौत के घाट
संवाददाता, बांसडीहरोड (बलिया) : थाना क्षेत्र के आसचौरा गांव में दुर्गेश पासवान निवासी छोटकी शेरिया की हत्या के पीछे होली की शाम पड़ोस की महिला को रंग लगाना कारण बना। पुलिस ने मुख्य आरोपित करन पासवान व संजीव पासवान को मंगलवार की रात को छाता रेलवे क्रासिग के पास से गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक की तलाश में जुट गई है।
करन पासवान के भाई की मौत दो साल पहले हो चुकी थी। उसकी भाभी के यहां अक्सर दुर्गेश पासवान का आना-जाना था। होली के दिन उसने घर में घुसकर उसे जबरन रंग लगा दिया। परिवार वालों ने इसका विरोध किया तो विवाद हो गया। कुछ देर बाद मामला शांत हो गया। इधर करन व संजीव गांव के बाहर बाग में शराब पी रहे थे।
13 सेंटीमीटर गहरे जख्म ने ली जान
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुर्गेश की मौत का कारण उसके सीने पर 13 सेंटीमीटर गहरे जख्म को बताया गया है। सीने पर चाकू के वार ने उसके फेफड़े को नुकसान पहुंचा दिया था। थानाध्यक्ष आरएस नागर ने बताया कि अत्यधिक खून निकलने से उसकी मौत हुई है। इसके अलावा उसके पीठ व अन्य जगहों पर भी जख्म के निशान थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें