भोपाल: कोरोना मरीजो के शव वेटिंग में श्मशान घाट फुल

 भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर बेहद खतरनाक स्थिति में आ चुकी है। पिछले साल 18 सितंबर को भोपाल शहर में एक साथ 23 कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार हुआ था और मंगलवार दिनांक 30 मार्च 2021 को एक साथ 18 कोरोना मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार हुआ है।

सरकारी रिकॉर्ड में कुछ भी दर्ज हो परंतु भोपाल में कोविड-19 मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए आरक्षित भदभदा, सुभाष नगर विश्राम घाट और झदा कब्रिस्तान पर मंगलवार को दिनभर भीड़ लगी रही। अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं थी।

यहां तक की लकड़ियों का स्टॉक भी खत्म हो गया है। इन तीनाें जगह पर बीते 7 दिन में 79 और 1 से 30 मार्च तक 132 अंतिम संस्कार होना दर्ज है।

 सीएमएचओ का कहना है कि हम तो केवल अस्पताल में मौतों का आंकड़ा बताते हैं

अकेले सोमवार को 17 और रविवार को 10 कोविड शवों का दाह संस्कार हुआ। जबकि प्रशासन सिर्फ 13 मौत का आंकड़ा बता रहा है। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी के मुताबिक अस्पतालों की जानकारी पर डाटा बनता है। विश्रामघाट-कब्रिस्तान की सूची पर कुछ नहीं कह सकते। कुल मिलाकर सरकारी रिपोर्ट में मौत का जो आंकड़ा आता है वह केवल अस्पतालों से दी गई जानकारी के आधार पर होता है। संचालनालय स्वास्थ्य विभाग, यह दावा नहीं कर सकता कि उसके द्वारा प्रस्तुत किया गया आंकड़ा पूरी तरह सही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण