अम्बाह विधायक ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, और कहां वैक्सीन को लेकर चल रही भ्रांतियों पर ध्यान ना दें
अम्बाह संवाददाता महेन्द्र सिंह
अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र , रजौदा में विधायक कमलेश जाटव ने कोरोना वैक्सीन का पहला टिका लगवाया I विधायक कमलेश जाटव ने कहा की कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है | वैक्सीन को लेकर चल रही भ्रांतियों पर ध्यान न दें अपना नंबर आने पर वैक्सीन जरुर लगवाए I इस मौके पर उनके साथ मुन्ना सिंह तोमर ( भाजपा उपाध्यक्ष ) राकेश उपाध्याय (वरिष्ठ भाजपा नेता ) बादशहाय सिंह तोमर ( वरिष्ठ भाजपा नेता ) राजकुमार सिंह तोमर ने भी वैक्सीन लगवाई | इस मौके पर साहब सिंह तोमर (वेक्सिनेशन प्रभारी) , रामवीर सिंह तोमर ( ग्रामीण मंडल अध्यक्ष , पोरसा ) उपस्थित रहें I
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें