मुरैना के बाद प्रदेश के इस जिले में कच्ची शराब पीने से एक युवक की मौत



 शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कच्ची शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. जिसपर लगाम लगाने में आबकारी विभाग भी नाकाम साबित हो रहा है. कच्ची शराब पीने से जिले के पोहरी में एक युवक की मौत हो गई है.

मृतक का नाम सेवाराम बताया जा रहा है, जो ग्राम नयागांव का रहने वाला था. उसकी मौत से परिजनों और ग्रामीणों में काफी गुस्सा है.उनका कहना है कि मोहल्ले की हर गली में कच्ची शराब बिक रही है. लेकिन प्रशासन इसपर कोई कार्रवाई नहीं करता. जिसके कारण इलाके में कच्ची शराब का कारोबार जोरों से चल रहा है.

हालांकि इस मामले में एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की बात कह रहे हैं.

साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बताते चलें कि हाल ही में मुरैना में भी कच्ची शराब पीने से 2 दर्जन से अधिक मौतें हुई थीं. आबकारी विभाग ने क्षेत्र में कार्रवाई की लेकिन जैसे ही मामला ठंडा पड़ा उसके बाद फिर पोहरी क्षेत्र में कच्ची शराब का कारोबार बढ़ गया है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण