क्षमता से अधिक बैठने के कारण तीन बसो के परमिट एक महीने के लिए निलंबित
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकारी ने तीन बसों के परमिट एक महीने के लिए निलंबित कर दिए हैं। तीन में से दो बसों में क्षमता से अधिक सवारियां बैठी थीं और एक चालक बस को लापरवाही से चला रहा था, जिससे बस गड्ढे में गिर गई थी।
परिवहन विभाग ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चला रहा है। साथ ही परिवहन विभाग ने प्रदेश में ओवरलोड बसों पर लगाम लगाने के लिए दो वाट्सएप नंबर जारी किए हैं। 9479925233, 9479925245 नंबर पर बस का फोटो, वीडियो भेज सकते हैं। फोटो व वीडियो में ओवर लोडिंग व गाड़ी का नंबर स्पष्ट दिखना चाहिए। ओवर लोडिंग पर बस के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हादसे के बाद ही हाेती है जांचः परिवहन महकमा हर बार हादसाें के बाद ही जांच शुरू करता है। सीधी बस हादसे के बाद कुछ दिन कार्रवाई चली, फिर मामला ठंडे बस्ते में चला गया। अब जब एक बस गड्ढे में गिरी ताे फिर से चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। यदि कार्रवाई निरंतर जारी रहे ताे आेवरलाेडिंग पर अंकुश लगाने के साथ ही हादसाें काे भी राेका जा सकता है।
इन बसों पर की है कार्रवाई
-ग्वालियर से खनियाधाना जाने वाली एमपी 32 पी 0139 बस में सात सवारी क्षमता से अधिक थीं। चेकिंग के दौरान बस पकड़ गई। इसका एक महीने के लिए परमिट निलंबित किया गया है।
- बस क्रमांक एमपी13पी 1357 को ग्वालियर से शिवपुरी मार्ग पर परमिट जारी किया गया है। 10 सवारियां क्षमता से अधिक थीं। इसका भी एक महीने के लिए परमिट निलंबित कर दिया है।
- एमपी 07 पी 2188 राष्ट्रीय मार्ग झांसी पर क्षतिग्रस्त हो गई थी। बस का पटा टूटने से गड्ढे में गिर गई थी। एक महीने के लिए परमिट निलंबित कर दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें