ग्वालियर: युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या घटना हुई सीसीटीवी में कैद

 ग्वालियर, मध्यप्रदेश। ग्वालियर में एक युवक की बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी। बदमाशों ने युवक के घर के पास ही वारदात को अंजाम दिया। वहीं यह पूरी घटना पास के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।


बदमाशों से बेखौफ दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया है। युवक आरोपियों से बचने के लिए भागने की भी कोशिश की। पड़ोसी के घर में घुस गया, लेकिन बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में गोलियां चलाना बंद नहीं किया। वहीं उसके बेहोश होने के बाद मौके से फरार हो गए।

वहीं मानवता भी उस समय शर्मसार हो गई जब घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करने के बजाए घर के बाहर घसीट कर सड़क पर डाल दिया। बदमाशों के भागने के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती करने में मदद करना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसके चलते युवक की सड़क पर तड़पकर मौत हो गई।

हत्या करने वालों में पिता-पुत्र सहित दूसरे बदमाशों के नाम सामने आए हैं। हत्या का कारण इलाके में रंगदारी को बताया जा रहा है। ये भी बताया जा रहा है कि हत्या करने वाले आरोपी कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं। वहीं पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण