ICC के इस नियम पर मचा है बवाल, BCCI ने IPL से हटाया
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 14) के 14वें सीजन को शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है. इस साल का आईपीएल 9 अप्रैल से खेला जाना है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के शुरू होने से पहले एक बड़ा निर्णय लिया है. बीसीसीआई (BCCI) ने ये फैसला किया है कि इस साल के आईपीएल में सोफ्ट सिग्नल (Soft signal) नियम को हटा दिया जाएगा. बता दें कि भारत-इंग्लैंड की मौजूदा सीरीज में सोफ्ट सिग्नल नियम को लेकर काफी बवाल हुआ है.
क्या है सॉफ्ट सिग्नल?
दरअसल जब भी मैदानी अंपायर किसी कैच की सलाह लेने के लिए थर्ड अंपायर का रुख करता है उसे उस वक्त एक सॉफ्ट सिग्नल (Soft signal) लेना होता है.
आईपीएल में नहीं होगा सोफ्ट सिग्नल
बीसीसीआई (BCCI) ने ये फैसला किया है कि आईपीएल (IPL) में अब सोफ्ट सिग्नल नियम (Soft signal) नहीं रहेगा. बीसीसीआई ने अब तय किया है कि थर्ड अंपायर के पास फैसला रेफर करने से पहले मैदानी अंपायर सॉफ्ट सिग्नल (Soft signal) नहीं दे पाएगा. बता दें कि इससे पहले अगर अंपायर किसी फैसले को लेकर थर्ड अंपायर की तरफ रुख करता था तो उसे पहले सॉफ्ट सिग्नल देना होता था. इतना ही नहीं इस साल आईपीएल में थर्ड अंपायर मैदानी अंपायर के नो-बॉल और शॉर्ट रन के निर्णय को भी बदल सकेगा.
टी-20 सीरीज में हुआ था विवाद
दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले के दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बाउंड्री के पास एक कैच डेविड मलान (Dawid Malan) ने पकड़ा. फैसला तीसरे अंपायर के पास गया, लेकिन उससे पहले मैदानी अंपायर ने सोफ्ट सिग्नल में उसे आउट दिया. रीप्ले में देखा गया कि गेंद जमीन पर लग रही थी, लेकिन फिर भी थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को आउट दे दिया. इस निर्णय के बाद चारों ओर इस नियम की आलोचना की जाने लगी. यहां तक की भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस नियम को बदलने तक कह दिया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें