Latest Release: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और बी प्राक का म्यूजिक एल्बम 'Baarish Ki Jaaye' आउट, वीडियो पर मिले ताबड़तोड़ व्यूज



 मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सुनंदा शर्मा का म्यूजिक एल्बम आउट हो गया है। जिसका नाम 'बारिश की जाए (Baarish Ki Jaaye)' है। एक्टर के इस बेहतरीन गाने को बी प्राक ने गाया है। हाल ही में एक्टर ने पोस्टर जारी कर अपने एल्बम का ऐलान किया था। जिसके बाद से ही फैंस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के एल्बम 'बारिश की जाए (Baarish Ki Jaaye)' की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस गाने के बोल मशहूर संगीतकार और जानी ने लिखे हैं। एल्बम को डायरेक्ट अरविंदर खैरा ने किया है। पहली बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्क्रीन पर इतने लम्बे समय तक डांस करते देखे जा रहे हैं।

बारिश की जाए गाने को बी प्राक ने गाया है, जिन्हें हाल में नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है। साथ ही वीडियो को देसी मेलोडीज के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। वीडियो में दो प्यार करने वाले लोगों की भावनाओं को लोगों तक पहुंचाने की कहानी है। इस वीडियो को यूट्यूब पर ढेरों प्यार मिल रहा है। साथ ही इस गाने के लिरिक्स लिखे है जानी ने जिन्होंने ढेर सारे सुपरहिट लिरिक्स लिखे है

 गाने के कुछ बोल कुछ इस प्रकार है


तारे उसके हाथ में होने ही चाहिए,

झुग्नू उसके साथ में सोने ही चाहिए,

ओ खुशबुओं से उसकी सिफारिश की जाए ×2

(सिफारिश की जाए)

ए खुदा तु बोल दे तेरे बादलों को×2

मेरा यार हस रहा है बारिश की जाए

मेरा यार हस रहा है बारिश की जाए।

बारिश की जाए (Baarish Ki Jaaye)' गाने को 3 घंटे में 4 लाख 90 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही इस गाने को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लिखे किया है। हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने गाने पर रील्स बनाकर पोस्ट किया था। साथ ही फैंस से भी इसपर रील बनाने की अपील की थी। एक्टर की अपील की बाद से ही लोग इस ट्रैक पर जबरदस्त रील्स बना रहे हैं।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण