संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मध्य प्रदेश : आइसोलेशन के लिए नहीं होगी बेड की कमी, भिंड, गुना, शिवपुरी, मुरैना में बन रहे कोविड सेंटर

चित्र
  मध्य प्रदेश का ग्वालियर भी कोरोना संकट से जूझ रहा है. इस संकट से उबारने और लोगों को राहत देने के लिए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा कदम उठाया है. माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के तहत अलग-अलग शहरों में ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन सेंटर खोले जा रहे हैं. इसी क्रम में माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के तहत भिंड, गुना, शिवपुरी, मुरैना और अशोकनगर में 100-100 बेड के आइसोलेशन सेंटर खोले जा रहे हैं. यहां ऐसे कोरोना मरीजों को रखा जाएगा, जिनकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद 14 दिन तक क्वारंटीन में रहना होता है. इन आइसोलेशन सेंटर में भर्ती होने वाले मरीजों की संपूर्ण मेडिसन जांच के उपकरण एवं आने-जाने वाले मरीजों की जांच कराकर उनका सही इलाज कराया जाएगा. आइसोलेशन सेंटर में पूरे समय डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध रहेगा, जिससे किसी भी मरीज को कोई दिक्कत ना हो. इसके अलावा मरीजों के लिए संपूर्ण मेडिसिन, जांच के उपकरण एवं आने वाले मरीजों की जांच, इलाज, चिकित्सा स्टाफ एवं पैथोलॉजी स्टाफ की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की तरफ की जाएगी, जबकि मरी...

एक मई से घर में ही कर पाएंगे शादी, 7 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

  कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए अब ग्वालियर में सात मई तक कर्फ्यू की बंदिशें जारी रहेंगी। वहीं शादी समारोह या अन्य कोई भी आयोजन अब घर से बाहर नहीं किया जा सकेगा। घरों में ही निर्धारित संख्या में शादी समारोह हो सकेंगे। मैरिज गार्डन, होटल, लॉज कहीं भी आयोजन की अनुमति नहीं होगी। गुरुवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर की अध्यक्षता में कई निर्णय लिए गए। जिल में 7 मई तक क्या-क्या राहतें मिलेंगी इसको लेकर जल्द स्थानीय स्तर पर विस्तृत आदेश जारी होगा। वहीं प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन प्रशासन व पुलिस की ओर से सख्ती से कराया जाएगा। आपदा प्रबंधन की बैठक में शहरवासियों से जन जागरूकता के माध्यम से भी कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में सहयोगी बनने की अपील की गई। इस दौरान सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा सहित क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्य पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, मदन कुशवाह, चैंबर ऑफ कॉमर्स सचिव प्रवीण अग्रवाल, कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, पूर्व भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष वी...

आज तक के मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना का हार्ट अटैक से निधन, कोरोना वायरस से भी थे संक्रमित

चित्र
  मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना की कोरोना से मौत हो गई है। लंबे समय तक जी न्यूज में एंकर रहे रोहित सरदाना इन दिनों आज तक न्यूज चैनल में एंकर के तौर पर काम कर रहे थे। सुधीर चौधरी ने ट्वीट किया, 'अब से थोड़ी पहले जितेंद्र शर्मा का फोन आया। उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे। हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी। ये वायरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी। इसके लिए मैं तैयार नहीं था। यह भगवान की नाइंसाफ़ी है...। ॐ शान्ति।' लंबे समय से टीवी मीडिया का चेहरा रहे रोहित सरदाना इन दिनों 'आज तक' न्यूज चैनल प्रसारित होने वाले शो 'दंगल' की एंकरिंग करते थे। 2018 में ही रोहित सरदाना को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था। वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी रोहित सरदाना की मौत की जानकारी दी है। उन्होंने ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'दोस्तों बेहद दुखद खबर है। मशहूर टीवी न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है। उन्हें आज सुबह ही हार्ट अटैक आया है। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।' भले ही कोरोना और दि...

अस्पताल के कर्मचारी ने लगाया मेमनों को टीका, 12 की मौत

चित्र
  पोरसा क्षेत्र के सिलावली पंचायत में टीकाकरण के लिए पशु अस्पताल के कर्मचारी ने मेमनो को टीका लगाया तो एक-एक कर 12 मेमनों की मौत हो गई, वहीं इतने ही मेमने गंभीर हालत में हैं। पीड़ित ग्रामीण ने इसकी शिकायत थाने पर भी की, जिस पर पशु चिकित्सालय को ही लिख दिया गया हैं। उधर एक ऑडियो भी सामने आया है, जिसमे वही कर्मचारी बताया जा रहा है और वह मेमनो को आग से जलकर मरने की दर्शाने की बात कह रहा था। जिससे आगजनी से मुआवजा मिल सके। उल्लेखनीय है कि सिलावली पंचायत के निवासी रामप्रकाश सखबार के यहां मंगलवार को पशु चिकित्सालय कर्मचारी पहुंचे। रामप्रकाश के मुताबिक कर्मचारी गंगा सिंह आए थे उन्होंने मेमनो को वैक्सीन लगवाने के लिए कहा। जिस पर लगभग 25 मेमनो को रोगों से बचाने के लिए टीका लगवाया। लेकिन कुछ देर बाद ही यह मेमनों की मौत होना शुरू हो गई। रामप्रकाश के मुताबिक उसने मेमनो के मरने की बात भी कही, लेकिन गंगा सिंह ने कुछ देर बाद ही होश में आ जाने की बात कह दी। एक-एक कर 12 मेमनो की मौत हो गई। वहीं इतने ही मेमनो की हालत गंभीर बनी हुई है। रामप्रकाश ने इसकी शिकायत थाने में की। जिस पर रामप्रकाश के मुताबिक प...

दिल्ली की 'ड्रग क्वीन' का खौफनाक अंजाम, चौथे पति ने ही गोलियों से भूना

चित्र
  राजधानी दिल्ली का हजरत निजामुद्दीन इलाका मंगलवार सुबह के करीब 10:30 बजे अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. इलाके में ये खबर आग की तरह फैल गई कि किसी शख्स ने शाइना नाम की महिला को गोलियों से भून दिया है, साथ ही उसके नौकर शहादत को भी गोलियां मारी गई हैं. मौका-ए वारदात पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शायना की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि उसके घायल नौकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. शायना की मौत की खबर जैसे ही इलाके में फैली लोगों को भरोसा ही नहीं हुआ कि जिस शायना की दहशत पूरे इलाके में थी उसकी हत्या उसके ही चौथे पति वसीम ने कर दी है. जबकि उसके साथ मौजूद शहादत का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस को मौके से ही सीसीटीवी के जरिए देखने को मिला कि वसीम के पास दो पिस्तौल थीं और वह लगातार शायना पर गोलियां बरसा रहा था. इस बीच जब शायना का नौकर बीच बचाव में सामने आया तो वसीम ने उसे भी गोली मार दी. सवाल ये है कि आखिर शायना कौन है? शायना के चौथे पति ने उसे गोली क्यों मार दी? ड्रग की दुनियामें शायना का कितना दबदबा था. शायना ने की थीं 4 शादी दरअसल, 29 साल की शायना ने अब तक 4 शादियां की थीं. उसक...

माली से लेकर घरों में बर्तन धुलवाने का काम करवाते थे अधिकारी, आरक्षक ने दिया इस्तीफा

चित्र
  धमतरी। पुलिस अधिकारियों द्वारा माली से लेकर घरों में बर्तन धुलाने जैसे काम कराने व परेशानी बताने पर गाली- गलौज करने का आरोप लगाकर आरक्षक उज्जवल दीवान ने एसपी कार्यालय में इस्तीफा सौंप दिया है। आरक्षक ने प्रताड़ना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया है। धमतरी के पुलिस लाइन रुद्री में पदस्थ आरक्षक उज्जवल दीवान 27 अप्रैल को एसपी कार्यालय पहुंचा। एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर पुलिस अधिकारियों द्वारा घरों में माली से लेकर नौकरों की तरह काम कराने समेत कई आरोप लगाया है। ज्ञापन में आरक्षक ने यह भी बताया है कि कोई आरक्षक अधिकारियों को अपनी समस्या बताते हैं तो सालों पुराना पुलिस एक्ट का नियम बताकर उनके साथ गाली-गलौज करते हैं। कोई अपना अधिकार बताकर कोई भी शिकायत करते हैं तो उलटा उन्हें नोटिस दिया जाता है। कोई भी मामले में आरक्षकों की शिकायत पर बिना जांच के लाइन अटैच, निलंबित व अन्य करवाई कर देते हैं। वर्षों से वेतन विसंगति की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन मांगें अभी पूरा नहीं हुई। शिकायत में बताया कि कोरोना संक्रमण काल में उनके एक दिन का वेतन न काटा जाए। उन्होंने शासन को पत्र लिखा और कई ...

जेपी नड्डा ने Covid-19 के मरीजों के लिए जारी किया BJYM का हेल्पलाइन नंबर, फ्री में ले सकेंगे डॉक्टरों से परामर्श

चित्र
  भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को पार्टी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) द्वारा टेलीफोन के माध्यम से कोविड-19 के मरीजों के लिए परामर्श की सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू किया गया हेल्पलाइन नम्बर जारी किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत यह लड़ाई जीतेगा और और मजबूत होकर उभरेगा. बहुभाषीय हेल्पलाइन नम्बर 080-68173286 के जरिए वायरस से संक्रमित लोग चिकित्सकों से परामर्श ले सकेंगे. डिजिटल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, ‘देश के किसी कोने के नागरिक फोन कर चिकित्सकों से मदद ले सकते हैं. हमने इसके लिए 350 चिकित्सकों को जोड़ा है तथा और चिकित्सकों को जोड़ेंगे. हमने सभी मेट्रो शहरों में भी हेल्पलाइन सेवा आरंभ की है. बीजेवाईएम के कार्यकर्ताओं ने दवाइयों और अन्य आवश्यक वस्तुओं के जरिए हजारों परिवारों की सेवा की है.’ नड्डा ने बीजेवाईएम कार्यकर्ताओं से टीकाकरण की गति तेज करने के लिए लोगों की मदद करने का आह्वान किया और इससे देश को बहुत लाभ होगा. उन्होंने कहा, ‘आज कोविन पोर्टल पर पंजीकरण आरंभ ...

चीन में पतियों को दवा खिलाकर नपुंसक बना रही हैं पत्नियां, ये है असली वजह

चित्र
  सोशल मीडिया (Social Media) के एक पोस्ट के अनुसार चीन में कुछ पत्नियां अपने पति को कुछ ऐसी दवाइयां (Medicines) खिला रही हैं, जो उन्हें नपुंसक (Impotence) बना रहा है ताकि वह अपनी पत्नियों को धोखा न दे सकें. ये पोस्ट एक व्यक्ति द्वारा लिखी गई है जिसने उन दवाओं को बेचने वाली ऑनलाइन दुकानों को सबके सामने लाने की कोशिश की है. पोस्ट में दावा किया गया है कि कुछ पत्नियां अपने पति को डायथाइलस्टिलबेस्ट्रोल (DES), एक सिंथेटिक एस्ट्रोजेन दवा खिला रही थीं ताकि वह यौन संबंध न बना सकें और पत्नियों को धोखा न दे सकें. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक खबर के अनुसार Xiaoxiang Morning Herald ने बताया कि ये पोस्ट वायरल हो गई थी और स्क्रीनशॉट से पता चला था कि कुछ महिलाओं ने इस दावे के बारे में बताते हुए मैसेज दिया था जिसमें कहा गया था कि इस रणनीति ने अच्छे परिणाम दिए हैं. इस बारे में एक महिला ने टिप्पणी करते हुए कहा है- पति को दवा देने के बाद उसे प्रभावी होने में लगभग दो सप्ताह लग गए. मेरे पति अब घर में बहुत अच्छे हैं. वहीं एक इन्य महिला ने लिखा- मेरे पति ने इसका इस्तेमाल करने के बाद यौन रोग का सामना कि...

अस्पताल कैशलेस इलाज नहीं दे रहा? यहां करें शिकायत

चित्र
  कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच इलाज काफी महंगा पड़ रहा है। वहीं, दूसरी ओर अस्पतालों द्वारा मरीजो को कैशलेस इलाज उपलबध नहीं कराने को लेकर रोज सैंकड़ों शिकायते आ रही हैं। अगर आपके दोस्त या रिश्तेदार के साथ भी इस तरह का वाक्या हुई है तो आप इसकी शिकायत बीमा कंपनी और बीमा लोकपाल अधिकारी के पास आसानी से करा सकते हैं। इस तरह कंपनी के पास करें शिकायत बीमाधारक की जिस बीमा कंपनी के पास शिकायत दर्ज करानी है उसके संबंधित शिकायत निवारण सेल से संपर्क करना होगा। यहां बीमधारक को अपनी शिकायत दर्ज करानी होगी। शिकायत दर्ज कराने के 15 दिन के अंदर अगर बीमा कंपनी संताषजनक कदम नहीं उठाती है तो बीमाधारक बीमा कंपनी की शिकायत बीमा नियामक इरडा से कर सकता है। पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड करना होगा इरडा के पास शिकायत दर्ज कराने के लिए बीमाधार को पूरी जानकारी मुहैया करानी होती है। इसके लिए उसको शिकायत पंजीकरण फॉर्म इरडा की वेबसाइट (http://www.policyholder.gov.in/Report.aspx#) से डाउनलोड करनी होगी। इस फॉर्म में शिकायत का ब्योरा भरकर इरडा की वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन या ऑफलाइन शिकायर्ज कर कराई जा सकती है। चार तरह से...

अब एक से दूसरे राज्‍य में शिफ्ट करने पर वाहन का नहीं कराना होगा री-रजिस्‍ट्रेशन! केंद्र ने जारी किया ड्राफ्ट नोटिफिकेशन

चित्र
  नई दिल्‍ली.  केंद्र सरकार ने रक्षा क्षेत्र (Defence Sector) से जुड़े कर्मचारियों, केंद्र व राज्‍य सरकार के कर्मचारियों (Government Employees) और 5 से ज्‍यादा राज्‍यों में कार्यालय वाली प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों की एक बड़ी समस्‍या का समाधान कर दिया है. दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने एक से दूसरे राज्‍य में शिफ्ट होने वाले कर्मचारियों को वाहनों के पुनर्पंजीकरण (Vehicles Re-Registration) की प्रक्रिया से छुटकारा दिलाने और इससे जुड़े नियमों को सरल बनाने के लिए नई व्‍यवस्‍था की मसौदा अधिसूचना (Draft Notification) जारी की है. इसके मुताबिक अब नए व्हीकल रजिस्‍ट्रेशन सिस्टम का प्रस्ताव रखा गया है. वाहनों के लिए IN series के इस्‍तेमाल का दिया गया है प्रस्‍ताव   मंत्रालय की ओर से जारी मसौदा अधिसूचना के मुताबिक, ऐसे वाहनों के लिए IN series का प्रावधान किया गया है. हालांकि, इस व्यवस्था का फिलहाल पायलट प्रोजेक्‍ट के तौर पर प्रयोग किया जाएगा. इसके तहत एक राज्‍य से दूसरे राज्‍यों में ट्रांसफर वाले कर्मचारियों के वाहनों के रजिस्‍ट्रेशन में IN series के इ...

71 साल के बुजुर्ग ने रचाई दूसरी शादी, बेटी बोली- किसी को अकेला नहीं रहना चाहिए

चित्र
  सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बुजुर्ग जोड़े की शादी की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए लोग बुजुर्ग दंपत्ति सुखद वैवाहिक जीवन की बधाई दे रहे हैं। वहीं, कुछ लोग उन्हें सामाजिक रीति रिवाजों से उठकर इस उम्र में शादी करने के लिए बधाई दे रहे हैं। लोगों का मानना है कि 71 साल के बुजुर्ग ने दूसरी शादी का फैसला करके सही किया है। किसी को अकेला नहीं रहना चाहिए। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो एक 71 साल के बुजुर्ग की है, जिन्होंने अपनी पहली पत्नी के निधन के 5 साल बाद दूसरी शादी का करने का फैसला किया। इसमें उनकी बेटी ने भी उनका बखूबी साथ निभाया। बुजुर्ग दंपत्ति की शादी के बाद दूल्हे की बेटी ने यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसके बाद यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोग बड़ी संख्या में बुजुर्ग दंपत्ति को शादी की बधाई दे रहे हैं। बुजुर्ग शख्स की बेटी अदिति ने सोशल मीडिया पर अपने पिता की दूसरी शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा "यह मेरे 71 वर्षीय पिता है, जिन्होंने पत्नी के निधन के पांच साल बाद एक विधवा महिला के साथ शादी की है। मैं हमेशा से चाहती थी कि वह फिर से शादी कर लें, क...

युवाओं के मन में उठ रहे सवाल कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पूतनिक-वी कौन ज्यादा सुरक्षित, जानें डाॅक्टर की राय

चित्र
  भले ही युवाओं के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है, पर अभी भी युवाओं के मन में टीके को लेकर कई तरह के संशय बरकरार है। द्वारका सेक्टर-6 स्थित मणिपाल अस्पताल में बाल चिकित्सा विशेषज्ञ डाॅ. विकास तनेजा बताते हैं कि मौजूदा आपातकाल स्थिति से उबरने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र विकल्प है। कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पूतनिक-वी तीनों ही टीके पूरी तरह सुरक्षित हैं। ऐसे में कौन-सा टीका लगवाना उचित होगा इस पर किसी प्रकार का संशय गलत है। युवा के शरीर पर टीके का नकारात्मक प्रभाव नहीं मौजूदा हालात को देखे तो जो भी टीका उपलब्ध हो हमे वहीं लगवा लेना चाहिए, क्योंकि अब चुनने का समय नहीं है। जहां तक टीके के प्रभाव की बात है, वह कम और ज्यादा हो सकता है पर वह व्यक्ति क्षमता पर निर्भर करता है। युवा के शारीरिक विकास पर टीके का कोई नाकारात्मक प्रभाव नहीं है। हल्की परेशानी से ना घबराएं हां, टीका लगवाने के बाद हल्के लक्षण जैसे बुखार, इंजेक्शन वाले स्थान पर दर्द और शरीर में दर्द जैसी समस्या हो सकती है और ये स्वाभाविक है। किसी को थोड़ी ज्यादा परेशानी हो सकती है और किसी को बिल्कुल परेशानी नहीं होगी। छोटे बच्च...

IPL 2021: बीसीसीआई के सामने खड़ी हुई समस्या, खिलाड़ियों के बाद अब अंपायर ने भी छोड़ा आईपीएल

चित्र
  इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14 वें संस्करण से बाहर निकलने और टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने का सिलसिला जारी है। अब भी अंपायर भी इस सूची में शामिल हो गए हैं। विशेष रूप से रविचंद्रन अश्विन (दिल्ली कैपिटल्स), एंड्रयू टाय और लियाम लिविंगस्टोन (राजस्थान रॉयल्स), एडम जैम्पा और केन रिचर्डसन (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) सहित पांच खिलाड़ियों ने COVID -19 से संबंधित विभिन्न कारणों के कारण लीग से बाहर होने का रास्ता अपनाया है। खिलाड़ियों के बाद अब अंपायर ने भी छोड़ा आईपीएल आइपीएल 2021 से बाहर निकलने वालों की सूची में नवीनतम नाम अंपायर नितिन मेनन और ऑस्ट्रेलियाई पॉल रिफेल का है, जो आइसीसी के अंपायरों के एलीट पैनल का हिस्सा हैं। इन दोनों अंपायरों ने निजी कारणों से आइपीएल से हटने का फैसला किया है। मेनन ने अपनी मां और पत्नी के कोरोना संक्रमित होने के बाद इंदौर अपने घर के लिए उड़ान भरी है, जबकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सीमर रिफेल ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा भारत से उड़ानों की अनुमति नहीं देने के बारे में चिंता के कारण वापस चले गए हैं। अंपायर नितिन मेनन की माँ और पत्नी कोरोना पॉजिटिव एक बीसीसीआइ अधिका...

24 घंटे में 3.79 लाख कोरोना केस, 3645 मरीजों की मौत

चित्र
    देश में कोरोना (Corona) का संक्रमण तेजी से आगे बढ़ रहा है. हर दिन कोरोना के नए मरीज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. हालात ये हैं कि अस्‍पतालों में बेड कम पड़ गए हैं और मरीज एक एक बेड के इंतजार में अपना दम तोड़ते दिखाई दे रहे हैं. बुधवार को एक बार फिर देशभर में रिकॉर्ड 3 लाख 79 हजार 257 नए कोरोना मरीज बढ़े. बीते दिन 3 हजार 645 लोगों की मौत (Corona Death) हो गई. देश में तेजी से बढ़ते कोरोना केस (Corona Case) के बीच राहत की खबर ये है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2 लाख 69 हजार 507 मरीज रिकवर हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 83 लाख 76 हजार 524 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. अब तक 1 करोड़ 50 लाख 86 हजार 878 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना से अभी तक 2 लाख 04 हजार 832 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल 30 लाख 84 हजार 814 लोगों का इलाज चल रहा है. भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए संयुक्‍त राष्‍ट्र की टीमें भी सक्रिय हो गई हैं. संयुक्‍त राष्‍ट्र क...

मध्य प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाया, सीएम शिवराज ने कहा, जिंदगी के लिए पाबंदी जरूरी

चित्र
  भोपाल । मध्य प्रदेश में लॉकडाउन 7 मई की सुबह तक बढ़ा दिया गया है। सभी जिलों के कलेक्टर इस संदर्भ में अलग-अलग आदेश जारी करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पॉजिटिविटी रेट कम हो रही है और रिकवरी रेट बढ़ रही है परंतु खतरे को टलने में अभी समय है। जिंदगी के लिए पाबंदी जरूरी है। केंद्रीय गृह सचिव अनिल कुमार भल्ला ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबालसिंह बैस को 26 अप्रैल को पत्र लिखा। इसमें कहा गया, जिन जिलों में संक्रमण दर औसतन 10% से ज्यादा है, वहां जनता कर्फ्यू (लॉकडाउन) अगले 10 दिन और बढ़ा दें। इसके बाद सरकार इसकी तैयारी में जुट गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोर ग्रुप की बैठक में 7 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के छिंदवाड़ा, शाजापुर, पन्ना, आगर-मालवा, उमरिया, कटनी, अनूपपुर, गुना, देवास एवं बड़वानी ऐसे 10 जिले हैं जहाँ प्रतिदिन नए पॉजिटिव केसों में कमी आई है। चौहान ने कहा कि प्रदेश के कुछ जिलों में नए पॉजिटिव केस निरंतर बढ़ रहे हैं। प्रदेश के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में इन केसों में निरंतर वृद्धि ...

ग्वालियर से आई राहत भरी खबर, नए मरीजों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी

चित्र
  ग्वालियर:  बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से राहतभरी खबर आई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 3526 लोगों की जांच में 1024 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, 1208 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. जिले में संक्रमण दर भी बीते दिनों के मुकाबले दो फीसद गिरकर 29 फीसद पर आ गया है. इसके अलावा यहां सक्रिय मरीजों की संख्या में भी कमी आई है. आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 8971 हो गई है. संक्रमित पाए गए 1024 में जेएएच के रैपिड एंटीजन टेस्ट में पाए गए 97 संक्रमित और 12 बाहरी लोगों का आंकड़ा जोड़ा जाए तो कुल संक्रमितों की संख्या 1133 है. जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को जिले में कुल 28 लोगों की मौत हुई. इनमें 28 ग्वालियर के रहने वाले थे. जबकि 12 अन्य दूसरे जिले के थे. वहीं, मंगलवार को अंचल के शिवपुरी में 203 संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि इस महामारी से 10 मरीजों की मौत भी हुई है.

MP: संक्रमण की रफ्तार में आई 2% की कमी, इन जिलों में नए मरीजों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी

चित्र
  मध्यप्रदेश: कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण चेन तोड़ने के लिए देश के कई शहरों में कर्फ़्यू लगाया गया है. लोग एक बार फिर घरों में रहने को मजबूर हैं लेकिन जरूरत इस बात कि है कोरोना से बचा जाए ताकि संक्रमण के मामले कम हो सके. शायद येही वजह है कि अब मध्यप्रदेश से अच्छी खबर है. यहां लॉकडाउन का असर दिखने लगा है. पिछले एक हफ्ते के अंदर राज्य में नए मरीजों के मिलने की रफ्तार में 2% की गिरावट आई है. यहां पॉजिटिविटी रेट 27% की बजाय 25% रह गई है. 8 जिलों में कोरोना की रफ्तार धीमी  राज्य के सबसे संक्रमित 8 जिलों में भी कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई है. हालांकि, अन्य जिलों में हालात जस के तस बने हुए हैं. 24 घंटे में भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में नए मरीजों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा बढ़ी है. इधर, मध्यप्रदेश सरकार ने अगले 10 दिनों तक कोरोना कर्फ्यू सख्त कर दिया है. भोपाल में ज़्यादा मरीज़ सबसे ज्यादा केस भोपाल में 1 हजार 853 आए और 5 मरीजों की मौत भी हो गई है. इंदौर में 1 हजार 811 नए संक्रमित आए. हालांकि भोपाल के मुकाबले सरकारी रिकॉर्ड में यहां दोगुनी मौतें दर्ज की गईं. ग्वालियर में...

मैने अपनी जिंदगी जी ली, मेरा बेड महिला के पति के काम आ जाएगा, कोरोना संक्रमित 85 वर्षीय नारायण भाऊ ने पेश की मानवता की मिसाल

चित्र
  महाराष्ट्र राज्य में नागपुर जिले का एक बुजुर्ग जो कोरोना पॉजिटिव थे उन्होंने जाते-जाते मानवता की एक मिसाल कायम की है. 85 वर्षीय नारायण भाऊराव दाभदकर ने एक युवा के लिए अपना बेड छोड़ दिया, और कहा, 'मैंने अपना पूरा जीवन जिया है, लेकिन इस आदमी के पीछे एक पूरा परिवार है, उसके बच्चे अनाथ हो जाएंगे.' नागपुर.  देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने खतरनाक रूप ले लिया है. बढ़ते कोरोना मामलों के कारण देश भर के अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाओं की भारी कमी देखी जा रही है. महाराष्ट्र राज्य में नागपुर जिले का एक बुजुर्ग जो कोरोना पॉजिटिव थे उन्होंने जाते-जाते मानवता की एक मिसाल कायम की है. 85 वर्षीय नारायण भाऊराव दाभदकर ने एक युवा के लिए अपना बेड छोड़ दिया, और कहा, 'मैंने अपना पूरा जीवन जिया है, लेकिन इस आदमी के पीछे एक पूरा परिवार है, उसके बच्चे अनाथ हो जाएंगे.' नारायण राव अस्पताल का बिस्तर युवक के लिए छोड़कर घर चले गए और तीन दिनों के भीतर उनकी मृत्यु हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद हर कोई राव की तारीफ कर रहा है. खबरों के मुताबिक, नागपुर निवासी नारायण भाऊराव दाभदकर कोरोना से ...

एक गरीब परिवार की बेटी के लिए फरिश्ते बने पोरसा संघ के स्वयंसेवक

चित्र
 पोरसा संवाददाता यूपी सिंह  एक गरीब परिवार की बेटी के लिए फरिश्ते बने पोरसा संघ के स्वयंसेवक - पोरसा माननीय खंड संघचालक रामज्ञान शर्मा ने बताया कि पिपरई गांव के केवट समाज का परिवार अति दरिद्रता के कारण अपनी बेटी की शादी नहीं कर पा रहा था चुकीं बारात कुछ दिनों में आने वाली थी, तो बारात की आव भगत ना करपाने के कारण वो परिवार आत्महत्या के लिए विवश हो गया था , तभी पोरसा संघ के स्वयंसेवकों को इस घटना की  सूचना मिली, तो पोरसा तहसील कार्यवाह संदीप परमार ने उस परिवार से बात की ओर कहां आप शादी की तैयारी करो ,बहन की सादी का सम्पूर्ण खर्च ये लालजीत सिंह,राजवीर परमार,ओर अभिनव छारी जैसे सभी स्वयंसेवक उठाएंगे ओर शादी के दिन सभी स्वयंसेवक सम्पूर्ण सामान लेकर उसके घर पहुंच गए , फिर पूरी धूमधाम के साथ सादी संपन्न कराई ,

लापरवाही: 6 को टेस्ट, 26 तक नहीं आई रिपोर्ट, 1 मई तक होम क्वारंटीन का पर्चा किया चस्पा

चित्र
  जबलपुर:  जबलपुर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में आप सिस्टम के भरोसे ना रहें, बल्कि अपनी जिंदगी की परवाह खुद करें. जी हां वर्तमान हालात देखकर यही कहना उचित है क्योंकि यहां सरकारी तंत्र न तो सही इलाज दे पा रहा है और न ही समय पर कोरोना की जांच रिपोर्ट ही लोगों को मिल रही है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही चरम पर है. तभी तो इंटरनैशनल खिलाड़ी को बिना कोरोना रिपोर्ट दिए ही ऑइसोलेट कर दिया. सिविल लाइन रिज रोड निवासी श्रद्धा यादव वुशु खिलाड़ी हैं. जिन्होंने शहर का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. बीते 6 अप्रैल को श्रद्धा को बुखार आया. उन्होंने विक्टोरिया हॉस्पिटल जाकर कोरोना जांच करवाई. आरटीपीसीआर जांच के बाद 48 घंटों में उनकी जांच रिपोर्ट आनी थी, लेकिन 26 अप्रैल तक उनकी कोई रिपोर्ट नहीं आई. श्रद्धा ने तबीयत खराब होने के बाद खुद को 10 अप्रैल को ही आइसोलेट कर लिया था. डॉक्टर से परामर्श लेकर दवाइयां लेना शुरू कर दिया. इसके बाद वह ठीक भी हो गईं, लेकिन 26 अप्रैल को अचानक नगर निगम की टीम उनके घर पहुंची और दरवाजे पर कोविड पॉजिटिव का पोस्टर लगा दिया. जबकि श्रद्...

ग्वालियर : सरकारी ब्लड बैंक से नकली दस्तावेज बनाकर बेचते थे प्लाज्मा, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

चित्र
  ग्वालियर:  एक तरफ बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से लोग जान गवां रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ दलाल, दलाली करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से आया है. यहां ग्वालियर की झांसी रोड थाना पुलिस ने प्लाज्मा की कालाबाज़ारी करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में एक JAH का वार्ड बॉय भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से प्लाज्मा व नकली दस्तावेज बरामद किए हैं. फिलहाल मामले के खुलासे के लिए पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है. दरअसल, ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को कुछ दिनों पहले शहर में जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन व प्लाज्मा की कालाबाज़ारी किए जाने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सतर्क रहने को कहा था. इसी बीच सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि JAH में रखे प्लाज्मा की कालाबाज़ारी की जा रही है. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितिका वासल ने मामले का खुलासा करने की जिम्मेदारी झांसी रोड थाना प्रभारी आसिफ मिर्जा बेग को दी. जिसके बाद थाना प्रभारी ने कोरोना संक्रमित का अटेंडर बनकर गिरोह के ए...

जब मैरिज हॉल में घुस गए डीएम, दूल्हे को भी धक्का मार बाहर निकाला, कर दिया सील

चित्र
  देशभर में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। नार्थ ईस्ट में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है। त्रिपुरा में नाईट कर्फ्यू का उल्लंघन कर शादी समारोह आयोजित किए जाने पर पश्चिमी त्रिपुरा जिले के डीएम एक मैरिज हॉल में घुस गए। इस दौरान डीएम साहब इतने गुस्से में थे कि उन्होंने दूल्हे को भी नहीं बख्शा और उसे भी धक्का मार कर बाहर निकाल दिया। साथ ही डीएम ने मैरिज हॉल को भी सील कर दिया। डीएम शैलेश के इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। वायरल वीडियो के अनुसार पश्चिमी त्रिपुरा के डीएम शैलेश कुमार यादव एक शादी समारोह को रुकवाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में डीएम शैलेश यादव काफी गुस्से में भी दिखे। इस दौरान डीएम ने कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे लोगों को वहां से भगा दिया। इतना ही नहीं डीएम शैलेश यादव ने दूल्हे को भी धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। साथ ही डीएम शैलेश ने कई लोगों के साथ अभद्रता भी की। इस दौरान डीएम शैलेश यादव ने भाषाई स्तर पर भी सारी सीमाओं को लांघ दिया। डीएम शैलेश कुमार यादव ने मैरिज हॉल में मौजूद रहे लोगों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम और अन्य ...

जबलपुर रेल मंडल के 450 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, रेलवे हॉस्पिटल फुल

चित्र
  जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में ट्रेनों की रफ्तार इन दिनों धीमा हो गई है। न सिर्फ यात्री ट्रेन बल्कि अब एक जगह से दूसरी जगह माल पहुंचाने वाली गाड़ियां भी चलाना मुश्किल हो गया है। जबलपुर रेल मंडल से चलने और गुजरने वाली ट्रेनों को चलाने वाले तकरीबन ढाई सौ से ज्यादा ड्राइवर और गार्ड बीमार हो गए हैं। दिन ब दिन ट्रेनों के संचालन की हालात खराब होती जा रही है। इतना ही नहीं ड्राइवर और गार्ड के साथ उनके परिजन भी अब कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं, जिससे ट्रेनों के पहिए धीमे होते जा रहे हैं।   जबलपुर रेल मंडल की सीमा में आने वाले तकरीबन 95 रेलवे स्टेशन हैं। मंडल से ही लगभग 30 से 35 यात्री ट्रेनें चलती हैं और 60 से 80 ट्रेनें रोजाना मंडल की सीमा से निकल रही है। इसमें मालगाड़ी की संख्या अलग है। इन्हें चलाने के लिए मंडल के पास तकरीबन दो हजार ड्राइवर, असि. ड्राइवर और गार्ड हैं। इनमें से ढाई सौ से ज्यादा बीमार हो गए हैं तो वहीं दो सौ से ज्यादा ऐसे कर्मचारी हैं, जिनके परिजन कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। जबलपुर रेल मंडल ने पहले ही मंडल से चलने वाली चार ट्रेनों को रद्द करने की...

18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन शुरू, बस 5 स्टेप्स में हो जाएगा काम

चित्र
  आज से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिए Covid-19 वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है. रजिस्टर करने के बाद 1 मई, 2021 से 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लोग वैक्सीन लगावा सकेंगे. तीसरे चरण के इस वैक्सीनेशन प्रॉसेस में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद ही आपको वैक्सीन दी जाएगी. इसलिए सभी वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. अगर आपकी उम्र भी 18 साल से ज्यादा है तो आप CoWIN पोर्टल या फिर Aarogya Setu ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा और आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे CoWIN पोर्टल और Aarogya Setu ऐप पर जाकर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. CoWIN पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स 1- सबसे पहले https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर जाएं और अपना मोबाइल नंबर डालें और फिर Get OTP पर . OTP प्राप्त करने के बाद उसे एंटर करें और फिर 'Verify' पर . 2- इसके बाद 'Register for Vaccination' पेज पर अपना फोटो आईडी प्रूफ, नाम, जेंडर और डेट ऑफ बर्थ के सा...

देश के इन 150 जिलों में लग सकता है लॉकडाउन, केंद्र ने राज्‍यों को दिया दिशा-निर्देश

चित्र
  नई दिल्‍ली:  देश में बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बार फिर राज्‍यों को नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। राज्यों को निर्देश देते हुए केंद्र ने कहा है कि कोविड प्रबंधन और नियंत्रण के उपाय को सख्ती से अमल में लाएं नहीं तो मौजूद संसाधन बढ़ते मामलों के बीच नाकाफी साबित होंगे। केंद्र सरकार ने कहा कि महीने भर को ध्यान में रखकर क्लीनिकल मैनेजमेंट (अस्पताल/इलाज) को लेकर ज़रूरी कदम उठाए जाएं। उन राज्यों को निर्देश जिनके ज़िले में:   Test Positivity :  हफ्ते भर से 10% या उससे ज़्यादा हो Bed Occupancy :  ऑक्सीजन सपोर्टेड या आईसीयू बेड 60% से ज्यादा भर चुके हों। ऐसी हालत में स्थानीय रोकथाम के उपाय:   14 दिनों तक लोगों को मिलने जुलने/जुटने/समारोह में शामिल होने को लेकर तरह तरह के प्रतिबंध लगाए जाएं। ये प्रतिबंध कोरोना के मामलों को लेकर जहां क्लस्टर बन रहे हों (शहर, ज़िला,हेडक्वार्टर, म्युनिसिपल वार्ड, पंचायत) वहां प्रभावी तौर पर लागू करें। राज्य सरकार इसपर निर्णय ले ऐसी जगहों को लेकर रणनीति:   i. CAB (Covid Appropriate Behaviour) कोविड उपयुक्त व...