अस्पताल के कर्मचारी ने लगाया मेमनों को टीका, 12 की मौत



 पोरसा क्षेत्र के सिलावली पंचायत में टीकाकरण के लिए पशु अस्पताल के कर्मचारी ने मेमनो को टीका लगाया तो एक-एक कर 12 मेमनों की मौत हो गई, वहीं इतने ही मेमने गंभीर हालत में हैं। पीड़ित ग्रामीण ने इसकी शिकायत थाने पर भी की, जिस पर पशु चिकित्सालय को ही लिख दिया गया हैं। उधर एक ऑडियो भी सामने आया है, जिसमे वही कर्मचारी बताया जा रहा है और वह मेमनो को आग से जलकर मरने की दर्शाने की बात कह रहा था। जिससे आगजनी से मुआवजा मिल सके।

उल्लेखनीय है कि सिलावली पंचायत के निवासी रामप्रकाश सखबार के यहां मंगलवार को पशु चिकित्सालय कर्मचारी पहुंचे। रामप्रकाश के मुताबिक कर्मचारी गंगा सिंह आए थे उन्होंने मेमनो को वैक्सीन लगवाने के लिए कहा।

जिस पर लगभग 25 मेमनो को रोगों से बचाने के लिए टीका लगवाया। लेकिन कुछ देर बाद ही यह मेमनों की मौत होना शुरू हो गई। रामप्रकाश के मुताबिक उसने मेमनो के मरने की बात भी कही, लेकिन गंगा सिंह ने कुछ देर बाद ही होश में आ जाने की बात कह दी। एक-एक कर 12 मेमनो की मौत हो गई।

वहीं इतने ही मेमनो की हालत गंभीर बनी हुई है। रामप्रकाश ने इसकी शिकायत थाने में की। जिस पर रामप्रकाश के मुताबिक पशु चिकित्सालय को जांच के लिए लिखा गया है। वहीं एक ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें आवाज गंगा सिंह की बताई गई है, उसमें गंगा सिंह मेमनो को आगजनी में मरा हुआ बताने की सलाह दे रहा है। जिससे मुआवजा मिल सके। वहीं किसी छप्पर में आग लगाने की सलाह भी दे रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण