18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन शुरू, बस 5 स्टेप्स में हो जाएगा काम



 आज से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिए Covid-19 वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है. रजिस्टर करने के बाद 1 मई, 2021 से 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लोग वैक्सीन लगावा सकेंगे. तीसरे चरण के इस वैक्सीनेशन प्रॉसेस में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद ही आपको वैक्सीन दी जाएगी. इसलिए सभी वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है.

अगर आपकी उम्र भी 18 साल से ज्यादा है तो आप CoWIN पोर्टल या फिर Aarogya Setu ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा और आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे CoWIN पोर्टल और Aarogya Setu ऐप पर जाकर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

CoWIN पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

1- सबसे पहले https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर जाएं और अपना मोबाइल नंबर डालें और फिर Get OTP पर . OTP प्राप्त करने के बाद उसे एंटर करें और फिर 'Verify' पर .
2- इसके बाद 'Register for Vaccination' पेज पर अपना फोटो आईडी प्रूफ, नाम, जेंडर और डेट ऑफ बर्थ के साथ सभी जानकारी दर्ज करें.
3- ऐसा करने के बाद आपको अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने का ऑप्शन मिलेगा. जिस व्यक्ति के लिए आपने रजिस्ट्रेशन किया है उसके नाम के बगल में दिए 'Schedule' बटन पर .
4- इसके बाद अपना पिन कोड डालें और फिर Search पर . इसके बाद उस पिन कोड के साथ जोड़े गए सेंटर आपको दिखाई देने लगेंगे.
5- आप इनमें से अपने हिसाब से सेंटर, डेट और टाइम का चुनाव कर के 'Confirm' पर दें.

जानकारी के लिए बता दें कि एक यूजर चार सदस्यों को वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर कर सकता है और आसानी से अपॉइंटमेंट को शेड्यूल और रिशेड्यूल भी कर सकता है.

Aarogya Setu ऐप से रजिस्ट्रेशन करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

1- Aarogya Setu ऐप को ओपन कर के होम स्क्रीन पर दिए गए CoWIN टैब पर .
2- ऐसा करने के बाद 'Vaccination Registration' को सिलेक्ट करें और अपना फोन नंबर एंटर करें. इसके बाद आपको एक OTP मिलेगा उसे डाल कर खुद को वैरिफाई करें.
3- ऐसा करने के बाद 'Register for Vaccination' खुलेगा जहां आपको अपनी सभी जानकारी समेत फोटो आईडी प्रूफ, नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ आदि डालना होगा. इसके बाद आप 'Register' पर .
4- ऐसा करने के बाद अपॉइंटमेंट को शेड्यूल करने का ऑप्शन मिलेगा. जहां नाम के बगल में दिए 'Schedule' बटन पर ना होगा.
5- इसके बाद अपने एरिया का पिन कोड डालें और Search पर . इसके बाद आपके पास में मौजूद सेंटर दिख जाएगा. सेंटर, डेट और टाइम को सिलेक्ट कर के 'Confirm' पर और फिर आपका अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगा.

रजिस्ट्रेशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स का कर कते हैं इस्तेमाल

बता दें कि रजिस्ट्रेशन करते वक्त आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, श्रम मंत्रालय से जारी हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, गारंटी अधिनियम (MGNREGA) जॉब कार्ड, MPs/MLAs/MLCs को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज़, बैंक / पोस्ट ऑफिस की जारी पासबुक और केंद्रीय / राज्य सरकार / सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों की ओर से कर्मचारियों को जारी सेवा पत्र आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण