71 साल के बुजुर्ग ने रचाई दूसरी शादी, बेटी बोली- किसी को अकेला नहीं रहना चाहिए



 सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बुजुर्ग जोड़े की शादी की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए लोग बुजुर्ग दंपत्ति सुखद वैवाहिक जीवन की बधाई दे रहे हैं। वहीं, कुछ लोग उन्हें सामाजिक रीति रिवाजों से उठकर इस उम्र में शादी करने के लिए बधाई दे रहे हैं। लोगों का मानना है कि 71 साल के बुजुर्ग ने दूसरी शादी का फैसला करके सही किया है। किसी को अकेला नहीं रहना चाहिए। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो एक 71 साल के बुजुर्ग की है, जिन्होंने अपनी पहली पत्नी के निधन के 5 साल बाद दूसरी शादी का करने का फैसला किया। इसमें उनकी बेटी ने भी उनका बखूबी साथ निभाया।

बुजुर्ग दंपत्ति की शादी के बाद दूल्हे की बेटी ने यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

इसके बाद यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोग बड़ी संख्या में बुजुर्ग दंपत्ति को शादी की बधाई दे रहे हैं।बुजुर्ग शख्स की बेटी अदिति ने सोशल मीडिया पर अपने पिता की दूसरी शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा "यह मेरे 71 वर्षीय पिता है, जिन्होंने पत्नी के निधन के पांच साल बाद एक विधवा महिला के साथ शादी की है। मैं हमेशा से चाहती थी कि वह फिर से शादी कर लें, क्योंकि कोई भी अकेला नहीं होना चाहिए। लेकिन यह काफी कॉम्प्लिकेटेड है।

दोबारा शादी करने के लिए देश में कोई सीधे तौर पर कानून नहीं है।"

अदिती की इस पोस्ट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। लोगों का कहना है कि उम्र के आखिरी पड़ाव में हमें जीवनसाथी की जरूरत सबसे ज्यादा होती है। इस उम्र में लोगों को अकेला नहीं रहना चाहिए। उनके पिता ने शादी का फैसला करके बहुत ही अच्छा काम किया है। वहीं एक और यूजर ने लिखा "आप बहुत बेहतर कर रही है ईश्वर आपके पिता और मां को जीवन की हर खुशी दें।"

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण