मध्य प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाया, सीएम शिवराज ने कहा, जिंदगी के लिए पाबंदी जरूरी



 भोपाल। मध्य प्रदेश में लॉकडाउन 7 मई की सुबह तक बढ़ा दिया गया है। सभी जिलों के कलेक्टर इस संदर्भ में अलग-अलग आदेश जारी करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पॉजिटिविटी रेट कम हो रही है और रिकवरी रेट बढ़ रही है परंतु खतरे को टलने में अभी समय है। जिंदगी के लिए पाबंदी जरूरी है।

केंद्रीय गृह सचिव अनिल कुमार भल्ला ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबालसिंह बैस को 26 अप्रैल को पत्र लिखा। इसमें कहा गया, जिन जिलों में संक्रमण दर औसतन 10% से ज्यादा है, वहां जनता कर्फ्यू (लॉकडाउन) अगले 10 दिन और बढ़ा दें। इसके बाद सरकार इसकी तैयारी में जुट गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोर ग्रुप की बैठक में 7 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के छिंदवाड़ा, शाजापुर, पन्ना, आगर-मालवा, उमरिया, कटनी, अनूपपुर, गुना, देवास एवं बड़वानी ऐसे 10 जिले हैं जहाँ प्रतिदिन नए पॉजिटिव केसों में कमी आई है। चौहान ने कहा कि प्रदेश के कुछ जिलों में नए पॉजिटिव केस निरंतर बढ़ रहे हैं। प्रदेश के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में इन केसों में निरंतर वृद्धि हो रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण