एक गरीब परिवार की बेटी के लिए फरिश्ते बने पोरसा संघ के स्वयंसेवक

 पोरसा संवाददाता यूपी सिंह 

एक गरीब परिवार की बेटी के लिए फरिश्ते बने पोरसा संघ के स्वयंसेवक -


पोरसा माननीय खंड संघचालक रामज्ञान शर्मा ने बताया कि पिपरई गांव के केवट समाज का परिवार अति दरिद्रता के कारण अपनी बेटी की शादी नहीं कर पा रहा था चुकीं बारात कुछ दिनों में आने वाली थी, तो बारात की आव भगत ना करपाने के कारण वो परिवार आत्महत्या के लिए विवश हो गया था , तभी पोरसा संघ के स्वयंसेवकों को इस घटना की  सूचना मिली, तो पोरसा तहसील कार्यवाह संदीप परमार ने उस परिवार से बात की ओर कहां आप शादी की तैयारी करो ,बहन की सादी का सम्पूर्ण खर्च ये लालजीत सिंह,राजवीर परमार,ओर अभिनव छारी जैसे सभी स्वयंसेवक उठाएंगे ओर शादी के दिन सभी स्वयंसेवक सम्पूर्ण सामान लेकर उसके घर पहुंच गए , फिर पूरी धूमधाम के साथ सादी संपन्न कराई ,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण