जेपी नड्डा ने Covid-19 के मरीजों के लिए जारी किया BJYM का हेल्पलाइन नंबर, फ्री में ले सकेंगे डॉक्टरों से परामर्श



 भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को पार्टी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) द्वारा टेलीफोन के माध्यम से कोविड-19 के मरीजों के लिए परामर्श की सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू किया गया हेल्पलाइन नम्बर जारी किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत यह लड़ाई जीतेगा और और मजबूत होकर उभरेगा. बहुभाषीय हेल्पलाइन नम्बर 080-68173286 के जरिए वायरस से संक्रमित लोग चिकित्सकों से परामर्श ले सकेंगे.

डिजिटल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, ‘देश के किसी कोने के नागरिक फोन कर चिकित्सकों से मदद ले सकते हैं. हमने इसके लिए 350 चिकित्सकों को जोड़ा है तथा और चिकित्सकों को जोड़ेंगे.

हमने सभी मेट्रो शहरों में भी हेल्पलाइन सेवा आरंभ की है. बीजेवाईएम के कार्यकर्ताओं ने दवाइयों और अन्य आवश्यक वस्तुओं के जरिए हजारों परिवारों की सेवा की है.’

नड्डा ने बीजेवाईएम कार्यकर्ताओं से टीकाकरण की गति तेज करने के लिए लोगों की मदद करने का आह्वान किया और इससे देश को बहुत लाभ होगा. उन्होंने कहा, ‘आज कोविन पोर्टल पर पंजीकरण आरंभ हो रहा है. मैं बीजेवाईएम कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे अधिक से अधिक युवाओं को पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित करें.’

‘पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना से जंग जीतेगा देश’

केंद्र की राजग सरकार द्वारा कोविड के सिलसिले में उठाए गए कदमों व प्रयासों की सराहना करते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश यह जंग जीतेगा और भी मजबूत हाकर उभरेगा. बीजेवाईएम अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने संगठन की ओर से लोगों को पहुंचाई जा रही मदद की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि युवा कार्यकर्ता प्रभावितों तक मदद पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक मई से आरंभ हो रहे टीकाकरण अभियान में भी बीजेवाईएम कार्यकर्ता बढ़-चढकर हिस्सा लेंगे और लोगों तक मदद पहुंचाएंगे.

देश में कोरोना के 3,60,960 नए मामले आए सामने

देश में इस समय कोरोना का कहर बरपा हुआ है. बुधवार को संक्रमण के रिकॉर्ड 3,60,960 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 1,79,9,267 हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 3293 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या दो लाख को पार कर गई है. अब तक 1,48,17,371 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि बीमारी से मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत है. वहीं, 29,78,709 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.55 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर और घटकर 82.33 प्रतिशत हो गई है. मृतकों की संख्या 2,01,187 है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण