पुलिस थाना देवगढ के व्दारा 22 पेटी क्वांटी क्लब एवं 08 पेटी रोयल क्लासिक विस्की शराब सहित एक मोटरसायकल की जब्त
पुलिस थाना देवगढ के व्दारा 22 पेटी क्वांटी क्लब एवं 08 पेटी रोयल क्लासिक विस्की शराब कुल मात्र करीबन 260.64 बल्क लीटर एवं एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल नम्बर MP 06MS 5925 कुल कीमती करीबन 204800/- रुपये को विधिवत जप्त किया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देवगढ उनि. अरुण सिंह कुशवाह मय प्रआर. अवनीश यादव आर. चन्द्रवीर, आर. भरत परमार ,आर. शक्तिसिंह, आर.रामचित्र, आर दिलीप, आर.आशाराम ,आर. विजय ,आर. संतोष की सराहनीय भूमिका रही ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें