ग्वालियर : गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय में निकली 238 स्टाफ नर्स की भर्ती, 2 जून तक करें आवेदन
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। GRMC Recruitment 2021: स्टाफ नर्स की भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय (जीआरएमसी), ग्वालियर ने जयारोग्य चिकित्सालय समूह एवं सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, ग्वालियर में स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। महाविद्यालय द्वारा जारी विज्ञापन (सं.15320/स्था.अराज/2021) के अनुसार विज्ञापित कुल 238 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इन पदों पर सातवें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स लेवल - 7 (रु.28,700 से रु.91,300) पर भर्ती की जानी है।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार मध्य प्रदेश सरकार के ऑनलाइन पोर्टल, mponline.gov.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
यहां देखें भर्ती अधिसूचना
यहां करें आवेदन
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें आवेदन के समय 1200 रुपये का शुल्क भरना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। ओबीसी, एससी, एसटी, दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है।
योग्यता
जीआरएमसी स्टाफ नर्स भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉयोलॉजी विषयों के साथ 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण की हो और बीएससी (नर्सिंग) या जीएनएम कोर्स किया हो और मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल से रजिस्टर्ड हों। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट का भी प्रावधान किया गया है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें