इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, बारातियों से भरी कार जा घुसी ट्रक में, 3 की मौत



 झाबुआ: इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. रॉन्ग साइड से बेकाबू आ रही बारातियों से भरी टवेरा कार और ट्रक में भीषण भिडंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुलडोजर की मदद से ट्रक और टवेरा कार को अलग किया गया. इस सड़क दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 8 अन्य को घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बता दें कि घटना की सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को झाबुआ जिला चिकित्सालय लाया गया.

झाबुआ कोतवाली पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शादी समारोह से लौट रहे थे 
बताया जा रहा है कि सभी ग्रामीण शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ. ये सभी ग्रामीण जिला मुख्यालय से सटे मोहनपुरा ग्राम के बताए जा रहे हैं. सभी घायलों में से 6 ग्रामीणों को समीपस्थ गुजरात राज्य के दाहोद में रैफर किया गया है. जिसमें 2 बच्चे भी शामिल है.

रॉन्ग साइड से आ रही थी कार
घटना के तुरंत बाद मौके पर झाबुआ कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस पहुंच गई थी. ऐसी जानकारी मिली है कि यह हादसा कार चालक की लापरवाही से हुआ जो कि सड़क पर रॉन्ग साइड चल रहा था.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण