जौरा एसडीएम द्वारा 5 हजार का चालान काटने पर गुस्साए मेडिकल संचालको ने दिया धरना
आपकी जानकारी के लिए बता दे की आज जौरा नगर मे हुए शाम को हाई बोल्टेज ड्रामे के बारे मे जानने के लिए सभी लोग उत्सुक है बता दे की शाम 5 बजे स्टेशन रोड स्थित केलादेवी मेडिकल संचालक अपनी दुकान पर बिना मास्क बैठा देख एसडीएम ने गाड़ी रोक कर 5 हजार का चालान करने के निर्देश दिए।5 हजार चालान के बाद भी एसडीएम ने उक्त मेडिकल को सील करने की भी कहा इसी बात को लेकर केलादेवी मेडिकल संचालक दिनेश गुप्ता ने वहां से गुजर रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता को इसकी सूचना दी,मंडल अध्यक्ष ने चालान को थोड़ा कम करने को कहा जिसपर मंडल अध्यक्ष के अनुसार एसडीएम ने कहा कि भाजपा के गुंडे यहाँ तक हमारे काम मे दखल क्यों दे रहे है। इस बात को लेकर न सिर्फ मेडिकल संचालक जबकि भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिलकर मेडीकल के सामने एसडीएम के वाहन को घेर कर धरने पर बैठ गए कुछ समय पूर्व नगर के मेडिकल संचालक व भाजपा के कई कार्यकर्त्ता वहा एकत्रित होकर एसडीएम को निलंबित करने के नारे लगाने लगे। बड़ी संख्या में मोके पर पुलिस बल के साथ एसडीओपी मानवेन्द्र सिंह व थाना प्रभारी मंगल सिंह पहुचे जिन्होंने संझाहिस दी।इसी बीच मोके से विधायक सूबेदार सिह रजौधा का निकलना हुआ जिन्होंने एसडीएम से मामले को शान्त कराने की बात कही मगर एसडीएम ने कहा कि हमने किसी नियम का उलंघन नही किया उसके बाद विधायक बहा से निकल गए शाम 5 बजे से शाम 7.30 बजे तक भाजपा व मेडिकल संचालको का धरना चलता रहा मगर एसडीएम अपनी गाड़ी से नीचे नही उतरे, बार बार तहसीलदार कल्पना शर्मा कहती रही कि मे माफी माँगती हु आप लोग सभी अपने अपने घर जाए मगर किसी ने नही मानी।लोगो की मांग थी कि एसडीएम को निलंबित किया जाय, वही उनके द्वारा मेडिकल संचालको को बढ़ी संख्या में जुर्माना बसूलकर लूटा जारहा है ऐसे आरोप भी लगाये।
एसडीओपी मानवेंद्र सिह व तहसीलदार कल्पना शर्मा की संझाहिस के बाद मेडिकल संचालको ने व भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपना धरना रोक दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें